जल्द आईपैड पर भी चला पाएंगे व्हाट्सऐप, कंपनी हेड विल कैथकार्ट ने किया कन्फर्म
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल मोबाइल डिवाइसेज और PC दोनों में करना बेहद आसान है लेकिन यह बात आईपैड यूजर्स पर नहीं लागू होगी। आईपैड के लिए अब तक डेडिकेटेड व्हाट्सऐप नहीं लॉन्च की गई है लेकिन जल्द ऐसा किया जा सकता है। व्हाट्सऐप हेड विल कैथकार्ट ने एक इंटरव्यू में कन्फर्म किया है कि जल्द आईपैड यूजर्स को नेटिव ऐप मिल सकती है। व्हाट्सऐप फॉर आईपैड से जुड़े लीक्स पहले भी सामने आते रहे हैं।
इंटरव्यू में कही आईपैड ऐप लाने की बात
विल कैथकार्ट ने The Verge को दिए इंटरव्यू में आईपैड ऐप के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "लोग काफी लंबे वक्त से एक आईपैड ऐप चाहते हैं। ऐसा करने में हमें खुशी होगी।" कैथकार्ट ने संकेत दिए हैं कि आईपैड ऐप जल्द लॉन्च की जाएगी क्योकि इसके लिए जरूरी टेक्नोलॉजी व्हाट्सऐप पहले ही तैयार कर चुका है। बता दें, अभी आईपैड यूजर्स को ऐप स्टोर में जाकर व्हाट्सऐप इंस्टॉल करने का विकल्प नहीं मिलता।
टैबलेट ऐप को मल्टी-डिवाइस सपोर्ट मिलेगा
विल ने कहा, "हमने लंबे वक्त तक कई डिवाइसेज को सपोर्ट करने से जुड़ी टेक्नोलॉजी पर काम किया। हमारी वेबसाइट और डेस्कटॉप ऐप को अब उसका सपोर्ट दिया गया है।" उन्होंने बताया, "अगर मल्टी-डिवाइस ऑन है, मैं फोन ऑफ करने या नेटवर्क कनेक्शन ना होने पर भी डेस्कटॉप पर मेसेज रिसीव कर सकता है। टैबलेट ऐप के लिए भी ऐसा जरूरी होगा, जिसे फोन ऑन ना होने पर भी इस्तेमाल किया जा सके।"
आईपैड और मोबाइल दोनों पर कर सकेंगे चैटिंग
मल्टी-डिवाइस फीचर व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलने लगा है, जिसके साथ डिवाइसेज स्विच करना आसान हो गया है। कंप्यूटर में व्हाट्सऐप लॉगिन करने के बाद प्राइमरी मोबाइल डिवाइस पर ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना या उसका ऑन होना जरूरी नहीं रह गया है। मल्टी-डिवाइस फीचर दो मोबाइल डिवाइसेज पर एकसाथ चैटिंग का सपोर्ट नहीं देता है लेकिन आईपैड को यह सपोर्ट मिल सकता है। यानी कि यूजर्स प्राइमरी मोबाइल डिवाइस के साथ आईपैड पर भी मेसेजिंग की जा सकेगी।
व्हाट्सऐप मेसेज पर दे पाएंगे रिऐक्शंस
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म जल्द यूजर्स को i-मेसेज जैसा रिऐक्शंस फीचर दे सकता है, जिससे जुड़े संकेत लंबे वक्त से मिल रहे हैं। नए बीटा अपडेट में सामने आया है कि इस फीचर का पब्लिक लॉन्च जल्द हो सकता है। रिऐक्शंस फीचर के साथ यूजर्स इमोजी की मदद से किसी मेसेज पर प्रतिक्रिया दे सकेंगे और ऐसा विकल्प फेसबुक, मेसेंजर और i-मेसेज में पहले ही मिल रहा है। लेटेस्ट बीटा अपडेट में आईफोन यूजर्स को इस फीचर के संकेत मिले हैं।
डेस्कटॉप ऐप में टू-स्टेप वेरिफिकेशन
व्हाट्सऐप यूजर्स को जल्द मोबाइल ऐप की तरह ही डेस्कटॉप क्लाइंट पर भी टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल करने का विकल्प मिलेगा। शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि यूजर्स को टू-स्टेप वेरिफिकेशन इनेबल या डिसेबल करने, पिन बदलने और ईमेल एड्रेस बदलने जैसे विकल्प अब डेस्कटॉप ऐप में मिल रहे हैं। बता दें, फोन नंबर रजिस्टर करते वक्त व्हाट्सऐप यूजर्स पर्सनलाइज पिन की मदद से अकाउंट सुरक्षित कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है।