स्मार्ट चश्मे की मदद से भेज पाएंगे व्हाट्सऐप मेसेज, जल्द मिल सकता है नया फीचर
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल यूजर्स iOS, एंड्रॉयड, विंडोज, मैक और वेब जैसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर कर सकते हैं।
अब सामने आया है कि व्हाट्सऐप यूजर्स जल्द स्मार्ट चश्मे (स्मार्ट ग्लास) की मदद से मेसेज भेज पाएंगे।
नया फीचर फेसबुक असिस्टेंट से जुड़ा हो सकता है और कंपनी के रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लासेज में मिल सकता है।
आप जानते होंगे कि मेटा (पहले फेसबुक) ने पिछले साल अपने स्टोरीज स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च किए थे।
रिपोर्ट
व्हाट्सऐप बीटा बिल्ड में मिले संकेत
XDA डिवेलपर्स की टीम को नए फीचर से जुड़े संकेत लेटेस्ट व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.22.9.13 में मिले हैं।
नए बीटा वर्जन से सामने आया डाटा दिखाता है कि व्हाट्सऐप एक फीचर पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को स्मार्ट ग्लासेज से मेसेज भेजने का विकल्प दे सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स फेसबुक असिस्टेंट की मदद से खास वियरेबल डिवाइसेज पर बोलकर मेसेज रिकॉर्ड कर पाएंगे और भेज सकेंगे।
फीचर
वियरेबल डिवाइस के माइक्रोफोन की मदद लेगा फीचर
रिपोर्ट में बताया गया है कि नया व्हाट्सऐप फीचर रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लासेज ओनर्स को डिवाइस के माइक्रोफोन में बोलकर मेसेज रिकॉर्ड करने का विकल्प देगा।
इस तरह माइक्रोफोन में बोलकर यूजर्स फेसबुक असिस्टेंट को कमांड्स भी दे सकते हैं।
यह स्मार्ट असिस्टेंट बोला गया मेसेज प्रोसेस कर उसे यूजर के व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट को भेज देगा।
बता दें, स्मार्टफोन यूजर्स अभी गूगल असिस्टेंट और सीरी जैसे असिस्टेंट्स से बोलकर व्हाट्सऐप मेसेज भेज सकते हैं।
ग्लासेज
पिछले साल स्मार्ट ग्लासेज लाई थी कंपनी
पिछले साल सितंबर में फेसबुक ने रे-बैन की पैरेंट कंपनी एसिलर लक्जॉटिका के साथ पार्टनरशिप में इसका पहले स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च किए थे।
नए स्मार्ट ग्लासेज के साथ कंपनी अपने यूजर्स को ट्रू-ऑगमेंटेड रिएलिटी अनुभव देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।
इनका डिजाइन स्टैंडर्ड सनग्लासेज जैसा ही है और इनमें ढेरों फीचर्स दिए गए हैं।
ग्लासेज का नाम 'रे-बैन स्टोरीज' है और इनकी शुरुआती कीमत 299 डॉलर (करीब 21,988 रुपये) रखी गई है।
फीचर्स
कुछ ऐसे हैं रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लासेज के फीचर्स
रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लासेज में लो-प्रोफाइल डिजाइन के साथ दो 5MP कैमरे दिए गए हैं।
इन कैमरा सेंसर्स की मदद से यूजर्स फोटोज क्लिक करने या वीडियो रिकॉर्ड करने जैसे काम कर सकते हैं।
इसके अलावा स्मार्ट ग्लासेज पहनने वाले यूजर को इन-फ्रेम स्पीकर्स और माइक्रोफोन की मदद से म्यूजिक सुनने और फोन कॉल्स अटेंड करने का विकल्प भी मिलता है।
ग्लासेज का वजन केवल 50 ग्राम है और ये लेदर हार्डशेल चार्जिंग केस के साथ आते हैं।
मेटा
AR ग्लासेज पर काम कर रही है मेटा
मेटा मौजूदा स्टोरीज ग्लासेज के मुकाबले एडवांस्ड AR ग्लासेज पर काम कर रही है और प्रोजेक्ट नजारे के साथ 2024 तक फाइनल प्रोडक्ट मार्केट में उतार सकती है।
पहला मॉडल लॉन्च करने के बाद अगले दो साल में 2026 तक 'हल्के और ज्यादा एडवांस्ड' ग्लासेज आएंगे और 2028 में तीसरा मॉडल मार्केट में लॉन्च होगा।
इन AR ग्लासेज को कंपनी स्मार्टफोन्स से पूरी तरह अलग रखेगी और एडवांस्ड फीचर्स के साथ ये भविष्य की दुनिया का अनुभव देंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मेटावर्स में बड़ा निवेश कर रही मेटा की योजना हल्के और पहनने में आसान हेडसेट्स यूजर्स तक पहुंचाने की है, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग वर्चुअल दुनिया से जुड़ सकें। इनमें मौजूदा मेटा ऐप्स (फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप) का इंटीग्रेशन देखने को मिल सकता है।