व्हाट्सऐप बीटा वर्जन में दिखा i-मेसेज जैसा रिऐक्शंस फीचर, इमोजी से दे पाएंगे प्रतिक्रिया
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप जल्द यूजर्स को i-मेसेज जैसा रिऐक्शंस फीचर दे सकता है, जिससे जुड़े संकेत लंबे वक्त से मिल रहे हैं।
नए बीटा अपडेट में सामने आया है कि इस फीचर का पब्लिक लॉन्च जल्द हो सकता है।
रिऐक्शंस फीचर के साथ यूजर्स इमोजी की मदद से किसी मेसेज पर प्रतिक्रिया दे सकेंगे और ऐसा विकल्प फेसबुक, मेसेंजर और i-मेसेज में पहले ही मिल रहा है।
लेटेस्ट बीटा अपडेट में आईफोन यूजर्स को इस फीचर के संकेत मिले हैं।
रिपोर्ट
मेसेज के नीचे दिखेंगे रिऐक्शंस
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स मॉनीटर करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि व्हाट्सऐप का 'रिऐक्ट टू मेसेजेस' फीचर अगले अपडेट्स में सभी को मिल सकता है।
ये रिऐक्शंस मेसेज के नीचे उपलब्ध होंगे, जिनपर टैप कर यूजर्स प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि एक अलग टैब में दिखाया जाएगा कि मेसेज पर किन यूजर्स ने क्या प्रतिक्रिया दी है।
डिवेलपमेंट पूरा होने के बाद इस फीचर की टेस्टिंग की जाएगी।
फीचर
केवल छह इमोजीस में से चुन पाएंगे यूजर्स
नई रिपोर्ट में बताया गया है कि यूजर्स कुछ खास इमोजीस की मदद से अलग टैब में प्रतिक्रिया दे पाएंगे।
यूजर्स एक मेसेज पर केवल एक इमोजी के साथ रिऐक्ट कर सकेंगे और उन्हें छह अलग-अलग इमोशंस वाले इमोजीस में से चुनने का विकल्प मिलेगा।
रिपोर्ट में कहा गया है, "नया फीचर व्हाट्सऐप बीटा फॉर iOS के डिवेलपमेंट में दिखा है। यह फीचर अभी डिवेलपमेंट स्टेज में है और इसकी टेस्टिंग बीटा यूजर्स के साथ नहीं शुरू की गई है।"
ऐप्स
दूसरी मेटा ऐप्स में पहले ही मिलता है फीचर
मेसेजेस पर इमोजी की मदद से रिऐक्ट करने का फीचर मेटा की ओनरशिप वाली ऐप्स में पहले से मिल रहा है।
सबसे पहले फेसबुक पोस्ट्स पर कई रिऐक्शंस में से चुनने का विकल्प दिया गया था और यूजर्स फोटो-वीडिया या पोस्ट पर लाइक के अलावा दूसरे विकल्प भी चुन सकते हैं।
बाद में फेसबुक मेसेंजर और इंस्टाग्राम डायरेक्ट मेसेजेस (DMs) में यही फीचर मेसेजेस पर प्रतिक्रिया देने के लिए मिला।
ट्विटर इनबॉक्स और i-मेसेज ने भी यह फीचर अपनाया है।
वेवफॉर्म्स
ऑडियो मेसेजेस में भी होगा बदलाव
मेसेजिंग ऐप में वॉइस वेवफॉर्म फीचर की टेस्टिंग भी की जा रही है, जिसके साथ वॉइस मेसेजेस का लुक बदल जाएगा।
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि ऐप में लेटेस्ट बीटा अपडेट के साथ वॉइस वेवफॉर्म्स फीचर रोलआउट किया जा रहा है।
वॉइस वेवफॉर्म्स फीचर के साथ प्रोग्रेशन बार के बजाय वेव-जैसा पैटर्न ऑडियो मेसेज में दिखेगा।वॉइस मेसेज अभी चैटिंग विंडो में एक लाइन जैसा दिखता है, जिसके बाईं ओर प्ले बटन नजर आता है।
इंतजार
सभी यूजर्स को कब तक मिलेगा फीचर?
व्हाट्सऐप पर मेसेज रिऐक्शंस फीचर सभी यूजर्स के लिए कब रोलआउट किया जाएगा, इसपर कंपनी ने कुछ नहीं कहा है।
हालांकि, बीटा वर्जन में इस फीचर की टेस्टिंग का मतलब है कि इसे जल्द ही स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जा सकता है।
यूजर्स को लेटेस्ट वर्जन में ही रिऐक्ट करने और रिऐक्शंस देखने का विकल्प मिलेगा और जिन यूजर्स के डिवाइस में लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल नहीं है, उनसे ऐप अपडेट करने के लिए कहा जाएगा।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है।