फेसबुक यूजर्स को मिला 'शेयरिंग टू रील्स' फीचर, रील्स वीडियो शेयर करना अब आसान
क्या है खबर?
लोकप्रिय सोशल मीडिया ऐप फेसबुक पर अब यूजर्स को थर्ड-पार्टी ऐप्स से शॉर्ट वीडियोज या रील्स शेयर करने का फीचर दिया गया है।
नए 'शेयरिंग टू रील्स' फीचर के साथ यूजर्स को वीडियो डाउनलोड और दोबारा फेसबुक पर अपलोड करने की लंबी प्रक्रिया से नहीं गुजरना पड़ेगा।
इसके बजाय यूजर्स किसी भी ऐप में शेयर बटन पर टैप कर रील्स शेयर कर सकेंगे। इससे पहले ऑडियो, टेक्स्ट, इफेक्ट्स, कैप्शंस और स्टिकर्स लगाने का विकल्प भी मिलेगा।
टूल
कंपनी वेबसाइट पर नए फीचर की जानकारी
आधिकारिक वेबसाइट पर सोशल मीडिया कंपनी ने नए शॉर्ट-वीडियो शेयरिंग फीचर के बारे में बताया है।
मेटा की ओनरशिप वाली फेसबुक ने लिखा, "हम शॉर्ट फॉर्म, एंटरटेनमेंट वीडियो अनुभव और टूल्स ला रहे हैं, जिन्होंने इंस्टाग्राम पर क्रिएटर्स से लेकर फेसबुक पर ऑडियंस तक को प्रेरित किया है।"
कंपनी के मुताबिक, "शेयरिंग टू रील्स फीचर के साथ यूजर्स अपने अनुभव, भावनाएं और गतिविधियां ऐप में दोस्तों और बाकियों के साथ शेयर कर सकते हैं।"
ऐप्स
इन ऐप्स को मिला नए फेसबुक फीचर का सपोर्ट
शेयरिंग टू रील्स फीचर के साथ जिन ऐप्स को इंटीग्रेट किया गया है, उनमें सम्यूल (Smule), वीटा और वीवा-वीडियो शामिल हैं।
कंपनी के मुताबिक, इस फीचर की मदद से क्रिएटर्स प्लेटफॉर्म पर ज्यादा यूजर्स तक पहुंच सकेंगे।
बता दें, मेटा ने रील्स को इसका सबसे तेजी से उभरता कंटेंट फॉरमेट बताया है, जो अब दुनिया के 150 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है।
फेसबुक ऐप में पोस्ट फीड, वॉच टैब, स्टोरीज और ग्रुप्स में रील्स दिखती हैं।
लोकप्रियता
हिट रहा मेटा का रील्स वीडियो फीचर
भारत में साल 2020 में चाइनीज वीडियो शेयरिंग ऐप टिक-टॉक पर बैन लगा दिया गया था, जिसके बाद मेटा अपनी इंस्टाग्राम ऐप में रील्स फीचर लेकर आई।
टिक-टॉक पर लगे बैन का सीधा फायदा पहले से बड़े यूजरबेस वाली इंस्टाग्राम ऐप को मिला और नया फीचर हिट रहा।
बता दें, कंपनी ने सबसे पहले इंस्टाग्राम रील्स टैब भारत में इंट्रोड्यूस किया था और इसके बाद फेसबुक ऐप में रील्स विकल्प देकर उसे भी इंस्टाग्राम रील्स से इंटीग्रेट कर दिया।
इंटीग्रेशन
मेटा की ऐप्स में शेयर कर सकते हैं वीडियोज
आप जानते होंगे कि फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों मेटा फैमिली की ऐप्स (फेसबुक, मेसेंजर, व्हाट्सऐप) का हिस्सा हैं।
यही वजह है कि यूजर्स को रील्स वीडियो एकसाथ इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर शेयर करने का विकल्प मिलता है।
ऐसा करने के लिए इंस्टाग्राम यूजर का फेसबुक अकाउंट होना जरूरी नहीं है और फेसबुक पर रील्स उसके इंस्टाग्राम हैंडल के साथ दिखाई जाती हैं।
इसके अलावा अलग से फेसबुक पर भी रील्स वीडियो रिकॉर्ड और शेयर किए जा सकते हैं।
इवेंट
इस साल नहीं होगी फेसबुक F8 डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस
मेटा ने घोषणा की है कि हर साल होने वाली इसकी F8 डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन इस साल नहीं किया जाएगा।
कंपनी ने मेटावर्स और नए प्रोजेक्ट्स पर फोकस बनाए रखने के लिए यह फैसला किया है।
इसकी जगह मेटा की ओर से इनॉगरल बिजनेस मेसेजिंग इवेंट 'कन्वर्सेशंस' नाम से होगा और वर्चुअल इवेंट का आयोजन 19 मई को होना तय हुआ है।
आप जानते होंगे, पिछले साल फेसबुक ने कंपनी का नाम बदलकर मेटा कर दिया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
सोशल मीडिया कंपनी एक 'बोनसेज' फीचर पर भी काम कर रही है। यह फीचर क्रिएटर्स को रील्स वीडियोज की मदद से कमाई का विकल्प दे सकता है। लीक्स की मानें तो शुरू में चुनिंदा क्रिएटर्स को ही नई रील्स अपलोड करने पर भुगतान किया जाएगा।