जल्द व्हाट्सऐप में दिखेंगे इंस्टाग्राम रील्स वीडियो, मिल सकता है सपोर्ट
फेसबुक लंबे वक्त से अपनी ऐप्स को आपस में इंटीग्रेट करने पर काम कर रही है और नया अपडेट व्हाट्सऐप से जुड़ा है। सोशल मीडिया कंपनी पिछले साल अपनी फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम में नया रील्स फीचर लेकर आई है, जिसपर शॉर्ट-वीडियो बनाए और शेयर किए जा सकते हैं। जल्द ही व्हाट्सऐप पर रील्स सपोर्ट मिल सकता है, यानी कि मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को इंस्टाग्राम रील्स के शॉर्ट वीडियोज भी दिखाई देंगे।
व्हाट्सऐप में दिखने लगेंगे रील्स वीडियो
फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग ने कुछ साल पहले साफ किया था कि कंपनी की फेसबुक, मेसेंजर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसी ऐप्स का आपस में इंटीग्रेशन किया जाएगा। फेसबुक मेसेंजर और इंस्टाग्राम डायरेक्ट मेसेजेस (DMs) दोनों को व्हाट्सऐप की तरह एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी दिया जा रहा है। व्हाट्सऐप अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया है कि फ्यूचर अपडेट में व्हाट्सऐप यूजर्स को रील्स वीडियो ऐप में दिख सकते हैं।
हाल ही में मिला फेसबुक रील्स फीचर
व्हाट्सऐप में रील्स वीडियोज का इंटीग्रेशन कब तक देखने को मिलेगा, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हालांकि, नया अपडेट भारत में फेसबुक रील्स लॉन्च होने के चंद दिन बाद आया है। लंबी टेस्टिंग के बाद लॉन्च फेसबुक रील्स में चुनिंदा इंस्टाग्राम क्रिएटर्स को मल्टी-प्लेटफॉर्म शेयरिंग का विकल्प भी मिलेगा और वे एक ही वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक दोनों पर शेयर कर पाएंगे। जल्द इन प्लेटफॉर्म्स में व्हाट्सऐप को भी शामिल किया जा सकता है।
स्टेटस सेक्शन में दिख सकती हैं रील्स
व्हाट्सऐप के स्टेटस सेक्शन में रील्स वीडियो यूजर्स को दिख सकते हैं। जरूरी नहीं है कि मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम टैब जैसी फीड दिखाई दे। इसके बजाय रील्स यूजर्स को व्हाट्सऐप पर भी शॉर्ट वीडियो शेयर करने का नया विकल्प दिया जा सकता है। यूजर्स व्हाट्सऐप में लगाए हुई स्टेटस को फेसबुक स्टोरीज की तरह भी शेयर कर सकते हैं। ऐसा ही विकल्प यूजर्स को इंस्टाग्राम स्टोरीज के लिए भी मिलता है।
टिक-टॉक की टक्कर में आया रील्स फीचर
पिछले साल चाइनीज ऐप टिक-टॉक पर भारत में बैन के बीच इंस्टाग्राम रील्स फीचर लॉन्च किया गया। इसमें भी टिक-टॉक ऐप की तरह बैकग्राउंड म्यूजिक लगाने, फिल्टर और इफेक्ट्स इस्तेमाल कर वीडियो बनाने जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फीचर की टेस्टिंग सबसे पहले भारत में की गई और इसके हिट होने के बाद इंस्टाग्राम एक्सप्लोर टैब को रील्स से रिप्लेस कर दिया गया है। हाल ही में इंस्टाग्राम लाइट ऐप को रील्स फीचर का सपोर्ट दिया गया है।