फेसबुक प्रोफाइल में 7 फरवरी से पहले करें ये बदलाव, पुराना फीचर हटा रही है कंपनी
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर यूजर्स को लंबे वक्त से प्रोफाइल वीडियो लगाने का विकल्प मिल रहा है। इस फीचर के साथ अपनी प्रोफाइल फोटो की जगह यूजर्स शॉर्ट वीडियो भी लगा सकते हैं, लेकिन जल्द यह फीचर हटाया जा सकता है। ज्यादातर यूजर्स को इस फीचर के बारे में पता नहीं है और इसका इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी बहुत कम है। यही वजह है कि फेसबुक प्रोफाइल वीडियो का विकल्प हटा सकती है।
बदलाव की जानकारी दे रही है फेसबुक
सोशल मीडिया कंसल्टेंट मैट नवारा ने फेसबुक में होने जा रहे इस बदलाव से जुड़ा स्क्रीनशॉट शेयर किया है। स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि फेसबुक यूजर्स को प्रोफाइल वीडियो फीचर हटाने की जानकारी नोटिफिकेशन दिखाकर दे रही है। यूजर्स को भेजे जा रहे पॉप-अप मेसेज से सामने आया है कि प्रोफाइल वीडियो फीचर प्लेटफॉर्म से 7 फरवरी को हटाया जा रहा है। यह मेसेज फीचर इस्तेमाल करने वाले ढेरों यूजर्स को दिखा है।
वीडियो हटाकर फोटो को बनाएं प्रोफाइल का हिस्सा
फेसबुक इस मेसेज में लिख रही है, "प्रोफाइल वीडियोज जल्द जा रहे हैं। अगर आप अपने वीडियो को फोटो से नहीं बदलते तो 7 फरवरी को आपके वीडियो की कवर इमेज ही आपकी प्रोफाइल फोटो बन जाएगी।" यानी कि यूजर्स के प्रोफाइल पर वीडियो के बजाय उसका स्क्रीनशॉट फोटो के तौर पर सेव कर दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि यूजर्स को डेडलाइन से पहले प्रोफाइल वीडियो हटाकर नई फोटो लगा लेनी चाहिए।
अब प्रोफाइल वीडियो नहीं लगा सकते यूजर्स
फोनएरिना की रिपोर्ट के मुताबिक, फेसबुक ने यूजर्स को वीडियो प्रोफाइल पिक्चर्स लगाने का विकल्प देना पहले ही बंद कर दिया है। रेडिट फोरम्स पर कई यूजर्स ने लिखा कि प्रोफाइल फोटो पर टैप करते ही दिखने वाला 'सेलेक्ट प्रोफाइल वीडियो' विकल्प अब नहीं दिख रहा है। फेसबुक यह फीचर साल 2015 में लेकर आई थी और इसे हटाए जाने की कोई खास वजह कंपनी की ओर से नहीं बताई गई है।
सात सेकेंड का वीडियो लगा सकते थे यूजर्स
प्रोफाइल वीडियो पिक्चर फीचर के साथ यूजर्स को सात सेकेंड तक का शॉर्ट वीडियो अपनी प्रोफाइल फोटो की जगह लगाने का विकल्प मिलता था। यूजर्स के प्रोफाइल पर जाने वालों को यह वीडियो प्ले होते हुए दिखता था, वहीं बाकी जगहों पर (जैसे- कॉमेंट सेक्शन में) वीडियो कवर नजर आता था। वीडियो को प्रोफाइल पिक्चर बनाते वक्त यूजर्स से उसका कवर सेट करने को कहा जाता था, जो स्टिल वीडियो फ्रेम होता था।
नया प्राइवेसी सेंटर लेकर आई मेटा
बीते दिनों मेटा (पहले फेसबुक) अपने यूजर्स के लिए नया प्राइवेसी सेंटर लेकर आई है। इस पर कंपनी के फेसबुक, इंस्टाग्राम, मेसेंजर और व्हाट्सऐप जैसे प्लेटफॉर्म्स इस्तेमाल करने वालों को प्राइवेसी ऑप्शंस के बारे बताया जाएगा। प्राइवेसी सेंटर अभी चुनिंदा यूजर्स को फेसबुक के डेस्कटॉप वर्जन में दिखा है और इसे सभी सेवाओं का हिस्सा बनाया जाएगा। उन्हें प्लेटफॉर्म से जुड़े सभी सिक्योरिटी फीचर्स भी प्राइवेसी सेंटर में एकसाथ मिल जाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक के सबसे ज्यादा यूजर्स भारत में है। यहां 35 करोड़ से ज्यादा यूजर्स सक्रिय रूप से फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं। बता दें, कुल फेसबुक यूजर्स की संख्या वाला एक देश हो तो वह आबादी में तीसरा सबसे बड़ा देश होगा।