व्हाट्सऐप में वॉइस मेसेज प्रिव्यू फीचर, इस ट्रिक से भेजने से पहले सुन पाएंगे ऑडियो
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप में यूजर्स को वॉइस मेसेज से जुड़े कई फीचर्स दिए गए हैं और मेसेज की प्लेबैक स्पीड बदलने का विकल्प भी मिलता है।
माइक पर टैप कर ऑडियो नोट भेजना आसान तो है लेकिन कई बार गलती से कोई ऑडियो सेंड हो जाता है।
व्हाट्सऐप में ऑडियो नोट भेजने से पहले उसे सुनने का आसान विकल्प नहीं मिलता, जबकि दूसरी मेसेजिंग ऐप्स यह ऑप्शन देती हैं।
खास ट्रिक की मदद से आप व्हाट्सऐप में ऐसा कर सकते हैं।
एडिटिंग
नहीं मिलता ऑडियो मेसेज एडिट करने का विकल्प
मेसेजिंग ऐप में टेक्स्ट मेसेज भेजते वक्त आप जब चाहें इसमें कोई बदलाव कर सकते हैं।
टेक्स्ट मेसेज भेजने से पहले उसे पढ़ा और एडिट किया जा सकता है, लेकिन ऑडियो मेसेज के साथ ऐसा ऑप्शन नहीं मिलता।
खास तौर से अगर आप कोई जरूरी ऑडियो भेज रहे हैं तो इसका एरर-फ्री होना जरूरी है।
मौजूदा व्हाट्सऐप फीचर्स से जुड़ी एक ट्रिक आजमाकर ऐसा किया जा सकता है, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं।
जानकारी
रिकॉर्डिंग के दौरान गलती होने पर सुनें प्रिव्यू
मेसेज रिकॉर्ड करते वक्त कोई गलती तो नहीं हुई या ज्यादा नॉइस तो नहीं है, यह चेक करने के लिए रिकॉर्डिंग के बाद प्रिव्यू सुन सकते हैं। वॉइस मेसेज प्रिव्यू के साथ पता लग जाता है कि मेसेज ठीक से रिकॉर्ड हुआ है या नहीं।
तरीका
किसी थर्ड पार्टी ऐप की जरूरत नहीं
व्हाट्सऐप में ऑडियो मेसेज भेजते वक्त उसका प्रिव्यू सुनने के लिए आपको किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं।
यह फीचर सभी व्हाट्सऐप यूजर्स को सीधे तौर पर तो नहीं मिलता, लेकिन एक खास तरीके से ऐक्सेस किया जा सकता है।
इस ट्रिक के साथ आप ना सिर्फ ऑडियो मेसेज सुन सकते हैं बल्कि कोई गलती मिलने पर उसे डिलीट भी कर सकते हैं।
हालांकि, ऑडियो मेसेज चले जाने के बाद भी 'डिलीट फॉर एवरीवन' का विकल्प ऐप में मिलता है।
स्टेप्स
फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स
सबसे पहले चैट विंडो ओपेन करें और सामान्य तरीके से माइक पर टैप कर ऑडियो मेसेज रिकॉर्ड करें।
ध्यान रहे उंगली उठाने पर मेसेज सेंड हो जाएगा, इसके बजाय आपको ऊपर की ओर दिख रहे 'लॉक' आइकन पर ड्रैग कर देना है।
इसके बाद आप बिना माइक पर टैप किए भी मेसेज रिकॉर्ड कर पाएंगे।
पूरा मेसेज रिकॉर्ड होने के बाद आपको बैक करना है और मेन व्हाट्सऐप स्क्रीन दिखने लगेगी।
ड्राफ्ट
इस तरह सुन पाएंगे रिकॉर्डेड ऑडियो मेसेज
अगर आप वॉइस मेसेज रिकॉर्ड होने के दौरान बैक करते हैं तो यह मेसेज डिलीट नहीं होगा।
दोबारा वही चैट विंडो ओपेन करने पर आपको रिकॉर्डेड मेसेज सबसे नीचे दिखेगा। बाईं ओर डिलीट और प्ले बटन नजर आएंगे।
प्ले पर टैप कर आप सेंड करने से पहले ऑडियो सुन पाएंगे, वहीं डिलीट बटन पर टैप कर मेसेज डिलीट किया जा सकेगा।
अगर मेसेज सही से रिकॉर्ड हुआ है तो आप दाईं ओर सेंड बटन पर टैप कर इसे भेज पाएंगे।