
आईफोन यूजर्स को नया व्हाट्सऐप फीचर, चैट विंडो बंद करने पर भी प्ले होगा ऑडियो मेसेज
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप के नए फीचर्स एंड्रॉयड, iOS और डेस्कटॉप ऐप्स में अलग-अलग वक्त पर टेस्ट और रोलआउट किए जाते हैं।
डेस्कटॉप यूजर्स के बाद अब iOS यूजर्स को भी व्हाट्सऐप का ग्लोबल ऑडियो प्लेयर फीचर मिल रहा है।
इस फीचर के साथ किसी चैट में आया ऑडियो मेसेज प्ले करने के बाद विंडो से बाहर जाने पर भी ऑडियो सुनाई देगा और बंद नहीं होगा।
जल्द यह फीचर एंड्रॉयड ऐप में भी शामिल किया जा सकता है।
रिपोर्ट
लेटेस्ट व्हाट्सऐप वर्जन में मिला ग्लोबल ऑडियो प्लेयर
मेसेजिंग ऐप के लेटेस्ट वर्जन व्हाट्सऐप फॉर iOS v22.4.25 में यूजर्स को ग्लोबल ऑडियो प्लेयर दिया गया है।
यानी कि आईफोन और आईपैड यूजर्स वॉइस नोट्स या ऑडियो फाइल्स बैकग्राउंड में सुन पाएंगे।
अब तक किसी एक चैट विंडो में प्ले किया गया ऑडियो मेसेज वह विंडो बंद करते ही बंद हो जाता था।
वहीं, अब कई कॉन्टैक्ट्स के साथ चैटिंग करते हुए किसी एक का ऑडियो मेसेज सुना जा सकता है।
अपडेट
डेस्कटॉप ऐप यूजर्स सबसे पहले मिला अपडेट
ग्लोबल ऑडियो प्लेयर फीचर सबसे पहले व्हाट्सऐप डेस्कटॉप ऐप में शामिल किया गया था।
इसके साथ कोई वॉइस नोट खत्म होने तक चैट विंडो में इंतजार नहीं करना पड़ता।
हालांकि, वेब वर्जन और एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर अब तक इस फीचर की टेस्टिंग नहीं शुरू की गई है।
कंपनी ने सभी यूजर्स के लिए इसके रोलआउट पर फिलहाल कुछ नहीं कहा है लेकिन अगले कुछ सप्ताह में इसकी बीटा टेस्टिंग शुरू हो सकती है।
फीचर
चैट लिस्ट में सबसे ऊपर दिखता है ऑडियो
कोई वॉइस नोट प्ले करने के बाद जब यूजर्स चैट विंडो बंद करते हैं तो वह नोट सबसे ऊपर दिखने लगता है।
इस तरह किसी अन्य कॉन्टैक्ट से चैटिंग करने के दौरान उसे पॉज या प्ले किया जा सकता है।
टॉप राइट में दिखने वाले 'क्रॉस' आइकन पर टैप कर यूजर्स इस वॉइस नोट को पूरी तरह बंद कर सकते हैं या हटा सकते हैं।
इस तरह ऑडियो मेसेज या वॉइस नोट से जुड़े कंट्रोल्स लगातार यूजर को मिलते हैं।
टेस्टिंग
लंबे वक्त से चल रही है फीचर की टेस्टिंग
मेटा की ओनरशिप वाली ऐप ग्लोबल वॉइस प्लेयर की टेस्टिंग लंबे वक्त से कर रही है।
ऐप के डेस्कटॉप वर्जन में यूजर्स को ऑडियो प्लेयर सबसे ऊपर के बजाय सबसे नीचे दिखाया जाता है।
बड़ी स्क्रीन पर यूजर्स को वॉइस रिकॉर्डिंग टुकड़ों में करने और ऑडियो मेसेज भेजने के दौरान पॉज लेने का विकल्प भी टेस्ट किया जा रहा है।
मोबाइल ऐप में ऐसा फीचर अब तक यूजर्स को नहीं मिल रहा।
कवर
फेसबुक जैसी कवर फोटो लगा सकेंगे व्हाट्सऐप यूजर्स
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि जल्द व्हाट्सऐप बिजनेस यूजर्स को फेसबुक जैसी कवर फोटो लगाने का विकल्प दिया जाएगा।
यह कवर फोटो बिजनेस अकाउंट्स का प्रोफाइल देखने पर व्हाट्सऐप यूजर्स को दिखेगी।
हालांकि, इस फीचर का फायदा केवल व्हाट्सऐप बिजनेस अकाउंट्स को मिलेगा और स्टैंडर्ड यूजर्स केवल प्रोफाइल फोटो में बदलाव कर सकेंगे।
रिपोर्ट में कहा गया है कि कवर फोटो फीचर बिजनेस ऐप के बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के दुनियाभर में दो अरब से ज्यादा यूजर्स हैं और इस ऐप की मदद से रोज 34 करोड़ मिनट की वीडियो कॉल्स की जाती हैं। अकेले भारत में ही 20 करोड़ से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सऐप इस्तेमाल करते हैं।