दोस्त बनकर व्हाट्सऐप पर मदद मांग रहे हैं स्कैमर्स, जरा सी लापरवाही पड़ेगी भारी
व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली मेसेजिंग ऐप्स में से एक है और इसपर तरह-तरह के स्कैम्स भी सामने आते रहते हैं। बड़े यूजरबेस के चलते दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के मुकाबले व्हाट्सऐप पर ज्यादा यूजर्स ऐसे स्कैम्स का शिकार बन जाते हैं। इन दिनों 'फ्रेंड इन नीड' नाम का स्कैम व्हाट्सऐप यूजर्स को फंसाने की कोशिश कर रहा है। इसमें स्कैम करने वाले दोस्त के नंबर से मेसेज करते हैं और मदद मांगते हैं।
दोस्त बनकर रकम मांगते हैं स्कैमर्स
लेटेस्ट स्कैम में यूजर्स को निशाना बनाने के लिए स्कैमर्स उनके दोस्त बनकर मेसेज कर रहे हैं। व्हाट्सऐप यूजर्स को उनके दोस्तों की ओर से मेसेज भेजे जाते हैं कि वे कहीं फंस गए हैं या अचानक उन्हें तय रकम की जरूरत पड़ गई है। अक्सर लोग ऐसे हालात में मदद करने को तैयार हो जाते हैं और स्कैमर के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर देते हैं। जाहिर सी बात है कि उन्हें यह रकम कभी वापस नहीं मिलती।
ऐसे काम करता है 'फ्रेंड इन नीड' स्कैम
व्हाट्सऐप पर पहले से सेव किसी दोस्त या रिश्तेदार के नंबर से मेसेज भेजा जाता है और मदद मांगी जाती है। अक्सर ये मेसेज विक्टिम को गंभीर परिस्थिति का हवाला देते हैं, जिनमें सोचने-समझने का ज्यादा वक्त नहीं मिलता। रकम की मांग करने के बाद स्कैमर्स UPI आधारित ऐप्स की मदद से भुगतान का विकल्प रखते हैं और पैसे वापस करने का वादा भी करते हैं। यह रकम दोस्त के बजाय स्कैमर्स के अकाउंट में भेजी जाती है।
दोस्त के अकाउंट से मेसेज कैसे भेजते हैं स्कैमर्स?
अगर आप सोच रहे हैं कि स्कैमर्स आपके दोस्त के नंबर से मेसेज कर मदद कैसे मांगते हैं तो ऐसा अकाउंट हैक कर किया जाता है। साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स ने कहा है कि स्कैमर्स हैक किए गए अकाउंट्स और नंबर्स का इस्तेमाल विक्टिम्स को फंसाने के लिए करते हैं। उदाहरण के लिए, अगर किसी दोस्त का फोन खो गया है और स्कैमर्स के पास उसके अकाउंट का ऐक्सेस है तो उसके अकाउंट से ऐसे मेसेजेस भेजे जा सकते हैं।
खुद को कैसे रख सकते हैं सुरक्षित?
'फ्रेंड इन नीड' स्कैम में फंसने का सबसे आसान तरीका दोस्त को कोई भी रकम भेजने से पहले कॉल करना है। अगर कोई दोस्त व्हाट्सऐप पर अपने हालात खराब बताकर कोई रकम मांगता है तो उसे कॉल करें। रकम भेजने से पहले तय करें कि आप दोस्त के अकाउंट्स में ही पैसे भेज रहे हैं। भले ही कोई आपके कॉन्टैक्ट्स में ऐड हो लेकिन उसके हर मेसेज पर भरोसा करने से बचें।
व्हाट्सऐप पर अटैक्स से बचना जरूरी
व्हाट्सऐप की मदद से होने वाले अटैक्स से बचने के लिए जरूरी है कि मेसेज भरोसेमंद ना होने पर किसी लिंक पर क्लिक ना करें। ये लिंक्स फेक वेबसाइट्स पर ले जाकर या लालच देकर पैसों की चपत लगा सकते हैं। साथ ही अनजान नंबर से आई फाइल भी डाउनलोड ना करने की सलाह यूजर्स को दी जाती है। अपनी पर्सनल सेंसिटिव डीटेल्स व्हाट्सऐप पर दूसरों के साथ शेयर ना करें और बिना सच्चाई जाने कोई मेसेज फॉरवर्ड ना करें।