इन एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप, आपका फोन लिस्ट में तो नहीं?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कुछ स्मार्टफोन्स यूजर्स 1 नवंबर, 2021 के बाद नहीं कर पाएंगे। फेसबुक की ओनरशिप वाली कंपनी ने हाल ही में घोषणा की थी कि कुछ एंड्रॉयड और iOS डिवाइसेज के लिए इसकी सेवाओं का सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। व्हाट्सऐप की ओर से किए जा रहे बदलाव के चलते प्रभावित होने वाले डिवाइसेज में पुराने एंड्रॉयड डिवाइसेज और आईफोन मॉडल्स शामिल हैं। देखें, आपका डिवाइस भी लिस्ट में तो नहीं है।
इसलिए सपोर्ट खत्म कर रही है कंपनी
व्हाट्सऐप अपनी सेवाओं का सपोर्ट पुराने स्मार्टफोन्स से इसलिए खत्म करने जा रहा है, जिससे बाकी डिवाइसेज में मेसेजिंग का बेहतर और सुरक्षित अनुभव दिया जा सके। कई साल पुराने डिवाइसेज को सिक्योरिटी अपडेट्स ना मिलने के चलते उनका इस्तेमाल करने वालों को हैकर्स आसानी से नुकसान पहुंचा सकते हैं। पुराने OS का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स बहुत कम हैं और कंपनी चाहती है कि ये यूजर्स अपने डिवाइसेज अपडेट करें।
इन डिवाइसेज में नहीं चलेगा व्हाट्सऐप
अगर आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन एंड्रॉयड OS वर्जन 4.1 या इसके बाद वाले वर्जन और आईफोन iOS 10 या इसके बाद वाले वर्जन पर चल रहा है तो व्हाट्सऐप की सेवाएं पहले की तरह मिलती रहेंगी। आप व्हाट्सऐप के FAQ (फ्रीक्वेंटली आस्क्ड क्वेश्चंस) सेक्शन में जाकर वे ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन देख सकते हैं, जिनके लिए सपोर्ट खत्म कर दिया गया है। एंड्रॉयड 4.0.3 आइसक्रीम सैंडविच, iOS 9 और काईOS 2.5.0 के लिए ऐप का सपोर्ट खत्म किया गया है।
इन स्मार्टफोन्स को ऐप का सपोर्ट मिलना बंद होगा
नवंबर महीने से आईफोन 6S, आईफोन 6S प्लस और आईफोन SE (फर्स्ट जेनरेशन) को व्हाट्सऐप का सपोर्ट मिलना बंद हो जाएगा। जो एंड्रॉयड डिवाइस 1 नवंबर से प्रभावित होंगे, उनमें सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड लाइट, गैलेक्सी SII, गैलेक्सी ट्रेंड II, गैलेक्सी S3 मिनी, गैलेक्सी कोर, गैलेक्सी Xकवर 2, गैलेक्सी एस 2, LG लूसिड 2, हुवाई मेट असेंशन और ZTE बिग मेमो जैसे नाम शामिल हैं। आप डिवाइस की सेटिंग्स में जाकर एंड्रॉयड या iOS सॉफ्टवेयर वर्जन चेक कर सकते हैं।
पुराना डिवाइस अपग्रेड करने का वक्त
अगर आप पर व्हाट्सऐप की ओर से किए गए बदलाव का असर पड़ रहा है तो साफ है कि आपका डिवाइस बहुत पुराना हो चुका है। ऐसे डिवाइसेज में सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलना भी मुश्किल ही है और इन्हें बदल देना एकमात्र विकल्प होगा। हालांकि, अगर आपके पुराने फोन में पहले से व्हाट्सऐप इंस्टॉल है तो पहले की तरह चैटिंग की जा सकेगी लेकिन इसे नए अपडेट्स और फीचर्स नहीं मिलेंगे।
व्हाट्सऐप अकाउंट से लॉगिन नहीं कर पाएंगे आप
व्हाट्सऐप सपोर्ट खत्म होने का सीधा मतलब होता है कि पुराने डिवाइस को नए व्हाट्सऐप वर्जन अपडेट्स और फीचर्स नहीं दिए जाएंगे। हालांकि, जिन फोन्स में पहले से व्हाट्सऐप इंस्टॉल है और यूजर्स ने लॉगिन कर रखा है, वे चैटिंग जारी रख पाएंगे। सपोर्ट खत्म होने के बाद यूजर्स को इन फोन्स की मदद से व्हाट्सऐप अकाउंट बनाने या पुराने अकाउंट में लॉगिन करने का विकल्प भी नहीं दिया जाएगा।