व्हाट्सऐप ने हटाया यह फीचर, लेटेस्ट अपडेट के बाद नहीं मिलेगा मेसेंजर रूम्स शॉर्टकट
फेसबुक फैमिली के मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में लगातार बदलाव और नए फीचर्स देखने को मिलते हैं। मल्टी-डिवाइस सपोर्ट जैसे कई फीचर्स की टेस्टिंग ऐप में लंबे वक्त से चल रही है और इन्हें बीटा वर्जन में टेस्ट किया जा रहा है। हालांकि, हमेशा ऐप में नए फीचर्स शामिल किए जाएं, ऐसा जरूरी नहीं है और कुछ पुराने फीचर्स हटाए भी जाते हैं। लेटेस्ट अपडेट में व्हाट्सऐप ने मेसेंजर रूम्स से जुड़ा विकल्प अपनी सेवा से हटा दिया है।
चैट शेयर शीट से हटाया गया शॉर्टकट
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सऐप मेसेंजर रूम्स शॉर्टकट फीचर को ऐप की चैट शेयर शीट से हटा दिया गया है। यह व्हाट्सऐप शॉर्टकट यूजर्स के लिए मई, 2020 में रोलआउट किया गया था और इसके साथ यूजर्स फेसबुक मेसेंजर पर 50 तक पार्टिसिपेंट्स वाला वीडियो कॉलिंग रूम बना सकते थे। व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी ने मेसेंजर रूम्स फीचर से जुड़ा यह लिंक व्हाट्सऐप में भी शामिल किया था।
ज्यादा यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर रहे थे फीचर
व्हाट्सऐप ने मौजूदा शॉर्टकट पूरी तरह हटा दिया है और साफ नहीं है कि इसकी जगह कोई दूसरा शॉर्टकट दिया जाएगा या नहीं। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी व्हाट्सऐप यूजर्स को मिलने वाले इस फीचर को मॉनीटर कर रही थी और इसने पाया कि ज्यादा यूजर्स मेसेंजर रूम्स बनाने के लिए इसका इस्तेमाल नहीं करते। इस तरह यूजर्स को नए अपडेट के बाद यह शॉर्टकट मिलना बंद हो जाएगा और कंपनी ने इस बदलाव को रिवर्स किया है।
अब इन-चैट मेन्यू में मिलेंगे ये विकल्प
नए अपडेट के साथ मौजूदा मेसेंजर रूम्स शॉर्टकट हटा दिया जाएगा और यूजर्स को पहले की तरह बाकी विकल्प मिलते रहेंगे। किसी चैट विंडो में अटैचमेंट आइकन पर टैप करने पर यूजर्स को डॉक्यूमेंट, कैमरा, गैलरी, ऑडियो, लोकेशन और कॉन्टैक्ट शेयरिंग जैसे शॉर्टकट्स पहले की तरह दिए जाएंगे। इन शॉर्टकट्स पर टैप कर यूजर्स आसानी से चैट में टेक्स्ट के अलावा दूसरी जानकारी भेज सकते हैं। इसके अलावा वॉइस नोट भेजने का विकल्प भी यूजर्स को मिल जाता है।
मेसेज रिऐक्शंस फीचर टेस्ट कर रही है कंपनी
व्हाट्सऐप पर जल्द यूजर्स को मेसेजेस पर रिऐक्ट करने का विकल्प मिल सकता है। नए मेसेज रिऐक्शंस फीचर के साथ यूजर्स मेसेजेस पर अपने मनपसंद इमोजी की मदद से रिऐक्ट कर पाएंगे और ये रिऐक्शंस मेसेज के नीचे दाईं ओर दिखेंगे। ऐसा विकल्प पहले ही यूजर्स को फेसबुक मेसेंजर और इंस्टाग्राम में मिलता है। व्हाट्सऐप वेब में भी इस फीचर से जुड़े संकेत मिले हैं और इसे जल्द ही ऐप का हिस्सा बनाया जा सकता है।
नए लुक में दिखेंगे वॉइस मेसेजेस
वॉइस वेवफॉर्म फीचर की टेस्टिंग भी की जा रही है, जिसके साथ वॉइस मेसेजेस का लुक बदल जाएगा। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि ऐप में लेटेस्ट बीटा अपडेट के साथ वॉइस वेवफॉर्म्स फीचर रोलआउट किया जा रहा है। वॉइस वेवफॉर्म्स फीचर के साथ प्रोग्रेशन बार के बजाय वेव-जैसा पैटर्न ऑडियो मेसेज में दिखेगा। वॉइस मेसेज अभी चैटिंग विंडो में एक लाइन जैसा दिखता है, जिसके बाईं ओर प्ले बटन नजर आता है।