न्यूज कंटेंट के बदले पब्लिशर्स को भुगतान करेगी फेसबुक, फ्रेंच ग्रुप के साथ साझेदारी
क्या है खबर?
फेसबुक अपने यूजर्स को दिखाने वाले न्यूज कंटेंट के बदले उसके पब्लिशर्स को भुगतान करने जा रही है।
फेसबुक ने फ्रेंच न्यूज पब्लिशर्स लॉबी ग्रुप के साथ कॉपीराइट एग्रीमेंट साइन किया है और इस बारे में जानकारी दी है।
इस साझेदारी के बाद सोशल मीडिया कंपनी पब्लिशर्स को प्लेटफॉर्म पर दिखने वाले न्यूज कंटेंट के बदले भुगतान करेगी और उनका हिस्सा देगी।
सर्च इंजन कंपनी गूगल भी पब्लिशर्स की ओर से दबाव पड़ने के बाद अब ऐसा ही करती है।
साझेदारी
कई महीनों से चल रही थी बात
फेसबुक और फ्रेंच पब्लिशर्स के बीच हुई साझेदारी से जुड़ी कई पन्नों की एक 'टर्म शीट' सामने आई है।
मामले से जुड़े एक सोर्स ने कहा है कि ले मॉन्डे, ले फिगारो और लेस इकोस जैसे न्यूज पब्लिशर्स का संयुक्त पक्ष रखने वाली लॉबी अलायंस डे ला प्रेसे द'इन्फॉर्मेशन जनरले (APIG) के साथ सोशल मीडिया कंपनी की बात कई महीनों से चल रही थी।
आखिरकार फायदे का कुछ हिस्सा पब्लिशर्स को देने पर सहमति बन पाई है।
शर्तें
कुछ शर्तें मानते हुए देनी होगी कॉपीराइट फीस
सोर्स की मानें तो शुरुआती डील के साथ ही मुख्य नियम और शर्तें भी बताई गई हैं, जिनके हिसाब से लॉबी के मेंबर्स (न्यूज पब्लिशर्स) को कॉपीराइट फीस दी जाएगी।
APIG के मेंबर्स को फेसबुक के साथ उनके अलग-अलग लाइसेंस भी फाइल करने होंगे।
रिपोर्ट की मानें तो अभी शेयर की गई 'टर्म शीट' के बाद जल्द ही फ्रेमवर्क एग्रीमेंट भी देखने को मिलेगा, जो APIG से जुड़े सभी पब्लिशर्स के लिए उनके हिस्से की कॉपीराइट फीस तय करेगा।
लाइसेंस
दिए जाएंगे दो तरह के लाइसेंस
फेसबुक की ओर से दो तरह के लाइसेंस न्यूज पब्लिशर्स को ऑफर किए जाएंगे।
पहला लाइसेंस फेसबुक के मेन प्लेटफॉर्म पर न्यूज कंटेंट दिखाने की अनुमति से जुड़ा होगा, वहीं दूसरे लाइसेंस के साथ लॉन्च होने को तैयार फेसबुक की न्यूज सर्विस के लिए भी पब्लिशर का न्यूज कंटेंट लिया जाएगा।
अमेरिकी कंपनी ने कहा है कि फ्रांस में फेसबुक न्यूज सेवा साल 2022 में लॉन्च होगी और इसमें कई पब्लिकेशंस से लेकर क्यूरेटेड न्यूज स्टोरीज दिखाई जाएंगी।
इंतजार
अभी सामने नहीं आई ज्यादा जानकारी
एग्रीमेंट में कौन सी बातें महत्वपूर्ण हैं और किन बिंदुओं पर जोर दिया गया है, इससे जुड़ी जानकारी फेसबुक ने शेयर नहीं की है।
ले मॉन्डे ग्रुप के हेड लुईस ड्रेफस ने कहा कि न्यूजपेपर का कंटेंट इस्तेमाल करने के लिए फेसबुक पहले ही ले मॉन्डे के साथ लाइसेंस साइन कर चुकी है।
कॉपीराइट डील से जुड़ी दूसरी जानकारी जुटाने के लिए पब्लिशर्स को इंतजार करना होगा और फेसबुक पूरा ढांचा तैयार करने के बाद ही गाइडलाइंस शेयर करना चाहेगी।
उम्मीद
दूसरे देशों में भी पब्लिशर्स को मिलेगा फायदा
सोशल मीडिया कंपनी ने न्यूज पब्लिशर्स के साथ की गई लाइसेंसिंग डील यूरोप और दूसरे देशों में अथॉरिटीज की ओर से पड़ रहे दबाव के बाद की है।
बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया ने कानून बनाकर गूगल और फेसबुक जैसी कंपनियों से न्यूज कंटेंट लेने के बदले पब्लिशर्स को पेमेंट करने को कहा है।
उम्मीद है कि दूसरे देशों में भी न्यूज पब्लिशर्स को इसका फायदा मिलेगा और वे फेसबुक से अपने कंटेंट के बदले कॉपीराइट फीस की मांग कर सकेंगे।