Page Loader
व्हाट्सऐप पर इमोजी और स्टिकर्स को बना सकेंगे ग्रुप इमेज, आएगा नया फीचर
आइकन एडिटर फीचर बीटा वर्जन में टेस्टिंग के लिए मिल रहा है।

व्हाट्सऐप पर इमोजी और स्टिकर्स को बना सकेंगे ग्रुप इमेज, आएगा नया फीचर

Sep 20, 2021
01:40 pm

क्या है खबर?

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के करोड़ों यूजर्स हैं और उन्हें लगातार नए फीचर्स मिलते रहते हैं। यूजर्स को चैटिंग अनुभव ऐप पर बेहतर बनाने के लिए कंपनी अपनी सेवा में बदलाव करती रहती है और नए फीचर्स सभी के लिए रोलआउट करने से पहले बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट किए जाते हैं। इन दिनों व्हाट्सऐप नया ग्रुप आइकन एडिटर फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स ग्रुप चैट्स में इमोजी या स्टिकर्स को प्रोफाइल इमेज बना पाएंगे।

रिपोर्ट

बीटा वर्जन में दिखा नया आइकन एडिटर

व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS में एक नया ग्रुप आइकन एडिटर दिखा है। इस एडिटर की मदद से यूजर्स आसानी से किसी ग्रुप की प्रोफाइल इमेज बदल पाएंगे और उसे कस्टमाइज कर सकेंगे। नया फीचर यूजर्स को बैकग्राउंड कलर चुनने और इसके साथ किसी इमोजी या स्टिकर को प्रोफाइल इमेज का हिस्सा बनाने का विकल्प देगा।

मेन्यू

यूजर्स को यहां मिलेगा नया विकल्प

नए बदलाव के साथ व्हाट्सऐप मेन्यू में एक नया विकल्प शामिल करेगा, जिससे यूजर्स ग्रुप के लिए इमेज चुनने के अलावा खुद इमेज क्रिएट भी कर सकेंगे। इमोजी और स्टिकर्स विकल्प के साथ उन्हें नया पेज दिखाया जाएगा और वे बैकग्राउंड कलर भी चुन पाएंगे। नए पेज पर दिखने वाले दो टैब्स में से पहले में वे इमोजी देख पाएंगे और दूसरे में फोन में इंस्टॉल स्टिकर्स दिखाए जाएंगे। 'डन' पर टैप करते ही ग्रुप इमेज बदल जाएगी।

इंतजार

एंड्रॉयड यूजर्स को करना होगा लंबा इंतजार

रिपोर्ट में बताया गया है कि नया 'इमोजी एंड स्टिकर्स' से जुड़ा प्रोफाइल इमेज विकल्प व्हाट्सऐप फॉर iOS बीटा वर्जन में रोलआउट किया जा रहा है। यानी कि आईफोन इस्तेमाल करने वाले बीटा टेस्टर्स अगले कुछ दिनों में इसे आजमा सकेंगे और बाद में इसे बाकी यूजर्स के लिए आईफोन ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा। हालांकि, एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर बीटा टेस्टर्स और बाकी यूजर्स को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।

म्यूट वीडियोज

iOS बीटा ऐप में म्यूट वीडियोज फीचर की टेस्टिंग

'म्यूट वीडियोज' अब iOS यूजर्स के साथ टेस्ट किया जा रहा है और इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू की गई है। एंड्रॉयड यूजर्स को म्यूट वीडियोज फीचर मिलने के करीब सात महीने बाद इसे आईफोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। म्यूट वीडियो फीचर इस्तेमाल करने के लिए आपको सामान्य तरीके से चैट या स्टेटस में शेयर करने के लिए कोई वीडियो चुनना होगा। इसके बाद खुलने वाली वीडियो-एडिटिंग स्क्रीन पर सीक बार के नीचे एक स्पीकर आइकन दिखेगा।

स्टिकर्स

इमेजेस को स्टिकर्स में बदलने का विकल्प

व्हाट्सऐप एक और नए फीचर पर काम कर रहा है, जिसके साथ यूजर्स अपनी इमेजेस को स्टिकर्स में बदलकर भेज पाएंगे। यूजर्स को यह विकल्प व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप में मिल सकता है और यह फीचर अभी डिवेलपमेंट फेज में है। व्हाट्सऐप ने आधिकारिक रूप से इस बात की जानकारी नहीं दी है कि डेस्कटॉप यूजर्स के लिए यह फीचर कब लाइव होगा। हालांकि, डिवेलपमेंट फेज में होने के चलते इस फीचर की टेस्टिंग अभी नहीं शुरू की गई है।