अब व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल में एकसाथ 32 लोग कर सकेंगे बात, रोलआउट किया फीचर
व्हाट्सऐप ने पिछले हफ्ते कई तरह के फीचर्स की घोषणा की, जिसमें वॉयस कॉलिंग सुविधा का विस्तार भी शामिल था। मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप पर अब जल्द ही एक साथ 32 लोग ग्रुप कॉल कर सकेंगे। इसके पहले सिर्फ आठ लोग ही एक साथ कॉल पर जुड़ सकते थे। लेटेस्ट लीक में जानकारी मिली है कि कंपनी ने इस फीचर का नया स्टेबल वर्जन अपडेट रोलआउट कर दिया है।
ग्रुप कॉल में जुड़ेंगे 32 लोग
व्हाट्सऐप ने व्हाट्सऐप ऐप के FAQ को नई लिमिट के साथ अपडेट कर दिया है। नए FAQ सेक्शन में दावा किया गया है कि व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल में 32 सदस्यों को जोड़ा जा सकता है। Wabetainfo ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें इस फीचर की डिटेल देखने को मिली है। फिलहाल यह नया स्टेबल 22.8.80 वर्जन अपडेट iOS के लिए ही रोलआउट किया गया है।
Wabetainfo का ट्वीट
ग्रुप कॉल में मिलेगा ये अपडेट
रिपोर्ट के मुताबिक, नए अपडेट में बदला हुआ इंटरफेस मिलेगा जो सोशल ऑडियो लेआउट, स्पीकर हाईलाइट और वेवफॉर्म के साथ आता है। इसके अलावा ग्रुप वॉयस कॉल हिस्ट्री 'कॉल्स' टैब में दिखाई देगी। कॉल से अलग-अलग प्रतिभागियों को देखने के लिए आप कॉल हिस्ट्री पर टैप कर सकते हैं। आप छूटे हुए कॉल में भी शामिल हो सकते हैं, अगर कॉल चल रही होगी।
व्हाट्सऐप कम्युनिटीज फीचर भी किया लॉन्च
व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल में 32 सदस्यों को जोड़ने के अलावा, व्हाट्सऐप में कम्युनिटीज फीचर मिल रहा है। कम्युनिटीज के साथ आपस में जुड़े ग्रुप्स को इंटरलिंक किया जाएगा। एक जैसी पसंद वाले लोगों के कई ग्रुप्स को कम्युनिटीज का हिस्सा बनाकर उनमें एकसाथ अपडेट्स भेजे जा सकेंगे। एक कम्युनिटी के अंदर कई ग्रुप्स को शामिल और मैनेज किया जा सकेगा। उदाहरण के लिए, किसी कॉलेज से जुड़ी एक कम्युनिटी में अलग-अलग कोर्स के ग्रुप्स को शामिल किया जाएगा।
फाइल साइज लिमिट भी बढ़ेगी
व्हाट्सऐप फाइल शेयरिंग साइज लिमिट भी बढ़ाने जा रहा है और अब यूजर्स 2GB तक साइज वाली फाइल्स शेयर कर पाएंगे। कंपनी का दावा है कि इस बदलाव के साथ किसी प्रोजेक्ट पर मिलकर काम कर रहे यूजर्स के लिए फाइल शेयरिंग आसान होगी। हालांकि, फाइल्स के फॉरमेट से जुड़ी जानकारी इसके रोलआउट के वक्त दी जाएगी। बता दें, अभी यूजर्स को व्हाट्सऐप के स्टेबल वर्जन में केवल 100MB तक साइज वाली फाइल्स भेजने का विकल्प मिलता है।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।