स्टोरेज डिवाइसेज पर अटैक कर रहे हैं हैकर्स, डिलीट हो सकता है आपका सारा डाटा
हैकिंग और साइबर अटैक्स के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। अब एक साइबर अटैक सामने आया है, जिसकी वजह से यूजर्स का पर्सनल डाटा डिलीट हो रहा है। हैकर्स अटैक में 'WD माय बुक NAS' को निशाना बना रहे हैं और उसमें स्टोर डाटा गायब कर रहे हैं। हार्डवेयर के साथ डाटा ऑनलाइन NAS (नेटवर्क-अटैच्ड स्टोरेज) पर सेव करना आसान विकल्प है, लेकिन इंटरनेट से जुड़े होने के कारण ऐसे डिवाइसेज पर अटैक्स का खतरा बना रहता है।
क्या होते हैं NAS डिवाइसेज?
नेटवर्क-अटैच्ड स्टोरेज सेवाओं का इस्तेमाल करते हुए यूजर्स हार्डवेयर की मदद से अपना डाटा ऑनलाइन होस्ट कर पाते हैं। इस तरह वीडियो स्ट्रीमिंग कर पाना या फिर दूसरे मल्टीमीडिया डाटा और कंटेंट का बैकअप लेना आसान हो जाता है। इन डिवाइसेज में ढेर सारा डाटा स्टोर किया जा सकता है, जिसके बाद इन्हें इंटरनेट से जोड़ दिया जाता है। अब अटैकर्स इन डिवाइसेज में सेंध लगाकर सारा पर्सनल डाटा वाइप कर रहे हैं।
इन डिवाइसेज पर हुए साइबर अटैक्स
ब्लीपिंग कंप्यूटर की रिपोर्ट के मुताबिक, वेस्टर्न डिजिटल (WD) कंपनी के दो डिवाइसेज WD माय बुक लाइव और WD माय बुक लाइव डुओ NAS डिवाइसेज पर कई साइबर अटैक्स किए गए हैं। कंपनी की ओर से इस खतरे से जुड़ा एक बुलेटिन जारी किया गया है और यूजर्स को ऐसे अटैक्स की चेतावनी दी जा रही है। वेस्टर्न डिजिटल ने यूजर्स से 'माय बुक लाइव और माय बुक लाइव डुओ को इंटरनेट से डिस्कनेक्ट करने' की सलाह दी है।
खामियों का पता लगा सकते हैं अटैकर्स
बुलेटिन में कंपनी ने कहा, "WD ने पाया कि कुछ माय बुक लाइव और माय बुक लाइव डुओ डिवाइसेज को रिमोट कमांड एग्जक्यूशन से जुड़ी खामी के चलते निशाना बनाया जा रहा है। कई मामलों में अटैकर्स ने फैक्ट्री रीसेट ट्रिगर कर डिवाइस में मौजूद सारा डाटा वाइप कर दिया।" कंपनी ने बताया, "माय बुक लाइव डिवाइसेज पोर्ट फॉरवर्डिंग के जरिए सीधे इंटरनेट से जुड़ी रहती हैं इसलिए अटैकर्स के लिए डिवाइस की खामियों का पता लगाना आसान होता है।"
ऐसे साफ हो जाता है सारा डाटा
माय बुक लाइव और माय बुक लाइव डुओ डिवाइसेज को रिमोट कोड एग्जक्यूशन (RCE) से जुड़ी खामी की मदद से टागरेट किया गया। इसके बाद फैक्ट्री रीसेट सेटिंग की मदद से अटैकर्स ने डिवाइस में मौजूद डाटा डिलीट किया। ऐसे डिवाइसेज पर कई टेराबाइट्स डाटा स्टोर होता है और अभी साफ नहीं है कि साइबर अटैक्स में कितनी पर्सनल फाइल्स डिलीट की गई हैं। हालांकि, कंपनी की मानें तो यूजर्स के लॉग-इन डीटेल्स और कंपनी फर्मवेयर सर्वर्स सुरक्षित हैं।
यह है साइबर अटैक्स से बचने की तरीका
अगर आपके पास वेस्टर्न डिजिटल के माय बुक लाइव या फिर माय बुक लाइव डुओ डिवाइसेज हैं तो उन्हें फौरन इंटरनेट से डिस्कनेक्ट कर दें। दिक्कत फिक्स होने तक आप वेस्टर्न डिजिटल की ओर से दिए गए निर्देशों की मदद से NAS सीधे अपने कंप्यूटर से कनेक्ट कर सकते हैं। दूसरी रिपोर्ट के मुताबिक, अगर आप ऐसे साइबर अटैक्स का शिकार हो चुके हैं तो फाइल्स रिकवर करने के लिए पीरीफॉर्म के रीकुवा या फोटोरेक सॉफ्टवेयर्स आजमा सकते हैं।