
चुनिंदा यूजर्स से छुपा सकेंगे व्हाट्सऐप प्रोफाइल फोटो और स्टेटस, नए फीचर की टेस्टिंग
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप जल्द अपने यूजर्स को नए प्राइवेसी कंट्रोल्स दे सकता है, जिससे जुड़े संकेत मिले हैं।
कंपनी iOS प्लेटफॉर्म पर चुनिंदा बीटा टेस्टर्स के साथ इन प्राइवेसी कंट्रोल्स की टेस्टिंग कर रही है।
नए फीचर के साथ यूजर्स को चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के साथ उनकी प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन, एबाउट और स्टेटस छुपाने का विकल्प मिलेगा।
बता दें, एंड्रॉयड बीटा वर्जन में भी कुछ टेस्टर्स को यह फीचर मिल रहा है।
रिपोर्ट
लेटेस्ट iOS बीटा वर्जन में दिखा फीचर
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में नए ग्रेनुलर प्राइवेसी कंट्रोल्स की जानकारी दी है।
टेस्टफ्लाइट प्रोग्राम की मदद से बीटा बिल्ड्स के लिए साइन-अप करने वाले आईफोन यूजर्स को नया व्हाट्सऐप बीटा फॉर iOS 22.9.0.70 अपडेट मिल रहा है।
कुछ यूजर्स को प्राइवेसी सेटिंग्स में जाने पर चौथा विकल्प दिख रहा है, जिसमें कुछ कॉन्टैक्ट्स को शामिल कर उनसे अपनी डीटेल्स छुपा सकते हैं।
तरीका
प्राइवेसी में ऐसे कर पाएंगे बदलाव
लेटेस्ट बीटा वर्जन वाले iOS यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर अकाउंट और प्राइवेसी विकल्प चुनना होगा।
अब एबाउट, लास्ट सीन और प्रोफाइल फोटो सेक्शंस में जाने पर यूजर्स को नया विकल्प 'माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट' मिलेगा।
इसपर टैप कर यूजर्स उन कॉन्टैक्ट्स का चुनाव कर पाएंगे, जिनके साथ जानकारी नहीं शेयर करना चाहते।
आपको बता दें, इससे पहले तक मेसेजिंग ऐप में एवरीवन, माय कॉन्टैक्ट्स और नोबडी तीन विकल्प ही मिलते थे।
बदलाव
आपको दिखता रहेगा लास्ट सीन स्टेटस
अभी अगर आप किसी कॉन्टैक्ट से अपना लास्ट सीन छुपाते हैं, तो आपको भी उसका लास्ट सीन स्टेटस दिखना बंद हो जाता है।
रिपोर्ट के मुताबिक, नए प्राइवेसी फीचर के साथ ऐसा नहीं होगा।
यानी कि अगर आपने किसी कॉन्टैक्ट को 'माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट' लिस्ट का हिस्सा बनाया है, तब भी उसका लास्ट सीन आपको दिखता रहेगा।
हालांकि, बीटा टेस्टिंग के बाद फाइनल रोलआउट से पहले इसमें बदलाव किया जा सकता है।
कम्युनिटीज
व्हाट्सऐप ने की कम्युनिटीज फीचर की घोषणा
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप ने हाल ही में कम्युनिटीज फीचर की घोषणा की है।
बता दें, कम्युनिटीज फीचर ग्रुप्स के ग्रुप की तरह है। कंपनी ने कहा है कि कम्युनिटीज के साथ आपस में जुड़े ग्रुप्स को इंटरलिंक किया जाएगा।
एक जैसी पसंद वाले लोगों के कई ग्रुप्स को कम्युनिटीज का हिस्सा बनाकर उनमें एकसाथ अपडेट्स भेजे जा सकेंगे।
एक कम्युनिटी के अंदर कई ग्रुप्स को शामिल और मैनेज किया जा सकेगा।
ग्रुप्स
ग्रुप्स को भी मिले कई नए फीचर्स
व्हाट्सऐप हाल ही में ग्रुप्स के लिए 32 लोगों के साथ वॉइस कॉल्स और मेसेज रिऐक्शंस जैसे फीचर्स दिए हैं।
मेसेज रिऐक्शंस फीचर के साथ यूजर्स किसी मेसेज पर इमोजी की मदद से प्रतिक्रिया दे सकेंगे। इसके लिए यूजर्स को चुनिंदा इमोजीस का विकल्प मिल सकता है।
व्हाट्सऐप ग्रुप्स अब 32 मेंबर्स के साथ एकसाथ वॉइस कॉलिंग कर सकेंगे। पहले यह लिमिट आठ मेंबर्स की रखी गई थी।
व्हाट्सऐप फाइल शेयरिंग साइज लिमिट भी 2GB तक बढ़ाने जा रहा है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।