यूजर्स को लुभाने के लिए 'मेटावर्स' शब्द इस्तेमाल कर रही हैं मोबाइल ऐप्स- रिपोर्ट
मेटावर्स शब्द वर्चुअल दुनिया का पर्याय बन चुका है और इन दिनों ट्रेंड में है। ट्रेंड का फायदा उठाने, नए यूजर्स को लुभाने और डाउनलोड्स की संख्या बढ़ाने के लिए ऐप्स भी इस कीवर्ड का इस्तेमाल कर रही हैं। ऐप एनालिटिक्स फर्म सेंसर टावर की रिपोर्ट में सामने आया है कि 552 से ज्यादा मोबाइल ऐप्स ने अपने डिस्क्रिप्शन या टाइटल में 'मेटावर्स' कीवर्ड शामिल किया है। हालांकि, ऐसा करने वालीं ज्यादातर ऐप्स का मेटावर्स से सीधा वास्ता नहीं है।
क्या है मेटावर्स का मतलब?
मेटावर्स नया आइडिया नहीं है और साइंस फिक्शन लेखक नील स्टीवेंशन ने 1992 में सबसे पहले इसकी कल्पना की थी। इसका मतलब ऐसी वर्चुअल दुनिया से है, जो काफी हद तक असली दुनिया के करीब हो। मेटावर्स का हिस्सा बनने के बाद यूजर्स एकदूसरे के वर्चुअल अवतारों से जुड़ सकेंगे और अपने आसपास दिख रहे वर्चुअल माहौल को महसूस भी कर पाएंगे। इसे सोशल मीडिया और इंटरनेट का भविष्य माना जा रहा है।
ढेरों ऐप्स कर रही हैं मेटावर्स शब्द का इस्तेमाल
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने पिछले साल अपना नाम बदलकर मेटा कर दिया, जिसके बाद मेटावर्स से जुड़ी चर्चा तेज हुई। सेंसर टावर की मानें तो नवंबर, 2021 से जनवरी, 2022 के बीच 86 से ज्यादा ऐप्स ने ऐप स्टोर और गूगल प्ले स्टोर पर अपने टाइटल या डिस्क्रिप्शन में मेटावर्स लिखा। ऐसा करने वाली ऐप्स की कोशिश ज्यादा यूजर्स को आकर्षित करने और नए ट्रेंड का फायदा उठाने की है।
मेटावर्स कीवर्ड का इस्तेमाल 66 प्रतिशत बढ़ा
रिपोर्ट में बताया गया है कि फेसबुक (अब मेटा) ने 28 अक्टूबर, 2021 को मेटावर्स में अपना निवेश बढ़ाने और नाम में बदलाव से जुड़ी घोषणा की थी। इसके बाद अपना डिस्क्रिप्शन और टाइटल मेटावर्स कीवर्ड के साथ अपडेट करने वाली ऐप्स की संख्या में 66 प्रतिशत की मासिक बढ़त दर्ज की गई। 11 ऐप्स ने अक्टूबर में यह बदलाव किया था, वहीं नवंबर खत्म होने तक 29 ऐप्स ने नए कीवर्ड को अपनाया।
क्रिप्टो सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला फ्रेज
फर्म ने बताया कि ऐप्स की ओर से मेटावर्स के साथ क्रिप्टो, NFTs, AR (ऑगमेंटेड रिएलिटी) या VR (वर्चुअल रिएलिटी) जैसे शब्दों का भी खूब इस्तेमाल किया जा रहा है। इन चारों में से क्रिप्टो फ्रेज मेटावर्स के साथ सबसे ज्यादा इस्तेमाल हुआ और लगभग 23 प्रतिशत ऐप्स ने ऐसा किया। इसके बाद NFTs टर्म का इस्तेमाल 18 प्रतिशत ऐप्स ने किया। मेटावर्स के साथ AR और VR का इस्तेमाल क्रम से 11 प्रतिशत और नौ प्रतिशत ऐप्स ने किया।
किन कैटेगरी की ऐप्स में शामिल है मेटावर्स कीवर्ड?
गेमिंग कैटेगरी की कम से कम 107 ऐप्स ने मेटावर्स कीवर्ड शामिल किया है, जो स्टडी की गईं सभी ऐप्स का 19 प्रतिशत है। फाइनांस कैटेगरी से जुड़ीं 101 ऐप्स ने मेटावर्स कीवर्ड इस्तेमाल किया। इसके अलावा सोशल (70 ऐप्स), एंटरटेनमेंट (57 ऐप्स), बुक्स (37 ऐप्स), लाइफस्टाइल (33 ऐप्स), टूल्स (26 ऐप्स), बिजनेस (25 ऐप्स), आर्ट एंड डिजाइन (13 ऐप्स) और एजुकेशन (11 ऐप्स) कैटेगरीज भी मेटावर्स का इस्तेमाल करने वाली ऐप्स से जुड़ी हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
फेसबुक (मेटा), ऐपल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी ढेरों कंपनियां मेटावर्स में निवेश कर रही हैं। ग्रेस्केल की रिपोर्ट में कहा गया है कि मेटावर्स की वैल्यू आने वाले दिनों में ट्रिलियन डॉलर (अरबों रुपये) तक पहुंच सकती है।