व्हाट्सऐप कॉल के दौरान नहीं खर्च होगा ज्यादा डाटा, अपनाएं ये तरीका
व्हाट्सऐप का इस्तेमाल आज के समय में ज्यादातर लोग करते हैं। व्हाट्सऐप पर हम एक-दूसरे की फोटो, वीडियो, कॉन्टैक्ट और लोकेशन भी शेयर करते हैं। इतना ही नहीं, लोग व्हाट्सऐप पर एक-दूसरे को वॉइस और वीडियो कॉलिंग भी करते हैं, लेकिन इसके लिए ज्यादा डाटा खर्च करना पड़ता है। आज हम आपको ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, इसके बाद आपके व्हाट्सऐप कॉल के लिए ज्यादा डाटा खर्च नहीं होगा। आइए जानते हैं।
व्हाट्सऐप कॉल पर कितना खर्च होता है डाटा?
व्हाट्सऐप पर कॉलिंग का इस्तेमाल करने पर अच्छा खासा डाटा खर्च होता है। रिपोर्ट की मानें तो प्रति मिनट व्हाट्सऐप कॉल के लिए 720kb डाटा खर्च होता है। यह दिखने में तो कम है, लेकिन लंबी बात हो जाने पर आपका डेली डाटा प्रभावित जरूर हो जाएगा। व्हाट्सऐप पर एक ऐसा फीचर मिलता है, जिसकी मदद से आप कम डाटा खर्च कर सकते हैं। यह फीचर 'लेस डाटा यूज फॉर कॉल' है।
एंड्रॉयड यूजर्स फॉलो करें ये स्टेप
अगर आप एंड्रॉयड फोन यूजर्स हैं तो सबसे पहले व्हाट्सऐप को ओपन करें। ऐप खोलने के बाद ऊपरी दाईं ओर तीन बिंदु दिख रहे होंगे, उस पर क्लिक करें। अब आपके सामने व्हाट्सऐप की सेटिंग ऑप्शन आ जाएगा। अब इसके बाद आपको स्टोरेज और डाटा ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। यहां पर आपको कॉल ऑप्शन के लिए 'लेस डेटा ऑप्शन' को ऑन करना होगा। ऐसा करने के बाद व्हाट्सऐप कॉल पर कम डाटा लगेगा।
आईफोन यूजर्स इन स्टेप्स को कर सकते हैं फॉलो
अगर आप आईफोन यूजर्स हैं तो सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर व्हाट्सऐप को ओपन करें। अब स्क्रीन के नीचे की तरफ दाएं कोने में दिए गए 'सेटिंग' वाले ऑप्शन को चुनें। ऐसा करने के बाद मेनू में जाकर 'स्टोरेज और डाटा' विकल्प को चुनना होगा। अब नेटवर्क सेक्शन में जाकर 'यूज लेस डेटा फॉर कॉल्स 'विकल्प को चुनें। ऐसा करने के बाद व्हाट्सऐप कॉलिंग पर कम डाटा खर्च होगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।