Page Loader
आपके फेसबुक लॉग-इन डीटेल्स चुरा सकती हैं ये एंड्रॉयड ऐप्स, फौरन करें डिलीट
ऐप्स यूजर्स के फेसबुक लॉग-इन डीटेल्स चुरा सकती हैं।

आपके फेसबुक लॉग-इन डीटेल्स चुरा सकती हैं ये एंड्रॉयड ऐप्स, फौरन करें डिलीट

Jul 04, 2021
09:21 pm

क्या है खबर?

एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए ऐप्स डाउनलोड करने का सबसे सुरक्षित तरीका गूगल प्ले स्टोर है। इस प्लेटफॉर्म पर मौजूद ऐप्स को कई पैमानों पर जांचा जाता है लेकिन इसके बावजूद कई मालिशियस ऐप्स प्ले स्टोर तक पहुंच ही जाती हैं। अब ऐसी ही एंड्रॉयड ऐप्स का पता चला है, जिनकी मदद से यूजर्स की फेसबुक ID और पासवर्ड्स चोरी किए जा सकते हैं। इस तरह ऐप्स यूजर्स का अकाउंट हैक करने में अटैकर्स की मदद कर सकती हैं।

खतरा

लाखों यूजर्स ने डाउनलोड कीं ये ऐप्स

प्ले स्टोर पर मौजूद होने के चलते मालवेयर वाली इन ऐप्स को ढेरों यूजर्स ने डाउनलोड किया है। डॉक्टर वेब की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन नौ ऐप्स को 5,856,010 से ज्यादा बार एंड्रॉयड डिवाइसेज में डाउनलोड किया गया है। दरअसल, डॉक्टर वेब के मालवेयर एनालिस्ट्स ने ऐसी 10 ट्रोजन ऐप्स का पता लगाया है, जिनमें से नौ ऐप्स प्ले स्टोर पर मौजूद थीं। इनकी मदद से आसानी से यूजर्स का सेंसिटिव डाटा चोरी किया जा सकता है।

वायरस

ऐप्स में मौजूद है स्टीलर ट्रोजन

सामने आईं खतरनाक एंड्रॉयड ऐप्स में स्टीलर ट्रोजन मौजूद है और इन्हें दूसरी ऐप्स की तरह डिजाइन कर यूजर्स के डिवाइसेज तक पहुंचाया गया। इन ऐप्स के सभी फंक्शंस ऐक्सेस करने और इन-ऐप ऐड्स डिसेबल करने के लिए यूजर्स से फेसबुक अकाउंट की मदद से लॉग-इन करने के लिए कहा जाता है। ऐप में दिखने वाले फेक फेसबुक लॉग-इन पेज में यूजर ID और पासवर्ड डालते ही यह डाटा अटैकर्स को भेज दिया जाता है।

सावधानी

डिवाइस से खुद डिलीट करनी होंगी ऐप्स

डॉक्टर वेब की मानें तो गूगल ने इनमें से कुछ ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से हटा दिया है, तो वहीं कुछ अब भी डाउनलोड के लिए स्टोर पर लिस्टेड हैं। हालांकि, गूगल प्ले स्टोर यूजर्स से कमांड मिले बिना किसी ऐप को अनइंस्टॉल या डिलीट नहीं कर सकता, ऐसे में यूजर्स को खुद इन खतरनाक ऐप्स को डिलीट करना होगा। नीचे दी गई लिस्ट देखें और इनमें से कोई ऐप आपके डिवाइस में इंस्टॉल हो तो डिलीट कर दें।

लिस्ट

इन ऐप्स में मौजूद है स्टीलर ट्रोजन

सामने आईं खतरनाक ऐप्स की लिस्ट में प्रोसेसिंग फोटो और PIP फोटो जैसे फोटो एडिटिंग सॉफ्टवेयर्स शामिल हैं। ऐप लॉक करने का विकल्प देने वालीं ऐप कीप लॉक, ऐप लॉक मैनेजर और लॉकइट मास्टर ऐप्स भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं। होरोस्कोप डेली और होरोस्कोप पाई जैसी ऐप्स को भी एक लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। लिस्ट में शामिल आखिरी ऐप फिटनेस से जुड़ी इनवेल फिटनेस ऐप है।

प्ले स्टोर

प्ले स्टोर पर जरूर देखें ऐप रिव्यूज

गूगल प्ले स्टोर को एंड्रॉयड डिवाइसेज में ऐप डाउनलोड करने का सबसे सुरक्षित प्लेटफॉर्म और तरीका माना जाता है, लेकिन इसपर भी अलर्ट रहना जरूरी है। प्ले स्टोर से ऐप डाउनलोड करते वक्त उसके डिवेलपर का नाम, रिव्यू और रेटिंग्स देखना बेहतर रहता है। अगर कोई ऐप्स गैर-जरूरी परमिशंस मांग रही हो तो उसे अनइंस्टॉल कर देना सही होगा। इसके अलावा आप गूगल प्ले स्टोर पर किसी ऐप को रिपोर्ट भी कर सकते हैं।