व्हाट्सऐप में आ रहे हैं नए मीडिया शेयरिंग फीचर्स, कॉन्टैक्ट इन्फो पेज में भी बदलाव
क्या है खबर?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप लगातार नए फीचर्स और बदलावों पर काम करता रहता है, जिससे यूजर्स को अच्छा मेसेजिंग अनुभव मिलता रहे।
जल्द ऐप में कोई मीडिया फाइल शेयर करते वक्त उसे सीधे स्टेटस में शेयर करने का विकल्प भी मिल सकता है।
इसके अलावा कंपनी कॉन्टैक्ट इन्फो पेज में कई बदलाव करने वाली है।
इन फीचर्स की टेस्टिंग बीटा वर्जन में की जा रही है और एक सर्च शॉर्टकट भी यूजर्स को दिया गया है।
रिपोर्ट
अपडेट्स ट्रैकर ने दी जानकारी
नए फीचर्स की जानकारी व्हाट्सऐप अपडेट्स ट्रैक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo की ओर से दी गई है।
नई रिपोर्ट में कहा गया है कि चैटिंग के दौरान फोटो या वीडियो भेजने पर यूजर्स को कॉन्टैक्ट्स चुनने के अलावा उसे स्टेटस में शेयर करने का विकल्प भी मिलेगा।
यानी कि अगर आप कोई फोटो अपने दोस्त को भेज रहे हैं तो उसी दौरान स्टेटस शेयरिंग का विकल्प दिया जाएगा और शॉर्टकट दिखेगा।
स्क्रीनशॉट
सामने आया नया फीचर का स्क्रीनशॉट
पब्लिकेशन ने अपनी रिपोर्ट के साथ नए फीचर का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
व्हाट्सऐप फॉर एंड्रॉयड बीटा वर्जन के इस स्क्रीनशॉट में फोटो या वीडियो फाइल भेजने से ठीक पहले की एडिटिंग स्क्रीन दिख रही है।
इसमें 'कैप्शन बार' से नीचे नया स्टेट शॉर्टकट दिया गया है और यूजर्स को दूसरे रिसिपेंट्स चुनने का विकल्प भी दिया जा रहा है।
व्हाट्सऐप कैमरा से फोटो या वीडियो कैप्चर करने पर उसे रिसीव करने वाले कॉन्टैक्ट्स भी चुने जा सकते हैं।
कॉन्टैक्ट इन्फो
बिजनेस ऐप जैसा कॉन्टैक्ट इन्फो पेज
कंपनी जल्द कॉन्टैक्ट पेज के डिजाइन में भी बदलाव कर सकती है और इसमें व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप से मिलता-जुलता इंटरफेस दे सकती है।
WABetaInfo की ओर से कहा गया, "व्हाट्सऐप एक नए कॉन्टैक्ट इन्फो पेज पर काम कर रहा है! व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड के कॉन्टैक्ट इन्फो पेज में होने वाला रीडिजाइन बिजनेस इन्फो जैसा हो सकता है। इसके अलावा व्हाट्सऐप फॉर iOS बीटा ऐप में एक सर्च शॉर्टकट भी जल्द दिया जा सकता है।"
सर्च
होटल और ग्रोसरी स्टोर्स सर्च कर सकेंगे यूजर्स
जल्द एक नया बिजनेस फीचर ऐप में शामिल हो सकता है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने आसपास होटल्स और ग्रोसरी स्टोर्स सर्च कर पाएंगे।
नए फीचर को कंपनी ने 'बिजनेस नियरबाइ' नाम दिया है और ऐप के सर्च बटन पर टैप करने पर इसका फायदा मिलेगा।
यूजर्स को अलग-अलग कैटेगरी दिख जाएंगी, जिनसे जुड़े बिजनेस और शॉप्स ना सिर्फ सर्च किए जा सकेंगे बल्कि उन्हें मेसेज करने का विकल्प भी दिया जाएगा।
एनिमेशन
हार्ट इमोजीस को मिलेगा एनिमेशन सपोर्ट
जल्द व्हाट्सऐप यूजर्स को सभी रंगों के हार्ट इमोजीस में नया एनिमेशन देखने को मिल सकता है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि एनिमेटेड हार्ट इमोजीस मेसेज रिऐक्शंस फीचर से जुड़े हो सकते हैं, जिसपर कंपनी लंबे वक्त से काम कर रही है।
अभी केवल लाल रंग का हार्ट इमोजी ही हार्टबीट एनिमेशन के साथ आता है।
ये हार्ट्स पोस्ट करने के बाद सामान्य इमोजी से बड़े आकार में धड़कते हुए दिखेंगे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
भारत में लगभग 50 करोड़ के यूजरबेस वाला व्हाट्सऐप दुनिया की सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग सेवा है। इस ऐप की मदद से रोज औसतन 34 करोड़ मिनट से ज्यादा वक्त के लिए वीडियो कॉल्स की जाती हैं।