व्हाट्सऐप ग्रुप कॉल फीचर को मिला अपडेट, पार्टिसिपेंट्स को म्यूट कर सकेगा होस्ट
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने अपने ग्रुप कॉलिंग फीचर को अपडेट दिया है, जिसके बाद होस्ट को ज्यादा नियंत्रण मिल रहा है। ग्रुप कॉल होस्ट अब कॉल में शामिल उन पार्टिसिपेंट्स को म्यूट कर सकेगा, जो माइक ऑफ करना भूल गए हैं। व्हाट्सऐप ने हाल ही में पार्टिसिपेंट्स लिमिट बढ़ाई है, जिसके चलते यह फीचर जरूरी हो गया था। इस तरह अगर किसी की ओर से कॉल के दौरान शोर आ रहा है, तो उसे म्यूट किया जा सकेगा।
व्हाट्सऐप CEO ने दी फीचर की जानकारी
व्हाट्सऐप CEO विल कैथकार्ट ने नए फीचर की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'व्हाट्सऐप पर ग्रुप कॉल्स के लिए कुछ नए फीचर्स। अब आप कॉल के दौरान किसी को म्यूट कर सकेंगे या मेसेज कर माइक बंद करने को कह सकेंगे। हमने ऐसे इंडिकेटर्स शामिल किए हैं, जिससे ढेरों पार्टिसिपेंट्स के साथ कॉल का हिस्सा बनने में दिक्कत ना आए।' ग्रुप कॉल में नए लोगों के जुड़ने की जानकारी भी कॉल होस्ट को दी जाएगी।
32 पार्टिसिपेंट्स बन सकते हैं कॉल का हिस्सा
बीते दिनों अप्रैल में व्हाट्सऐप ने ग्रुप वॉइस कॉल में शामिल होने वाले पार्टिसिपेंट्स की संख्या बढ़ाकर 32 कर दी है। वहीं, एक बार में केवल आठ यूजर्स की ग्रुप वीडियो कॉल का हिस्सा बन सकते हैं। कंपनी ने लिखा, 'जब आपको ग्रुप वॉइस कॉल आएगा, उसमें शामिल पार्टिसिपेंट्स की संख्या भी दिखाई जाएगी और सबसे ऊपर वह कॉन्टैक्ट लिस्टेड होगा, जिसने आपको कॉल में शामिल किया है। ग्रुप वॉइस कॉल्स की हिस्ट्री ऐप के 'कॉल्स' टैब में दिख जाएगी।'
न्यूजबाइट्स प्लस
व्हाट्सऐप के मंथली ऐक्टिव यूजर्स में से करीब 55 प्रतिशत रोजाना इस मेसेजिंग प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं। आपको बता दें, मेटा ऐप्स इस्तेमाल करने वाले यूजर्स की संख्या करीब 78 प्रतिशत है, और 22 प्रतिशत यूजर्स अन्य ऐप्स इस्तेमाल करते हैं।
ऐसे कर सकते हैं ग्रुप वॉइस कॉल्स
वॉइस कॉलिंग करने के लिए ग्रुप चैट ओपेन करें और ग्रुप कॉल ऑप्शन पर टैप करें। आपको वॉइस विकल्प चुनना होगा, जिसके बाद सबसे पहले कॉल से जुड़ने वाले 32 मेंबर्स से बात की जा सकेगी। इस दौरान कॉल होस्ट यानी कि आपके पास बाकियों को म्यूट करने का विकल्प मौजूद होगा। हालांकि, नया फीचर कब तक रोलआउट होगा अभी साफ नहीं है और विल ने कोई टाइमलाइन नहीं शेयर की है।
व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल करें 512 मेंबर्स
बीटा यूजर्स को अब व्हाट्सऐप ग्रुप में 512 मेंबर्स शामिल करने का विकल्प मिल रहा है, जो जल्द सभी के लिए रोलआउट होगा। आप जानते होंगे, पहले यह लिमिट केवल 256 मेंबर्स की रखी गई थी। ग्रुप मेंबर्स की संख्या बढ़ने के साथ ही उन्हें मैनेज करना मुश्किल हो सकता है, यही वजह है कि एडमिन्स को ज्यादा कंट्रोल्स दिए गए हैं। व्हाट्सऐप ग्रुप्स में एडमिन्स दूसरे यूजर्स की ओर से भेजे गए मेसेज सभी के लिए डिलीट कर पाएंगे।
ग्रुप्स के लिए पोल्स फीचर की टेस्टिंग
व्हाट्सऐप ट्विटर जैसा पोल फीचर अपनी मेसेजिंग ऐप में देने वाला है और 'व्हाट्सऐप पोल्स फॉर ग्रुप चैट्स' फीचर अंडर-डिवेलपमेंट मोड में है। यूजर्स को अभी ग्रुप में सवाल पूछने पर अलग-अलग मेंबर्स से जवाब मिलते हैं और वे सवाल के लिए विकल्प नहीं दे सकते। सामने आया है कि पोल्स में सवाल पूछने वाला अधिकतम 12 विकल्प तक दे सकेगा, जिनपर बाकी ग्रुप मेंबर्स वोट कर पाएंगे। टेलीग्राम जैसे दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर यह फीचर पहले ही उपलब्ध है।