मंथली सब्सक्रिप्शन फीचर टेस्ट कर रही है इंस्टाग्राम, हर महीने देने होंगे 89 रुपये- रिपोर्ट
फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम जल्द अपने यूजर्स के लिए नया सब्सक्रिप्शन फीचर लॉन्च कर सकती है। ऐप की iOS ऐप स्टोर लिस्टिंग में कहा गया है कि इस फीचर की मदद से इनफ्लुएंसर्स और क्रिएटर्स को कमाई का विकल्प मिल जाएगा। वहीं, दूसरे यूजर्स को सब्सक्रिप्शन लेने के लिए भुगतान करना होगा। इसी साल इंस्टाग्राम हेड एडम मॉसेरी ने कहा था कि कंपनी सब्सक्रिप्शंस जैसे विकल्प एक्सप्लोर कर रही है और अब इससे जुड़े बदलाव देखने को मिले हैं।
ऐप स्टोर लिस्टिंग में दिखी नई कैटेगरी
टेकक्रंच की रिपोर्ट में कहा गया है कि इंस्टाग्राम की ऐप स्टोर लिस्टिंग में नई 'इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शंस' कैटेगरी देखने को मिली है। इस कैटेगरी को 'इन-ऐप परचेजेस' सेक्शन का हिस्सा बनाया गया है, यानी कि इसके लिए यूजर्स को भुगतान करना होगा। इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शंस की कीमत 89 रुपये प्रतिमाह सामने आई है। हालांकि, इस फीचर के सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होने पर यही फाइनल प्राइस हो, ऐसा जरूरी नहीं है।
लाइव सेशंस के दौरान दिखा सब्सक्रिप्शन विकल्प
नया सब्सक्रिप्शन ऑप्शन ऐप में उन इंस्टाग्राम बैजेस के साथ दिखा है, जिन्हें लाइव सेशंस के दौरान यूजर्स गिफ्ट के तौर पर क्रिएटर्स के लिए ले सकते हैं। सेंसर टावर ने कन्फर्म किया है कि इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शंस इन-ऐप परचेज का विकल्प US ऐप स्टोर लिस्टिंग में 1 नवंबर को 4.99 डॉलर के प्राइस पॉइंट पर शामिल किया गया था। 0.99 डॉलर इन-ऐप परचेज का विकल्प दो दिन बाद 3 नवंबर को दिया गया।
क्रिएटर्स के प्रोफाइल पर दिखेगा सब्सक्राइब बटन
रिवर्स इंजीनियर और टिप्सटर अलेसांद्रो पालुजी ने अपने ट्वीट्स के एक थ्रेड में बताया है कि इंस्टाग्राम एक सब्सक्राइब बटन भी टेस्ट कर रही है, जो क्रिएटर्स के प्रोफाइल पर दिखेगा। यानी कि फैन्स को अपने फेवरेट क्रिएटर या इनफ्लुएंसर को सब्सक्राइब कर एक्सक्लूसिव कंटेंट जैसे- स्टोरीज और लाइव वीडियोज देखने का विकल्प दिया जा सकता है। इंस्टाग्राम सब्सक्रिप्शन काफी हद तक ट्विटर ब्लू पेड सेवा से मिलता-जुलता हो सकता है, जिसमें फैन्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट का ऐक्सेस मिलता है।
सोशल मीडिया के जरिए कमाई के रास्ते
रिपोर्ट में कहा गया है कि क्रिएटर्स उनकी कमाई, ऐक्टिव मेंबर्स और एक्सपायर्ड मेंबरशिप मॉनीटर कर सकेंगे। मेटा की ओनरशिप वाली ऐप क्रिएटर्स को सब्सक्रिप्शन नेम और प्राइस कस्टमाइज करने का ऑप्शन भी दे सकती है। फैन्स कभी भी सब्सक्रिप्शन कैंसल कर सकेंगे। इंस्टाग्राम के अलावा टिक-टॉक, स्नैपचैट, पिनट्रेस्ट, यूट्यूब और ट्विटर भी अपना क्रिएटर सब्सक्रिप्शन प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं। यानी कि सोशल मीडिया कमाई का वैकल्पिक तरीका बनने वाला है।
इंस्टाग्राम पर ऐसे शुरू करें बिजनेस
अगर आप इंस्टाग्राम ऐप की मदद से बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो मौजूदा अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में बदलना होगा। आप सेटिंग्स में जाकर ऐसा कर सकते हैं या फिर नया बिजनेस अकाउंट ओपेन कर सकते हैं। हालांकि, इंस्टाग्राम पर सामान बेचने के लिए क्वॉलिफाइड प्रोडक्ट होना चाहिए और कुछ शर्तें माननी होंगी। साथ ही बिजनेस का वेबसाइट डोमेन होना भी जरूरी है, जिसपर प्रोडक्ट्स को लिस्ट किया गया हो।