फेसबुक मेसेंजर में नए प्राइवेसी फीचर्स, स्क्रीनशॉट लिया तो भेजा जाएगा नोटिफिकेशन
लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप फेसबुक मेसेंजर में यूजर्स के लिए कई नए प्राइवेसी फीचर्स शामिल किए गए हैं। इन फीचर्स में एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन, स्क्रीनशॉट डिटेक्शन, मेसेज रिऐक्शंस और टाइपिंग इंडिकेटर्स शामिल हैं। नए फीचर्स को मेसेंजर के ऑप्ट-इन एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैट्स या सीक्रेट चैट्स का हिस्सा बनाया गया है और इनके साथ प्लेटफॉर्म की कोशिश यूजर्स को बेहतर प्राइवेसी देने की है। आइए समझते हैं कि फेसबुक मेसेंजर में दिए गए नए फीचर्स कैसे काम करेंगे।
ब्लॉग पोस्ट में दी फीचर्स की जानकारी
मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप में मिलने वाले नए फीचर्स के बारे में प्रोडक्ट मैनेजर टिमोथी बक ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया है। उन्होंने कहा, "आज, हम मेसेंजर के ऑप्ट-इन एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैट्स के लिए अपडेट्स लाए हैं, जिनसे आपका मेसेजिंग अनुभव बेहतर होगा। साइबर अपराध और हैकिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए परिवार के लोगों और दोस्तों के साथ प्राइवेट और सुरक्षित तरीके से जुड़ा महत्वपूर्ण हो चुका है।"
स्क्रीनशॉट लिया तो भेजा जाएगा नोटिफिकेशन
अगर आपके किसी डिसअपियरिंग मेसेज का रिसीवर के डिवाइस पर स्क्रीनशॉट लिया जाता है, तो इसकी जानकारी नोटिफिकेशन भेजकर दी जाएगी। व्हाट्सऐप यूजर्स भी लंबे वक्त से इसका इंतजार कर रहे हैं क्योंकि अभी उनकी ओर से भेजे गए व्यू वन्स मेसेज का स्क्रीनशॉट लिया जा सकता है। मेसेंजर के वैनिश मोड में फीचर पहले से मिल रहा है, जिसमें किए गए चैट्स गायब हो जाते हैं। अगले कुछ सप्ताह में सभी यूजर्स को इसका फायदा मिलने लगेगा।
सभी यूजर्स को मिलने लगा एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन
मेसेंजर चैट्स अब एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हैं और केवल सेंडर और रिसीवर कोई मेसेज ऐक्सेस कर सकते हैं। उनके अलावा खुद मेटा भी ये मेसेजेस नहीं ऐक्सेस कर सकती। पिछले साल ग्रुप/इंडिविजुअल चैट्स, वॉइस और वीडियो कॉल्स के लिए इसकी टेस्टिंग शुरू की गई थी। अब सभी यूजर्स के लिए यह एनक्रिप्शन रोलआउट किया जा रहा है। कंपनी इसे सबसे कारगर प्राइवेसी फीचर्स में से एक मानती है और इसके बारे में व्हाट्सऐप यूजर्स को भी बताती रही है।
मेसेंजर में दें इमोजी की मदद से प्रतिक्रिया
यूजर्स को मेसेज रिऐक्शंस फीचर भी दिया गया है, जिसकी टेस्टिंग व्हाट्सऐप में लंबे वक्त से चल रही है। किसी मेसेज के नीचे मिलने वाले रिऐक्शंस विकल्प पर टैप करने के बाद रिऐक्शंस ट्रे दिखेगी, जिससे कोई इमोजी चुना जा सकेगा। इसके अलावा मेसेज पर हार्ट रिऐक्ट करने के लिए डबल टैप करना होगा। साथ ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैट्स के किसी मेसेज का रिप्लाई करने या फॉरवर्ड करने के लिए उसे स्वाइप या लॉन्ग टैप करना होगा।
पेमेंट फीचर भी टेस्ट कर रही है ऐप
मेसेजिंग ऐप में जल्द यूजर्स को नया स्प्लिट पेमेंट्स फीचर मिलने वाला है। इस फीचर की मदद से यूजर्स अपना खर्च दूसरे फेसबुक मेसेंजर यूजर्स के साथ बांट सकेंगे और कैल्कुलेट कर सकेंगे। उदाहरण के लिए, दोस्तों के साथ पार्टी करने के बाद उसके खर्च को बराबर बांटने के लिए मेसेंजर में दोस्तों को ऐड करना होगा और कुल खर्च लिखना होगा। यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से फाइनल बिल में बदलाव भी कर सकेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
याहू फाइनांस की ओर से करवाए गए सर्वे में फेसबुक को 2021 में दुनिया की सबसे खराब कंपनी बताया गया है। फेसबुक का इतिहास यूजर्स के डाटा की सुरक्षा को लेकर अच्छा नहीं रहा है, जबकि कंपनी यूजर्स का भरोसा बनाए रखना चाहती है।