
व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड को मिले नए ड्रॉइंग टूल्स, डेस्कटॉप ऐप पर नई कलर स्कीम
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप को इसकी एंड्रॉयड और डेस्कटॉप ऐप्स में जल्द नए फीचर्स मिलने वाले हैं।
एंड्रॉयड ऐप में जल्द कुछ नए ड्रॉइंग फीचर्स शामिल किए जा सकते हैं, जिनका इस्तेमाल यूजर्स एडिटिंग स्क्रीन पर कर सकेंगे।
इसके अलावा व्हाट्सऐप फॉर डेस्कटॉप ऐप में नए चैट बबल कलर्स भी देखने को मिले हैं।
कलर सेटअप में होने वाले बदलाव के साथ डार्क ब्लू कलर की स्कीम डार्क मोड ऑन होने पर मिलेगी।
रिपोर्ट
नई रिपोर्ट में मिली फीचर्स की जानकारी
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने नई रिपोर्ट में इन फीचर्स की जानकारी दी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप अपनी एंड्रॉयड ऐप में नए ड्रॉइंग टूल्स शामिल कर सकती है, जिनमें नई पेंसिल्स शामिल होंगी।
बीटा अपडेट में संकेत मिले हैं कि यूजर्स इन पेंसिल्स की मदद से फोटोज और वीडियोज पर डूडल कर पाएंगे।
ऐप में सिंगल पेंसिल मिलती है, लेकिन जल्द मोटी और पतली लाइन वाली दो पेंसिल्स इसका हिस्सा बन सकती हैं।
एडिटिंग
जल्द ब्लर इमेज टूल भी मिलेगा
रिपोर्ट में कहा गया है कि व्हाट्सऐप एक ब्लर इमेज टूल पर भी काम कर रहा है, जिसे फ्यूचर अपडेट्स में सभी के लिए रोलआउट किया जाएगा।
इस टूल के साथ फोटो या उसके एक हिस्से को ब्लर किया जा सकेगा।
नए फीचर्स व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.22.3.5 में मिले हैं लेकिन बाय डिफॉल्ट डिसेबल्ड हैं।
डिवेलपमेंट फेज में होने के चलते फीचर्स इस्तेमाल करने का विकल्प बीटा टेस्टर्स को नहीं मिल रहा है।
डेस्कटॉप
डेस्कटॉप ऐप में दिखी नई कलर स्कीम
दूसरी रिपोर्ट में सामने आया है कि मेसेजिंग ऐप बड़ी स्क्रीन पर विंडोज और मैकOS यूजर्स के लिए नई कलर स्कीम लेकर आई है।
व्हाट्सऐप बीटा फॉर डेस्कटॉप 2.2201.2.0 अपडेट में एक नई कलर स्कीम दिखी है, जो डार्क थीम इनेबल करने पर दिखेगी।
इसके बाद चैट बबल्स पहले के मुकाबले ज्यादा हरे रंग में नजर आएंगे।
ऐप के दूसरे एलिमेंट्स का कलर भी बदलेगा और चैट बार और बैकग्राउंड अब ब्लू शेड में दिखेंगे।
नोटिफिकेशंस
ऐप नोटिफिकेशन सेटिंग्स में बदलाव
पिछले सप्ताह सामने आई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि जल्द यूजर्स को व्हाट्सऐप में नया नोटिफिकेशन सेटिंग्स पैनल मिल सकता है।
इसपर जाकर यूजर्स तय कर सकेंगे कि वे किन मेसेजेस के नोटिफिकेशंस पाना चाहते हैं और किन के नहीं।
यूजर्स ग्रुप या इंडिविजुअल चैट्स के नोटिफिकेशंस की प्राथमिकता भी सेटिंग्स में तय कर पाएंगे।
व्हाट्सऐप जल्द यूजर्स को i-मेसेज जैसा रिऐक्शंस फीचर दे सकता है, जिससे जुड़े संकेत लंबे वक्त से मिल रहे हैं।
रिऐक्शंस
रिऐक्ट टू मेसेज फीचर भी जल्द मिलेगा
व्हाट्सऐप बीटा वर्जन में दिखे रिऐक्ट टू मेसेज फीचर के साथ यूजर्स इमोजी की मदद से किसी मेसेज पर प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
ये रिऐक्शंस मेसेज के नीचे उपलब्ध होंगे, जिनपर टैप कर यूजर्स प्रतिक्रिया दे सकेंगे।
रिपोर्ट में बताया गया है कि एक अलग टैब में दिखाया जाएगा कि मेसेज पर किन यूजर्स ने क्या प्रतिक्रिया दी है।
सामने आया है कि यूजर्स कुछ खास इमोजीस की मदद से अलग टैब में प्रतिक्रिया दे पाएंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप है। अकेले भारत में ही इसके 48.7 करोड़ यूजर्स (अक्टूबर, 2021) हैं, जो इसका सबसे बड़ा मार्केट है। ब्राजील लिस्ट में दूसरा नाम है, जहां व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 11.8 करोड़ है।