Page Loader
ट्विटर ने दिया अपडेट, अब सभी यूजर्स होस्ट कर सकते हैं स्पेसेज सेशन
सभी एंड्रॉयड और iOS यूजर्स अब स्पेसेज सेशन होस्ट कर सकते हैं।

ट्विटर ने दिया अपडेट, अब सभी यूजर्स होस्ट कर सकते हैं स्पेसेज सेशन

Oct 23, 2021
01:17 pm

क्या है खबर?

ट्विटर ने अपने लोकप्रिय ऑडियो चैटिंग फीचर ट्विटर स्पेसेज को सभी यूजर्स के लिए एक्सपैंड कर दिया है। इस बदलाव के साथ सभी ट्विटर यूजर्स को एंड्रॉयड और iOS ऐप की मदद से अपना वॉइस चैट रूम बनाने और होस्ट करने का विकल्प मिलने लगेगा। स्पेसेज टीम ने बीते दिनों इस बदलाव की जानकारी दी। बता दें, क्लबहाउस जैसे स्पेसेज फीचर के साथ यूजर्स को माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर ऑडियो चैट रूम्स बनाने का विकल्प मिल जाता है।

बदलाव

पहले सभी यूजर्स नहीं कर सकते थे होस्ट

ट्विटर की ओर से स्पेसेज फीचर पिछले साल चुनिंदा यूजर्स के लिए आया था, जिसका वाइड रोलआउट अब किया जा रहा है। इससे पहले तक कंपनी केवल उन्हीं यूजर्स को ट्विटर ऐप के जरिए स्पेसेज होस्ट करने का विकल्प दे रही थी, जिनके 600 से ज्यादा फॉलोअर्स थे। स्पेसेज टीम ने ट्वीट में बताया है कि अब सभी यूजर्स स्पेसेज सेशन होस्ट कर सकेंगे और फॉलोअर्स की संख्या महत्वपूर्ण नहीं है।

तरीका

यूजर्स ऐसे शुरू कर सकते हैं स्पेसेज सेशन

अगर आप ट्विटर पर ऑडियो चैटिंग करना चाहते हैं तो टाइमलाइन पर दिख रहे कंपोज बटन पर लॉन्ग टैप करना होगा। इसके बाद दिखने वाले 'क्लस्टर ऑफ डॉट्स' आइकन पर टैप करने के बाद 'स्टार्ट योर स्पेस' विकल्प मिल जाएगा। माइक स्विच ऑन करने के बाद आप रूम में जुड़ने वालों से चैटिंग कर सकेंगे और एक बार में अधिकतम 11 स्पीकर्स को शामिल कर पाएंगे। हालांकि, स्पीकर्स के तौर पर जुड़कर दूसरे यूजर्स स्पीकर्स की बातें सुन सकते हैं।

नोटिफिकेशंस

दूसरों के स्पेसेज सेशन से जुड़ने का विकल्प

आप ट्विटर पर जिन यूजर्स को फॉलो करते हैं, उनकी ओर से स्पेसेज सेशन शुरू किए जाने पर आपको टाइमलाइन में सबसे ऊपर पर्पल बबल दिखने लगेगा। इसपर टैप करने के बाद आप लिसनर के तौर पर स्पेस का हिस्सा बन जाएंगे। इस दौरान आपको इमोजी की मदद से रिऐक्ट करने, पिन्ड ट्वीट्स चेक करने, स्पीकर्स को फॉलो करने, स्पेस होस्ट को ट्वीट या डायरेक्ट मेसेज करने और रिक्वेस्ट टू स्पीक जैसे विकल्प मिल जाएंगे।

स्पेसेज

क्लबहाउस ऐप को टक्कर दे रहा है फीचर

ट्विटर ने स्पेसेज फीचर साल 2020 के आखिर में रोलआउट करना शुरू किया था और इसे ऑडियो-बेस्ड सोशल नेटवर्किंग ऐप क्लबहाउस से प्रेरित माना गया था। केवल iOS यूजर्स के साथ टेस्टिंग के बाद मार्च, 2021 में इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी रिलीज किया गया और यह फीचर खूब पसंद किया गया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया कंपनी स्पेसेज में लगातार नए फीचर्स शामिल कर रही है और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को इससे जोड़ना चाहती है।

मॉनिटाइजेशन

स्पेसेज के साथ कमाई का विकल्प

ट्विटर ने अपनी मोबाइल ऐप में यूजर्स के लिए टिकटेड स्पेसेज फीचर रोलआउट करना भी शुरू कर दिया है। इस फीचर के साथ क्रिएटर्स को कमाई का विकल्प मिलेगा और वे अपने स्पेस सेशन के लिए टिकट बेच सकते हैं। उनका स्पेस ऑडियो सेशन केवल वही यूजर्स जॉइन कर सकते हैं, जिनके पास टिकट हों। कंपनी ने बताया है कि टिकटेड स्पेसेज से होने वाली क्रिएटर्स की कमाई में से केवल तीन प्रतिशत हिस्सा काटा जाएगा।