चुनिंदा व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट्स से छुपाएं अपनी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस और लास्ट सीन
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप की ओर से यूजर्स के लिए नए प्राइवेसी कंट्रोल्स रोलआउट किए जा रहे हैं। लंबे वक्त से चल रही टेस्टिंग के बाद नया ग्रेन्युलर प्राइवेस कंट्रोल फीचर रोलआउट किया जा रहा है। इसकी मदद से यूजर्स चुनिंदा व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट्स से अपनी प्रोफाइल फोटो, स्टेटस अपडेट्स और लास्ट सीन छुपा सकेंगे। बता दें, अब तक यह जानकारी सभी कॉन्टैक्स्ट के साथ शेयर करने या सभी से छुपाने का विकल्प मिलता था।
ट्विटर पर दी नए प्राइवेसी फीचर की जानकारी
नए फीचर से जुड़ी जानकारी व्हाट्सऐप ने ट्विटर पर शेयर की है। कंपनी ने लिखा, 'ऑनलाइन आपकी प्राइवेसी को सुरक्षित रखते हुए, हम आपकी प्राइवेसी कंट्रोल सेटिंग्स में नए विकल्प रोलआउट कर रहे हैं। अब आप चुन सकते हैं कि आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में से कौन आपका प्रोफाइल फोटो, अबाउट और लास्ट सीन स्टेटस देख सकता है और कौन नहीं।' प्राइवेसी सेटिंग्स में अब यूजर्स को एक नया विकल्प 'माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट' का दिखाया जाएगा।
अब तक मिलते थे केवल तीन विकल्प
व्हाट्सऐप यूजर्स को लंबे वक्त से तीन प्राइवेसी सेटिंग्स मिल रही थीं, जिनके साथ लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और अबाउट स्टेटस छुपाए जा सकते हैं। यहीं अब चौथा विकल्प शामिल किया गया है। पहले 'एवरीवन' विकल्प के साथ सभी व्हाट्सऐप यूजर्स को डीटेल्स दिखती हैं। दूसरा 'माय कॉन्टैक्ट्स' विकल्प केवल उन यूजर्स को डीटेल्स दिखाता है, जिनके कॉन्टैक्ट नंबर यूजर के डिवाइस में सेव होते हैं। आखिरी विकल्प 'नोबडी' का मिलता है और किसी को पर्सनल डीटेल्स नहीं दिखाए जाते।
कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव यूजर्स से छुपाएं जानकारी
नया 'माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट' विकल्प मेसेजिंग ऐप यूजर्स को मौजूदा प्राइवेसी सेटिंग्स में ही मिल रहा है, जिसके साथ वे तय कर सकते हैं कि उनके कौन से कॉन्टैक्ट्स को पर्सनल जानकारी ना दिखाई जाए। इसपर टैप कर यूजर्स उन कॉन्टैक्ट्स का चुनाव कर पाएंगे, जिनके साथ जानकारी नहीं शेयर करना चाहते। ऐसा विकल्प यूजर्स को अब तक ऐप के स्टेटस सेक्शन में दिया जा रहा था, लेकिन प्रोफाइल फोटो जैसी जानकारी के लिए नहीं मिलता था।
व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन्स को मिला ज्यादा नियंत्रण
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म ने हाल ही में व्हाट्सऐप ग्रुप मेंबर्स की लिमिट बढ़ाकर 512 कर दी है। इसके साथ ही एडमिन्स को ज्यादा नियंत्रण नए फीचर्स के साथ दिया गया है। एडमिन्स अब सभी मेंबर्स की ओर से भेजे गए मेसेज डिलीट कर सकते हैं। उन्हें नए यूजर को ग्रुप का मेंबर बनने से रोकने से जुड़े कंट्रोल्स मिले हैं। इसके अलावा बिना सभी मेंबर्स को नोटिफिकेशन मिले ग्रुप छोड़ने का फीचर भी आ रहा है।
ग्रुप कॉलिंग के दौरान म्यूट कर सकेगा होस्ट
ग्रुप कॉल होस्ट अब कॉल में शामिल उन पार्टिसिपेंट्स को म्यूट कर सकेगा, जो माइक ऑफ करना भूल गए हैं। इस तरह अगर किसी की ओर से कॉल के दौरान शोर आ रहा है, तो उसे म्यूट किया जा सकेगा। ग्रुप कॉल में नए लोगों के जुड़ने की जानकारी भी कॉल होस्ट को दी जाएगी। बता दें, अप्रैल में व्हाट्सऐप ने ग्रुप वॉइस कॉल में शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट्स की संख्या बढ़ाकर 32 कर दी है।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।