फेसबुक ने लॉन्च किए रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लासेज, फेसबुक व्यू ऐप के साथ करेंगे काम
क्या है खबर?
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने रे-बैन पैरेंट एसिलर लक्जॉटिका के साथ पार्टनरशिप में इसका पहले स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च कर दिए हैं।
नए स्मार्ट ग्लासेज के साथ कंपनी अपने यूजर्स को ट्रू-ऑगमेंटेड रिएलिटी अनुभव देने की दिशा में कदम बढ़ाएगी।
कंपनी ने नए ग्लासेज का नाम 'रे-बैन स्टोरीज' रखा है और इनकी शुरुआती कीमत 299 डॉलर (करीब 21,988 रुपये) रखी गई है।
इन ग्लासेज में पोलराइज्ड और ट्रांजिशन लेंस ऑप्शंस भी दिए गए हैं लेकिन उनके लिए ज्यादा कीमत देनी होगी।
ग्लासेज
स्मार्ट ग्लासेज में मिलेंगे ये एडवांस्ड फीचर्स
रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लासेज में लो-प्रोफाइल डिजाइन मिलेगा और दो 5MP कैमरा दिए गए हैं।
इन कैमरा सेंसर्स की मदद से यूजर्स फोटोज क्लिक करने या वीडियो रिकॉर्ड करने जैसे काम कर सकेंगे।
इसके अलावा स्मार्ट ग्लासेज पहनने वाले को इन-फ्रेम स्पीकर्स और माइक्रोफोन की मदद से म्यूजिक सुनने और फोन कॉल्स अटेंड करने का विकल्प भी मिल जाएगा।
इन ग्लासेज का वजन केवल 50 ग्राम है और ये लेदर हार्डशेल चार्जिंग केस के साथ आते हैं।
कनेक्टिविटी
स्मार्टफोन से कनेक्ट करने पर मिलेंगे फंक्शंस
फेसबुक के स्मार्ट ग्लासेज को फुल-फंक्शनैलिटी के लिए स्मार्टफोन से कनेक्ट करना होगा।
हालांकि, ऐसा किए बिना भी ग्लासेज में मिलने वाली ऑनबोर्ड मेमोरी में सैकड़ों फोटोज और दर्जनों वीडियोज स्टोर किए जा सकेंगे।
इसके बाद यूजर्स को फेसबुक व्यू ऐप की मदद से मीडिया फाइल्स ट्रांसफर करने का विकल्प दिया जाएगा।
बता दें, फेसबुक के नए स्मार्ट ग्लासेज वॉटरप्रूफ नहीं है इसलिए बारिश या नमी की स्थिति में इनका खास ध्यान रखना होगा।
3D
फोटोज और वीडियोज में मिलेगा 3D इफेक्ट
स्मार्ट ग्लासेज में दिए गए दो कैमरों की मदद से यूजर्स को उनकी फोटोज और वीडियोज में 3D इफेक्ट शामिल करने का विकल्प फेसबुक व्यू ऐप के साथ दिया जाएगा।
यहां से वे फोटोज और वीडियोज फेसबुक फैमिली की दूसरी ऐप्स में शेयर कर सकेंगे।
ग्लासेज के अलग-अलग फीचर्स और फंक्शंस फेसबुक व्यू कंपैनियन ऐप की मदद से ऐक्सेस किए जा सकेंगे और कंपनी ने इसमें कोई इन-लेंस डिस्प्ले नहीं शामिल किया है।
बटन्स
फिजिकल बटन्स से कंट्रोल करने का विकल्प
यूजर्स रे-बैन स्टोरीज स्मार्ट ग्लासेज को कैप्चर बटन जैसे फिजिकल बटन की मदद से भी कंट्रोल कर पाएंगे।
इसके अलावा ग्लास की राइट आर्म पर एक टच पैड भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल फोन कॉल आंसर करने या फिर वॉल्यूम कम ज्यादा करने के लिए हो सकेगा और यूजर्स इसपर स्वाइप कर सकेंगे।
फेसबुक का दावा है कि चार्जिंग केस के साथ इन स्मार्ट ग्लासेज में यूजर्स को पूरे दिन की बैटरी लाइफ आसानी से मिलेगी।
जानकारी
जासूसी के लिए नहीं होगा इस्तेमाल
फेसबुक ने तय किया है ग्लासेज का इस्तेमाल छुपकर किसी को रिकॉर्ड करने और जासूसी के लिए ना किया जाए। फ्रेम्स में दी गई LED लाइट रिकॉर्डिंग के दौरान जलेगी, जिससे आसपास मौजूद लोगों को पता चल सके कि ग्लासेज वीडियो रिकॉर्ड कर रहे हैं।