व्हाट्सऐप पर नया वेरिफिकेशन कोड स्कैम, हैकर को मिल जाएगा आपके अकाउंट का कंट्रोल
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के करोड़ों यूजर्स हैं और साइबर क्रिमिनल्स उन्हें अलग-अलग तरह के स्कैम्स का शिकार बनाने की कोशिश में लगे रहते हैं। इन दिनों एक वेरिफिकेशन कोड स्कैम सामने आया है, जिसका शिकार बनने वाले यूजर्स के अकाउंट का कंट्रोल हैकर्स और साइबर क्रिमिनल्स को मिल जाता है। जरूरी है कि व्हाट्सऐप यूजर्स इस तरह के अटैक से सतर्क रहें। यह स्कैम यूजर के दोस्तों और परिवार के सदस्यों की पहचान उन्हें फंसाने के लिए इस्तेमाल करता है।
वेरिफिकेशन कोड की मांग करता है अटैकर
वेरिफिकेशन कोड स्कैम व्हाट्सऐप के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आने वाले अकाउंट लॉगिन कोड से जुड़ा होता है। इस टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन कोड की मदद से व्हाट्सऐप यूजर्स को लॉगिन का विकल्प मिलता है। स्कैमर यूजर के मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप लॉगिन करने की कोशिश करते हैं और यूजर के नंबर पर आने वाला कोड मांगते हैं। अटैकर्स ऐसा परिवार का सदस्य या दोस्त बनकर करते हैं, जिसका अकाउंट वे पहले ही हैक कर चुके हैं।
परिवार के सदस्य या दोस्तों के अकाउंट से मेसेज
अटैक करने वाला पहले ही यूजर को किसी हैक्ड अकाउंट से मेसेज भेजता है। दोस्तों या परिवार के सदस्यों की ओर से आने वाले मेसेज पर यूजर्स आसानी से भरोसा कर लेते हैं। मेसेज में कहा जाता है कि उनके अकाउंट का कोड गलती से यूजर के नंबर पर चला गया है। यह कोड शेयर करते ही यूजर लॉग-आउट हो जाता है और अटैकर को अकाउंट का कंट्रोल मिल जाता है।
किसी के साथ शेयर ना करें वेरिफिकेशन कोड
वेरिफिकेशन स्कैम से बचने का सबसे आसान और सीधा तरीका अपना वेरिफिकेशन कोड किसी के साथ शेयर ना करना है। किसी भी नंबर पर आने वाला वेरिफिकेशन कोड उससे जुड़े व्हाट्सऐप अकाउंट का होता है। यह कोड शेयर करने का मतलब होता है कि सामने वाला आपके व्हाट्सऐप अकाउंट से लॉगिन कर मेसेज पढ़ सकेगा या भेज सकेगा। हालांकि, ऐसा होने की स्थिति में अकाउंट रिकवर किया जा सकता है।
अकाउंट हैक होने की स्थिति में ऐसा करें
अगर किसी ने आपके व्हाट्सऐप अकाउंट से लॉगिन कर लिया हो या अकाउंट हैक हो गया हो तो बिना देर किए लॉगिन करें। आपको व्हाट्सऐप ओपेन कर अपना नंबर लिखना होगा और उसपर आने वाला OTP एंटर करते ही दूसरे डिवाइस से आपका अकाउंट अपने आप लॉग-आउट हो जाएगा। दरअसल, एक बार में केवल एक ही अकाउंट से व्हाट्सऐप चलाया जा सकता है। अतिरिक्त सुरक्षा चाहें तो सेटिंग्स में जाकर आप टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन भी इनेबल कर सकते हैं।
कुछ बातों का ध्यान रखें व्हाट्सऐप यूजर्स
व्हाट्सऐप की मदद से होने वाले अटैक्स से बचने के लिए जरूरी है कि अनजान नंबर से भेजे गए किसी लिंक पर क्लिक ना करें। ये लिंक्स फेक वेबसाइट्स पर ले जाकर या लालच देकर पैसों की चपत लगा सकते हैं। साथ ही अनजान नंबर से आई फाइल भी डाउनलोड ना करने की सलाह यूजर्स को दी जाती है। अपनी पर्सनल सेंसिटिव डीटेल्स व्हाट्सऐप पर दूसरों के साथ शेयर ना करें और बिना सच्चाई जाने कोई मेसेज फॉरवर्ड ना करें।