व्हाट्सऐप यूजर्स को चाहिए ये नए फीचर्स; क्या 2022 में खत्म होगा इंतजार?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में यूजर्स की जरूरत के हिसाब से लगातार नए फीचर्स शामिल किए जाते हैं। इसके बावजूद यूजर्स कई फीचर्स का इंतजार लंबे वक्त से कर रहे हैं, जिन्हें अब तक इसका हिस्सा नहीं बनाया गया। व्हाट्सऐप जैसी दूसरी मेसेजिंग ऐप्स में मिलने वाले कई फीचर्स की मांग यूजर्स की ओर से की जाती रही है। देखना होगा कि ये फीचर्स साल 2022 में ऐप में शामिल होते हैं या नहीं।
चैट्स के लिए थीम सपोर्ट
मेसेजिंग ऐप में यूजर्स को उनका चैटिंग अनुभव एक हद तक ही पर्सनलाइज करने का विकल्प मिलता है। अभी यूजर्स कस्टम वॉलपेपर सेट करने के अलावा लाइट और डार्क थीम लगा सकते हैं। हालांकि, टेलीग्राम और इंस्टाग्राम डायरेक्ट मेसेजेस जैसा थीम्स सपोर्ट व्हाट्सऐप में मिलता। यूजर्स को अलग-अलग चैट्स के लिए अलग थीम या वॉलपेपर सेट करने का विकल्प मिलना चाहिए। इस तरह वे सभी कॉन्टैक्ट्स से होने वाले मेसेजेस को अलग फील दे पाएंगे।
ज्यादा लिंक्ड डिवाइसेज का सपोर्ट
व्हाट्सऐप का मल्टी डिवाइस फीचर प्राइमरी फोन के अलावा चार अन्य डिवाइसेज पर अकाउंट ऐक्सेस करने का विकल्प देता है। हालांकि, इन डिवाइसेज में दूसरा स्मार्टफोन शामिल नहीं है और यूजर्स केवल एक ही मोबाइल डिवाइस पर व्हाट्सऐप ऐक्सेस कर पाते हैं। यूजर्स को उम्मीद है कि अगले साल ज्यादा डिवाइसेज को इस फीचर का सपोर्ट मिल सकता है और वे एक से ज्यादा स्मार्टफोन्स पर भी मल्टी-डिवाइस फीचर की मदद से लॉगिन कर पाएंगे।
ऑटो डिलीट अकाउंट
टेलीग्राम ऐप में मिलने वाले एक फीचर की मदद से तय वक्त तक इस्तेमाल ना होने की स्थिति में अकाउंट अपने आप डिलीट हो जाता है। यूजर्स सेल्फ-डिस्ट्रक्ट टाइमर सेट कर सकते हैं और छह महीने या इससे ज्यादा वक्त तक इस्तेमाल ना होने पर अकाउंट डिलीट हो जाता है। व्हाट्सऐप यूजर्स को अभी सेटिंग्स में जाकर अपना अकाउंट डिलीट करना होता है और ऐसा फीचर मिलना फोन या सिम कार्ड खोने की स्थिति में काम आ सकता है।
रिपीट नोटिफिकेशंस
ढेर सारी ऐप्स से एकसाथ नोटिफिकेशंस मिलने पर अक्सर जरूरी मेसेज मिस हो जाते हैं। इस तरह अक्सर जरूरी मेसेजेस आने का पता भी नहीं चलता। रिपीट नोटिफिकेशंस फीचर के साथ यूजर्स एक टाइमर सेट कर पाएंगे, जिसके बाद उन्हें अनरीड मेसेजेस के नोटिफिकेशंस दोबारा दिखाए जाएंगे। दोबारा नोटिफिकेशंस दिखने के बाद वे मेसेज पढ़े जा सकेंगे, जो पहली बार नोटिफिकेशन आने पर किसी वजह से मिस हो गए थे।
रिमूव व्हाट्सऐप पे शॉर्टकट
मेसेजिंग ऐप ने अपने पेमेंट फीचर को बढ़ावा देने के लिए इस साल व्हाट्सऐप पे आइकन को कंपोजीशन बार का हिस्सा बनाया है। यूजर्स चैटिंग के दौरान जहां मेसेज टाइप करते हैं, वहां उन्हें अटैचमेंट और कैमरा के अलावा तीसरा रुपये का आइकन व्हाट्सऐप पे के लिए दिखता है। जो यूजर्स व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर इस्तेमाल नहीं करते, उन्हें भी यह शॉर्टकट दिखता रहा है। यूजर्स को यह शॉर्टकट हटाने का विकल्प भी मिलना चाहिए।
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में लगभग 50 करोड़ के यूजरबेस वाला व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग सेवा है। इस ऐप की मदद से रोज औसतन 34 करोड़ मिनट से ज्यादा वक्त के लिए वीडियो कॉल्स की जाती हैं।