व्हाट्ऐप में आए कई नए वॉइस मेसेजिंग फीचर्स, एंड्रॉयड और iOS यूजर्स को अपडेट
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने यूजर्स का वॉइस मेसेजिंग अनुभव पूरी तरह बदलने जा रहा है और कई नए फीचर्स लेकर आया है। इन फीचर्स की बीटा वर्जन में लंबे वक्त से टेस्टिंग चल रही थी और अगले कुछ सप्ताह में ये सभी यूजर्स को मिलने लगेंगे। साल 2013 में सबसे पहले आए वॉइस मेसेजिंग फीचर में कंपनी लगातार सुधार करती रही है। आइए उन नए फीचर्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप का हिस्सा बनाया गया है।
बीटा वर्जन में मिल रहे थे ये फीचर्स
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप ने जिन नए फीचर्स की घोषणा की है, उनमें से ज्यादातर बीटा वर्जन में पहले से मिल रहे थे। प्लेबैक स्पीड जैसे कुछ फीचर्स को स्टेबल ऐप वर्जन का हिस्सा भी बनाया गया था। हालांकि, अब करीब आधा दर्जन वॉइस मेसेजिंग फीचर्स ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के जरिए यूजर्स तक पहुंचेंगे। इनमें अलग-अलग फंक्शनैलिटी वाले छोटे-बड़े विकल्पों से लेकर इंटरफेस से जुड़े बदलाव तक शामिल हैं।
बैकग्राउंड में सुन पाएंगे वॉइस मेसेज
ऐप में मिलने वाले ग्लोबल ऑडियो प्लेयर फीचर के साथ यूजर्स कोई वॉइस मेसेज प्ले करने के बाद चैट विंडो से बाहर जा सकेंगे। पहले ऐसा करने पर वॉइस मेसेज सुनाई देना बंद हो जाता था। यानी कि अब किसी एक यूजर से चैटिंग करते हुए भी दूसरे की ओर से भेजा गया वॉइस मेसेज सुना जा सकेगा। इससे जुड़े कंट्रोल्स ऐप में सबसे ऊपर दिखाए जाएंगे और प्ले हो रहा वॉइस मेसेज पॉज, प्ले या क्लोज किया जा सकेगा।
प्लेबैक स्पीड में कर सकते हैं बदलाव
व्हाट्सऐप यूजर्स को ऑडियो मेसेज की प्लेबैक स्पीड में बदलाव करने का विकल्प भी दिया जा रहा है। इस फास्ट प्लेबैक फीचर के साथ यूजर्स कोई वॉइस मेसेज प्ले करने के बाद 1x के अलावा 1.5x और 2x स्पीड चुन सकते हैं। नया रिमेंबर प्लेबैक फीचर भी ऐप का हिस्सा बनाया गया है। इसके साथ कोई वॉइस मेसेज बीच में छोड़ने पर दोबारा वहीं से सुना जा सकेगा और ऐप याद रखेगी कि आपने कहां तक ऑडियो प्ले किया था।
वॉइस मेसेज रिकॉर्ड करना भी हुआ आसान
मेसेजिंग ऐप में अब टुकड़ों में वॉइस मेसेज भेजने का विकल्प दिया गया है। यानी कि यूजर्स मेसेज रिकॉर्ड करते वक्त रिकॉर्डिंग पॉज और रिज्यूम कर सकते हैं। इससे पहले तक माइक आइकन पर टैप करने के बाद यूजर्स को पूरी बात एक बार में कहनी होती थी और वे बीच में रिकॉर्डिंग पॉज नहीं कर सकते थे। लंबे वॉइस मेसेजेस भेजना इस विकल्प के साथ कहीं आसान हो जाएगा।
प्रोग्रेसिव बार की जगह दिखने लगे वेवफॉर्म्स
व्हाट्सऐप ने वॉइस मेसेजेस से जुड़े इंटरफेस में भी सुधार किया है। पहले यूजर्स को एक सीधी लाइन के तौर पर वॉइस मेसेज के लिए प्रोग्रेसिव बार दिखाई जाती थी। अब इसकी जगह वेवफॉर्म्स ने ले ली है और वॉइस मेसेज के हिसाब से अलग-अलग वेवफॉर्म्स यूजर्स को दिखते हैं। कंपनी ने ड्राफ्ट प्रिव्यू फीचर भी ऐप में दिया है, जिसके साथ कोई वॉइस मेसेज भेजने से पहले यूजर्स उसे सुन सकते हैं या डिलीट कर सकते हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 48 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।