
फोन में सेव व्हाट्सऐप बैकअप भी होंगे एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड, सुरक्षित होंगे पर्सनल चैट
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर यूजर्स के मेसेजेस और कॉल्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होते हैं और अब लोकल बैकअप पर भी यह इनक्रिप्शन मिल सकता है।
नई रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर पहले व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा बिल्ड में दिया जाएगा।
लोकल चैट बैकअप्स पर सुरक्षा बढ़ाने के अलावा व्हाट्सऐप गूगल ड्राइव और i-क्लाउड पर सेव होने वाले क्लाउड बैकअप को भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड करने पर काम कर रही है।
रिपोर्ट
ज्यादा सुरक्षित होंगे लोकल बैकअप्स
व्हाट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स को ट्रैक करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि लोकल चैट बैकअप्स पर भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन यूजर्स को मिलेगा।
ऐसा एनक्रिप्शन अभी यूजर्स को व्हाट्ऐप चैट्स और वॉइस/वीडियो कॉल्स पर मिलता है।
नए फीचर के साथ यूजर्स के व्हाट्सऐप मेसेजेस उन हैकर्स से सुरक्षित हो जाएंगे, जिन्हें किसी खामी के चलते डिवाइस में स्टोर फाइल्स का ऐक्सेस मिल गया हो।
कंपनी पासवर्ड प्रोटेक्शन जैसे विकल्प भी लोकल बैकअप्स के लिए दे सकती है।
अपडेट
मौजूदा एनक्रिप्शन के मुकाबले बेहतर सुरक्षा
आपको बता दें कि व्हाट्सऐप के लोकल चैट बैकअप एनक्रिप्टेड होते हैं, जिससे यूजर के अलावा कोई इन्हें ऐक्सेस ना कर पाए।
हालांकि, लोकल बैकअप्स अभी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड नहीं होते, यानी कि उन्हें किसी थर्ड-पार्टी डिवाइस या टूल की मदद से डिक्रिप्ट किया जा सकता है और मेसेजेस पढ़े जा सकते हैं।
इस तरह हैकर्स यूजर्स के व्हाट्सऐप मेसेजेस में सेंध लगा सकते हैं। इन बैकअप्स के साथ मेसेजेस के अलावा मीडिया फाइल्स भी ऐक्सेस की जा सकती हैं।
एनक्रिप्शन
कैसे काम करता है एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन?
एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन मेसेज भेजने और उसे रिसीव करने वालों के बीच काम करता है।
सेंडर की ओर से भेजा गया मेसेज एनक्रिप्ट होकर कोड में बदल जाता है, जिसे केवल रिसीवर डिक्रिप्ट कर सकता है।
यानी कि बीच में कोई थर्ड-पार्टी या फिर व्हाट्सऐप खुद भी मेसेज ऐक्सेस नहीं कर सकता।
इस तरह व्हाट्सऐप पर मेसेजिंग या कॉलिंग पूरी तरह प्राइवेट और सुरक्षित होती है। अब बैकअप्स पर भी यह बात लागू होगी।
पासवर्ड
बैकअप पर लगा पाएंगे पासवर्ड
पिछली रिपोर्ट में कहा गया है कि यूजर्स अपने चैट बैकअप्स पर पासवर्ड भी लगा पाएंगे और व्हाट्सऐप चैट बैकअप्स एनक्रिप्टेड करने के लिए एक पासवर्ड चुनना होगा।
हर बार पासवर्ड एंटर करने के बाद ही वे बैकअप्स में स्टोर किए गए मेसेजेस और चैट्स रीस्टोर कर पाएंगे।
यानी कि वही यूजर अपने मेसेजेस रीस्टोर कर पाएगा, जिसने पासवर्ड सेट किया है।
पासवर्ड भूल जाने की स्थिति में एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड बैकअप्स को 'एनक्रिप्शन की' का सपोर्ट भी मिलेगा।
फेसबुक
फेसबुक मेसेंजर और इंस्टाग्राम मेसेजेस भी होंगे सुरक्षित
फेसबुक फैमिली की दूसरी ऐप्स मेसेंजर और इंस्टाग्राम में भी यूजर्स के मेसेज और कॉल्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड हो सकते हैं और कंपनी इसपर काम कर रही है।
सोशल मीडिया कंपनी ने संकेत दिए हैं कि इसकी सेवाओं में सुरक्षित मेसेजिंग का विकल्प और एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन अगले साल की शुरुआत से पहले नहीं मिलेगा।
इन सभी ऐप्स पर एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन दिए जाने का मतलब है कि फेसबुक की सभी सेवाओं पर यूजर्स को अतिरिक्त प्रोटेक्शन लेयर मिल जाएगी।