जल्द लॉन्च होगा नोकिया G400 5G स्मार्टफोन, लीक में मिले संकेत
नोकिया जल्द ही अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन नोकिया G400 5G को लॉन्च कर सकती है। लॉन्च से पहले फोन को यूजर गाइड में तीन वेरिएंट के नामों का खुलासा करते हुए देखा गया है। इस स्मार्टफोन का ऐलान CES 2022 में तीन अन्य नोकिया स्मार्टफोन के साथ किया गया था। यह स्मार्टफोन एक मिड-रेंज फोन हो सकता है, जो बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस से लैस होगा। G सीरीज के तहत भारत में लेटेस्ट फोन के रूप में नोकिया G21 स्मार्टफोन लॉन्च हुआ है।
वैश्विक स्तर पर लॉन्च हो सकता है यह स्मार्टफोन
नोकिया G400 5G के तीन वेरिएंट - TA-1448, TA-1476, और N1530DL को नोकिया पॉवर यूजर द्वारा देखा गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि N1530DL नोकिया G400 5G का US वेरिएंट होगा। रिपोर्ट ने यह भी संकेत दिया कि हैंडसेट को वैश्विक स्तर पर नोकिया G40 या नोकिया G41 के रूप में लॉन्च किया जा सकता है। यूजर गाइड आने से यह संकेत मिलते हैं कि यह फोन जल्द लॉन्च होने वाला है।
यूजर गाइड पर भी प्रोडक्ट कोड स्टाइल+ की पुष्टि
पिछली लीक ने TA-1448 के बारे में वाई-फाई एलायंस वेबसाइट पर प्रोडक्ट कोड स्टाइल+ के साथ प्रदर्शित होने की सूचना दी थी। वहीं, अब यूजर्स गाइड स्मार्टफोन के लिए इस कोड नाम की शैली को पुख्ता करती है।
फोन में होगा क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 480+ SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल
नोकिया G400 स्मार्टफोन की घोषणा CES 2022 में नोकिया C100, नोकिया C200, नोकिया G100 और नोकिया 2760 फ्लिप फोन के साथ की गई थी। नोकिया का यह फोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 480+ SoC द्वारा संचालित हो सकता है, जिसे 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता है। फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरों का सेटअप होगा, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरे के साथ अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और मैक्रो लेंस होगा।
जानें नोकिया G400 स्मार्टफोन की कीमत
नोकिया G400 स्मार्टफोन US में Tracfone, Boost और Consumer Cellular पर $239 (लगभग 17,800 रुपये) की कीमत में उपलब्ध है। उम्मीद है कि इस कीमत के आसपास ही फोन को वैश्विक स्तर पर पेश किया जा सकता है। वहीं, भारत में नोकिया G21 की कीमत 4GB+64GB वेरिएंट के लिए 12,999 रुपये तय की गई है। वहीं 6GB+128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। नोकिया G21 को डस्क और नॉर्डिक ब्लू कलर्स में पेश किया गया है।
न्यूजबाइट्स प्लस
क्या आप जानते हैं नोकिया स्मार्टफोन का नाम कैसे पड़ा? दरअसल, नोकिया फिनलैंड का एक छोटा सा शहर है। इसी शहर के नाम पर कंपनी का नाम नोकिया है। इस कंपनी की स्थापना 1865 में हुई थी।