
29 मार्च को होगा Mi स्मार्ट बैंड 6 का ग्लोबल लॉन्च, ऐसे होंगे फीचर्स
क्या है खबर?
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी ने इस बात की पुष्टि की है कि Mi स्मार्ट बैंड 6 को ग्लोबल मार्केट में 29 मार्च को लॉन्च किया जाएगा।
कंपनी इस दिन प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट करने वाली है और जून, 2020 में लॉन्च Mi बैंड 5 के सक्सेसर के तौर पर नया वियरेबल मार्केट में उतारा जाएगा।
शाओमी ने इस बैंड के स्पेसिफिकेशंस या फीचर्स टीज नहीं किए हैं, लेकिन बीते दिनों लीक्ड तस्वीर में इसका डिजाइन सामने आया है।
घोषणा
ट्विटर पर की ग्लोबल लॉन्च की घोषणा
शाओमी ने ट्विटर पर बताया कि Mi स्मार्ट बैंड 6 को 29 मार्च शाम 7 बजकर 30 मिनट पर (5 बजे भारतीय समय) लॉन्च किया जाएगा।
इस फिटनेस बैंड के फीचर्स से जुड़ी कोई जानकारी आधिकारिक रूप से नहीं दी गई है।
कंपनी पिछले साल जून में लॉन्च Mi बैंड 5 को सितंबर में Mi स्मार्ट बैंड 5 नाम से ग्लोबल मार्केट में लाई थी।
नए बैंड को Mi स्मार्ट बैंड 6 नाम से सभी मार्केट्स में लॉन्च किया जाएगा।
लिस्टिंग
चाइनीज वेबसाइट पर लिस्ट हुआ वियरेबल
www.Mi.com के पास एक EU डिक्लियरेशन ऑफ कन्फर्मिटी पेज है, जिसपर नया Mi स्मार्ट बैंड 6 मॉडल नंबर XMSH15HM के साथ लिस्ट हुआ है।
लिस्टिंग से इस स्मार्ट बैंड और इसके चार्जिंग केबल की एक तस्वीर भी सामने आई है।
डिजाइन के मामले में यह फिटनेस बैंड पिछले मॉडल जैसा ही दिख रहा है और बेसिक ब्लैक रंग में नजर आया है।
चार्जिंग के लिए इस बैंड में भी मैग्नेटिक केबल दिया गया है।
लीक्स
लीक्स में सामने आए कुछ फीचर्स
टिप्सटर मुकुल शर्मा ने एक ट्वीट में पिछले महीने बताया था कि Mi स्मार्ट बैंड 6 को इंडोनेशियन टेलिकॉम सर्टिफिकेशन वेबसाइट और ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) वेबसाइट पर देखा गया है।
जेप (Zepp) ऐप पर भी शाओमी फिटनेस बैंड दिखा, जिसमें Mi बैंड 5 की तरह SpO2 सेंसर, अलेक्सा सपोर्ट और 1.1 इंच स्क्रीन जैसे फीचर्स का जिक्र किया गया था।
कंपनी इस बैंड में डांस, क्रिकेट, जूम्बा, किकबॉक्सिंग और बास्केटबॉल जैसे करीब 30 ऐक्टिविटी मोड्स दे सकती है।
फोल्डेबल
इसी दिन लॉन्च हो सकता है फोल्डेबल Mi मिक्स
शाओमी चीन में 29 मार्च को बड़ा लॉन्च इवेंट करने जा रही है।
इस दिन शाओमी Mi 11 प्रो, Mi 11 अल्ट्रा और Mi 11 लाइट स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है।
कंपनी करीब दो साल बाद अपनी Mi मिक्स सीरीज का नया डिवाइस मार्केट में उतार सकती है।
टीजर में शाओमी ने शेयर किया है कि नया Mi मिक्स फोन लिक्विड कैमरा टेक्नोलॉजी के साथ आएगा और यह कंपनी का पहला फोल्डेबल डिवाइस हो सकता है।