नया कॉलिंग इंटरफेस टेस्ट कर रहा है व्हाट्सऐप, एंड्रॉयड यूजर्स को दिखा फीचर
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के साथ वॉइस कॉल का नया इंटरफेस टेस्ट कर रहा है। कंपनी इस नए इंटरफेस पर पिछले साल दिसंबर महीने से ही काम कर रही है। यह इंटरफेस पहले iOS यूजर्स के साथ टेस्ट किया गया था और अब इसे एंड्रॉयड बीटा टेस्टर्स के लिए भी रोलआउट किया जा रहा है। नया अपडेट केवल चुनिंदा व्हाट्सऐप बीटा टेस्टर्स को मिल रहा है और बाकियों के लिए बाद में रिलीज किया जाएगा।
ग्रुप कॉल्स से जुड़े इंटरफेस में भी बदलाव
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, कंपनी इंडिविजुअल कॉल्स ही नहीं बल्कि ग्रुप कॉल्स के इंटरफेस में भी बदलाव कर रही है। स्क्रीनशॉट्स में दिखा है कि जब भी यूजर्स कोई ग्रुप कॉल करेंगे तो उनकी स्क्रीन पर सभी ग्रुप मेंबर्स के लिए वेवफॉर्म्स दिखाए जाएंगे। ऐसा ग्रुप ऑडियो कॉल किए जाने के दौरान होगा। नया बदलाव जल्द सभी यूजर्स को मेसेजिंग ऐप में दिखने लगेगा।
वॉइस कॉल के बैकग्राउंड में वॉलपेपर लगाने का विकल्प
बीते दिनों सामने आया है कि व्हाट्सऐप यूजर्स को वॉइस कॉल के दौरान बैकग्राउंड में अपनी पसंद का वॉलपेपर लगाने का विकल्प मिलेगा। अभी वॉइस कॉल के दौरान सिंगल कलर बैकग्राउंड के बीच में कॉल करने वाले की फोटो दिखती है। यह विकल्प भी ऐप के एंड्रॉयड बीटा वर्जन में दिख रहा है और सभी यूजर्स के लिए अब तक रिलीज नहीं किया गया है। कंपनी नई कस्टमाइजेशन सेटिंग्स को जल्द ऐप का हिस्सा बना सकती है।
डेस्कटॉप यूजर्स के लिए ग्लोबल ऑडियो प्लेयर
मेसेजिंग ऐप की ओर से डेस्कटॉप ऐप यूजर्स के लिए एक नया फीचर रोलआउट किया गया है। ग्लोबल ऑडियो प्लेयर नाम के इस फीचर की मदद से व्हाट्सऐप प्लेयर बैकग्राउंड में ऑडियो रिकॉर्डिंग प्ले की जा सकेगी और चैट विंडो बंद करने पर भी उसमें भेजा गया ऑडियो मेसेज सुना जा सकेगा। नया विकल्प मेसेजिंग ऐप में मिलने वाले पिक्चर-इन-पिक्चर मोड जैसा है, जिसके साथ यूजर्स को चैट बंद करने पर भी वीडियो छोटी सी विंडो में दिखता है।
वॉइस मेसेजेस के लिए दिखेंगे वेवफॉर्म्स
जल्द व्हाट्सऐप यूजर्स को वॉइस या ऑडियो मेसेज के लिए चैट बबल्स वॉइस वेवफॉर्म के डिजाइन में दिखाए जाएंगे। बीटा यूजर्स को व्हाट्सऐप अकाउंट पर नया फीचर इनेबल होने पर वॉइस नोट्स और मेसेजेस के लिए सिंगल लाइन के बजाय वॉइस वेवफॉर्म्स दिखेंगे। हालांकि, अगर उन्हें ऐसे यूजर की ओर से वॉइस मेसेज भेजा गया है, जिसके डिवाइस में नया फीचर इनेबल नहीं है तो उन्हें वॉइस वेवफॉर्म्स नहीं दिखेंगे। इंस्टाग्राम में ऐसे वेवफॉर्म्स वॉइस मेसेज भेजने पर दिखते हैं।
बढ़ेगी डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की लिमिट
व्हाट्सऐप डिलीट फॉर एवरीवन फीचर के लिए अभी कंपनी ने 'एक घंटा, आठ मिनट और 16 सेकेंड्स' की लिमिट तय की है। इतना वक्त बीतने के बाद भेजे गए मेसेजेस रिसीवर के फोन से नहीं डिलीट किए जा सकते। रिपोर्ट्स की मानें तो इस लिमिट को बढ़ाकर 'दो दिन, 12 घंटे' किया जा सकता है। यह लिमिट बढ़ाकर कंपनी उन यूजर्स की मदद कर रही है, जो मेसेज भेजने के कई घंटे बाद उसे डिलीट करना चाहते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है।