ऐपल वॉच की टक्कर में लॉन्च हो सकती है फेसबुक वॉच, सामने आया बड़ा लीक
ऐपल वॉच के राइवल के तौर पर सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक नए नाम 'मेटा' के साथ जल्द नए प्रोडक्ट्स ला सकती है। अभी ऐपल वॉच दुनिया की सबसे लोकप्रिय स्मार्टवॉच बनी हुई है और प्रीमियम प्राइस पॉइंट पर एडवांस्ड फीचर्स ऑफर करती है। फेसबुक भी नए वियरेबल का विकल्प दे सकती है, हालांकि यह ऐपल के मौजूदा वियरेबल से कितना अलग होगा, यह अभी साफ नहीं है। नई वॉच कंपनी के ड्रीम प्रोजेक्ट 'द मेटावर्स' का हिस्सा हो सकती है।
गोल स्क्रीन और फ्रंट फेसिंग कैमरा वाला डिजाइन
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक वॉच से जुड़ी लीक्ड इमेजेस में गोल स्क्रीन वाला डिजाइन दिखा है, जिसे मोबाइल फोन्स की तरह फ्रंट-फेसिंग कैमरा दिया गया है। बड़ा अंतर यहीं हो जाता है कि ऐपल वॉच में कोई कैमरा सेंसर नहीं मिलता है। वॉच को कंट्रोल करने के लिए इसमें दाईं ओर एक बटन दिया गया है। माना जा रहा है कि इस वॉच में रिमूवेबल स्ट्रैप दिया जाएगा और ऊपर की ओर भी एक बटन मिलेगा।
ट्वीट में सामने आई वॉच की इमेज
ऐप डिवेलपर स्टीव मोसर ने शेयर की इमेज
फेसबुक वॉच की पहली इमेज ब्लूमबर्ग न्यूज के साथ ऐप डिवेलपर स्टीव मोसर ने शेयर की है। हालांकि, मेटा की ओर से इससे जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लीक्ड इमेज फेसबुक की उस ऐप से सामने आई है, जो फेसबुक की ओर से हाल ही में लॉन्च किए गए स्मार्ट ग्लासेज को कंट्रोल करती है। कंपनी ने बीते दिनों रे-बैन के साथ पार्टनरशिप में अपने स्टोरीज स्मार्ट ग्लासेज लॉन्च किए हैं।
ऐपल वॉच से कैसे अलग होगी फेसबुक वॉच?
ऐपल वॉच और फेसबुक वॉच के बीच समानता केवल लीक्ड इमेज में नजर आई बड़ी स्क्रीन के तौर पर दिखी है। फेसबुक की नई स्मार्टवॉच गूगल की ओनरशिप वाले फिटबिट के फिटनेस बैंड जैसे डिजाइन के बजाय फुल-फ्लेज्ड वॉच के तौर पर आएगी। ब्लूमबर्ग का कहना है कि इसमें मिलने वाले फीचर्स भी अलग हो सकते हैं और यूजर्स इसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जैसे सोशल इंटरैक्शन के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
मार्केट में कब तक आएगी फेसबुक स्मार्टवॉच?
लीक्स और रिपोर्ट्स की मानें तो फेसबुक स्मार्टवॉच को अगले साल मार्केट में उतारा जाएगा। हालांकि, इमेज में दिखे मॉडल का ही फाइनल प्रोडक्शन होगा या नहीं, अभी साफ नहीं है। इतना जरूर है कि फेसबुक गैजेट सेगमेंट में नए मौकों की तलाश में है और दूसरे वियरेबल्स भी ला सकती है। फेसबुक व्यू ऐप से जुड़े कोड में सामने आया है कि इस वॉच को कंपनी 'मिलन' (Milan) नाम दे सकती है।
फेसबुक का नाम अब हो गया मेटा
लॉन्च के बाद से सबसे बड़ा बदलाव करते हुए अब फेसबुक ने अपना नाम बदलकर 'मेटा' कर दिया है। कंपनी के CEO मार्क जुकरबर्ग ने बीते दिनो कंपनी के कनेक्ट वर्चुअल इवेंट में इस बदलाव की जानकारी दी। साफ कर दें, केवल पैरेंट कंपनी का नाम बदलकर मेटा किया गया है और फेसबुक प्रोडक्ट्स और व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम जैसी सेवाओं का नाम नहीं बदला गया है। फेसबुक की योजना बिल्कुल नया वर्चुअल मेटावर्स तैयार करने की है।