Page Loader
फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किए नोकिया ब्लूटूथ इयरफोन्स और TWS इयरबड्स, जानें कीमत

फ्लिपकार्ट ने लॉन्च किए नोकिया ब्लूटूथ इयरफोन्स और TWS इयरबड्स, जानें कीमत

Apr 05, 2021
08:27 pm

क्या है खबर?

शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट ने भारत में नोकिया ब्लूटूथ नेकबैंड और ट्रू वायरलेस इयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। नोकिया ब्लूटूथ हेडसेट T2000 और नोकिया ट्रू वायरलेस इयरफोन्स ANC T3110 को नोकिया ब्रैंडेड डिवाइसेज बाय फ्लिपकार्ट लाइनअप में शामिल किया गया है। दोनों ऑडियो डिवाइसेज को ई-कॉमर्स साइट से 9 अप्रैल के बाद खरीदा जा सकेगा। फिनलैंड की कंपनी नए प्रोडक्ट्स को वॉटर रेसिस्टेंस रेटिंग और ANC जैसे एडवांस्ड फीचर्स के साथ लेकर आई है।

कीमत

इतनी है नोकिया ऑडियो प्रोडक्ट्स की कीमत

नोकिया ब्लूटूथ हेडसेट T2000 की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। हालांकि, फ्लिपकार्ट लिस्टिंग में इस नेकबैंड की कीमत अभी 2,999 रुपये दिख रही है। इसे मिडनाइट ब्लैक और ट्वाइलाइट ब्लू कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा। वहीं, नोकिया ट्रू वायरलेस (TWS) इयरफोन्स ANC T3110 की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है लेकिन अभी इसे फ्लिपकार्ट पर 5,999 रुपये के प्राइस पर लिस्ट किया गया है। साइट पर ये ऑडियो डिवाइसेज डिस्काउंटेड प्राइस पर उपलब्ध हो सकते हैं।

नेकबैंड

नोकिया ब्लूटूथ हेडसेट T2000 के स्पेसिफिकेशंस

नोकिया के ब्लूटूथ नेकबैंड में क्वालकॉम QCC3034 ब्लूटूथ ऑडियो चिपसेट दिया गया है, जो SBC, AAC क्वालकॉम apt X और apt X HD को सपोर्ट करता है। यह नेकबैंड स्वेट प्रूफ है और IPX4 वॉटर रेसिस्टेंस के साथ आता है। इसमें 11mm ड्राइवर्स और कॉलिंग के लिए सिंगल माइक्रोफोन दिया गया है और इसमें ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी दी गई है। नोकिया इससे 14 घंटे तक का बैटरी बैकअप देने का दावा कर रही है।

TWS

नोकिया ट्रू वायरलेस इयरफोन्स ANC T3110 के फीचर्स

नोकिया TWS इयरबड्स में 12.5mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं और इसमें IPX7 वॉटर रेसिस्टेंस मिलती है। इनमें तीन माइक्रोफोन्स दिए गए हैं और दोनों बड्स में ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) मिलता है। ब्लूटूथ v5.1 कनेक्टिविटी के साथ आने वाले इन TWS बड्स में केवल SBC का सपोर्ट दिया है। इनसे ANC ऑफ होने पर 5.5 घंटे और ऑन होने पर 4.5 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक और केस के साथ 22 घंटे तक का बैकअप मिल सकता है।

बयान

यूजर्स की जरूरतें पूरी करने की जरूरत

फ्लिपकार्ट वाइस प्रेसिडेंट, चाणक्य गुप्ता ने कहा, "होमग्रोन मार्केटप्लेस के तौर पर हम अपने ग्राहकों की जरूरतें समझते हैं और नए प्रोडक्ट्स लाते हैं। हम नोकिया की ओर से दो नई ऑफरिंग ऑडियो डिवाइसेज मार्केट में लेकर आई है क्योंकि इस कैटेगरी में हाई डिमांड और ग्रोथ देखने को मिल रही है।" उन्होंने कहा, "इन ऑडियो डिवाइसेज के साथ हम ग्राहकों की प्रोफेशनल, पर्सनल और एंटरटेनमेंट से जुड़ी जरूरतें पूरी करेंगे। ये डिवाइसेज यूजर्स को हाई-क्वॉलिटी ऑडियो एक्सपीरियंस देंगे।"