व्हाट्सऐप में सभी यूजर्स को मिलेगा म्यूट वीडियोज फीचर, बीटा वर्जन में टेस्टिंग शुरू
व्हाट्सऐप पर कई फीचर्स एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को एकसाथ नहीं मिलते और किसी एक पर रिलीज किए गए फीचर के लिए दूसरे प्लेटफॉर्म को लंबा इंतजार करना पड़ता है। ऐसा ही एक फीचर 'म्यूट वीडियोज' अब iOS यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है और इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू की गई है। एंड्रॉयड यूजर्स को म्यूट वीडियोज फीचर मिलने के करीब सात महीने बाद इसे आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है।
सभी यूजर्स के लिए जल्द होगा रोलआउट
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि नया 'म्यूट वीडियो' फीचर iOS यूजर्स को जल्द मिलेगा। रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सऐप की ओर से कई महीने पहले बीटा फॉर एंड्रॉयड 2.21.3.13.7 वर्जन में दिया गया म्यूट वीडियोज फीचर अब बीटा फॉर iOS में भी टेस्ट किया जा रहा है। आप बीटा टेस्टर हैं और आईफोन इस्तेमाल करते हैं तो कॉन्टैक्ट्स को कोई वीडियो भेजकर देख सकते हैं और आपका नया स्पीकर आइकन नजर आएगा।
सामने आया नए फीचर का स्क्रीनशॉट
रिपोर्ट के साथ शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि आईफोन यूजर्स को नया म्यूट वीडियो विकल्प 'कन्वर्ट वीडियो टू GIF' टॉगल को रीडिजाइन कर दिया गया है। यह फीचर iOS बीटा यूजर्स के लिए रिलीज कर दिया गया है और जल्द स्टेबल अपडेट में सभी आईफोन यूजर्स को मिलने लगेगा। बता दें, एंड्रॉयड यूजर्स को ऐसे ही इंटरफेस के साथ म्यूट वीडियो फीचर पहले से मिल रहा है।
ऐसे काम करता है म्यूट वीडियोज फीचर
नया म्यूट वीडियो फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको सामान्य तरीके से चैट या स्टेटस में शेयर करने के लिए कोई वीडियो चुनना होगा। इसके बाद खुलने वाली वीडियो-एडिटिंग स्क्रीन पर सीक बार के नीचे एक स्पीकर आइकन दिखेगा। इसपर टैप करने के बाद आपका वीडियो म्यूट हो जाएगा और स्टेटस में या वीडियो रिसीव करने वाले को आवाज नहीं सुनाई देगी। फीचर की मदद से बैकग्राउंड में नॉइस वाले अच्छे वीडियो बिना नॉइस के भेजे जा सकेंगे।
इमेज का स्टिकर बनाने का आसान विकल्प
व्हाट्सऐप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके साथ यूजर्स अपनी इमेजेस को स्टिकर्स में बदलकर भेज पाएंगे। यूजर्स को यह विकल्प व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप में मिल सकता है और यह फीचर अभी डिवेलपमेंट फेज में है। व्हाट्सऐप ने आधिकारिक रूप से इस बात की जानकारी नहीं दी है कि डेस्कटॉप यूजर्स के लिए यह फीचर कब लाइव होगा। हालांकि, डिवेलपमेंट फेज में होने के चलते इस फीचर की टेस्टिंग अभी नहीं शुरू की गई है।
ऐसे काम करेगा इमेज टू स्टिकर फीचर
प्रिव्यू से पता चला है कि नया फीचर रोलआउट होने के बाद यूजर्स को कैप्शन बार में नया स्टिकर आइकन दिखेगा। इसपर टैप करने के बाद यूजर्स सेलेक्ट की गई इमेज को स्टिकर की तरह भेज पाएंगे और फोटो अपलोड नहीं होगी। यूजर्स को वेरिफाइ करने का मौका मिलेगा कि उनकी इमेज स्टिकर की तरह भेजी जाएगी या नहीं। इस तरह बिना किसी थर्ड-पार्टी ऐप के आसानी से स्टिकर्स बनाए जा सकेंगे।