
हुवाई बैंड 6 दमदार बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च, मिलेगा 14 दिन तक का बैकअप
क्या है खबर?
टेक कंपनी हुवाई के पास बड़ा वियरेबल मार्केट शेयर है और मौजूदा पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए हुवाई ने अब बैंड 6 लॉन्च किया है।
इस फिटनेस बैंड में बड़ा AMOLED डिस्प्ले मिलता है और पावरफुल बैटरी दी गई है।
बैंड हार्ट मॉनीटरिंग सेंसर, स्लीप ट्रैकर, ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर और स्ट्रेस मॉनीटरिंग जैसे फीचर्स के साथ आता है।
बैंड 6 का सबसे खास फीचर इसमें मिलने वाले 96 वर्कआउट मोड्स हैं।
डिजाइन के मामले में यह ऑनर वॉच ES जैसा है।
बैंड
पिछले डिवाइस से बड़ा डिस्प्ले
नया हुवाई बैंड 6 इससे पहले लॉन्च किए गए हुवाई बैंड 5 के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में उतारा गया है, जो सबसे ट्रस्टेड फिटनेस ट्रैकर्स में शामिल है।
हालांकि, बैंड 5 जहां स्लिम प्रोफाइल के साथ आता है, वहीं नए बैंड 6 में बड़ा डिस्प्ले दिया गया है और यह पिछले फिटनेस ट्रैकर के मुकाबले चौड़ा है।
पहली नजर में हुवाई बैंड 6 बड़े AMOLED डिस्प्ले के साथ एक स्मार्टवॉच जैसा लगता है।
कीमत
इतनी रखी गई है कीमत
हुवाई बैंड 6 को अभी केवल मलेशिया में लॉन्च किया गया है, जहां इसे 219 RM (करीब 3,800 रुपये) में खरीदा जा सकता है।
इस स्मार्ट बैंड को कंपनी कई कलर ऑप्शंस में लाई है, जिनमें एंबर सनराइज, फॉरेस्ट ग्रीन और ग्रेफाइट ब्लैक शामिल हैं।
हुवाई बैंड 6 को मलेशिया में 4 अप्रैल के बाद से आधिकारिक हुवाई स्टोर से खरीदा जा सकता है।
कंपनी ने इस वियरेबल को भारत में लॉन्च करने पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है।
फीचर्स
ऐसे हैं बैंड 6 के स्पेसिफिकेशंस
हुवाई बैंड 6 में 1.47 इंच का फुलव्यू डिस्प्ले दिया गया है।
कंपनी का दावा है कि इसकी स्क्रीन का डिस्प्लेइंग एरिया 1.48 गुना बड़ा है और 64 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ इसमें पतले बैजल्स मिलते हैं।
इस डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 194x368 पिक्सल्स है और इसमें 282 पिक्सल डेंसिटी मिलती है।
फिटनेस बैंड में 96 वर्कआउट मोड्स, ऑल-डे Spo2 मॉनीटरिंग, ट्रूस्लीप 2.0 स्लीप ट्रैकिंग, ट्रूसीन 4.0 24x7 हार्ट रेट मॉनीटरिंग, मेन्सट्रुअल ट्रैकिंग और ट्रूरिलैक्स स्ट्रेस मॉनीटरिंग टेक मिलती है।
बैटरी
14 दिन तक का बैटरी बैकअप
हुवाई बैंड 6 से जुड़ी सबसे अच्छी बात इसकी दमदार बैटरी लाइफ है।
चाइनीज कंपनी की माने तो इस बैंड के साथ सामान्य इस्तेमाल पर यूजर्स को 14 दिन तक की बैटरी लाइफ मिल सकती है, वहीं हैवी यूजेस पर 10 दिन का बैकअप मिल सकता है।
केवल पांच मिनट चार्ज कर, इसे दो दिन तक इस्तेमाल किया जा सकेगा।
बैंड 6 का स्ट्रैप स्किन-फ्रेंडली, UV-ट्रीटेड सिलिकॉन की मदद से बनाया गया है और डर्ट रेसिस्टेंस है।