भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च होगी ओप्पो की F21 प्रो सीरीज, जानें कैसा होगा फोन
चाइनीज टेक कंपनी ओप्पो ने खुलासा किया है कि वह भारत में ओप्पो F21 प्रो सीरीज को लॉन्च करने वाली है। यह सीरीज 12 अप्रैल, 2022 को पेश की जाएगी। सीरीज में कौन से फोन शामिल होंगे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। ओप्पो F21 प्रो सीरीज में ओप्पो F21 प्रो के साथ-साथ F21 प्रो प्लस को भी शामिल किया जा सकता है। कंपनी के ट्वीट के अनुसार, 12 अप्रैल को शाम 5 बजे लॉन्चिंग इवेंट आयोजित किया जाएगा।
कैसा हो सकता है यह स्मार्टफोन?
ओप्पो ने ओप्पो F21 प्रो सीरीज के लिए एक माइक्रोसाइट बनाई है, इसमें दावा किया गया है कि इस फोन के साथ फ्रेमलेस बैटरी कवर मिलेगा। स्मार्टफोन की बॉडी में लीची ग्रेन लेदर का इस्तेमाल किया गया है, जो वाटरप्रूफ और हेवी वाटर रेसिस्टेंट है। कलर्स को पुख्ता करने के लिए दो लाख बार अलग-अलग टेस्ट किए गए हैं, ताकि इस बात का पता चले की कलर कब तक स्थिर रहेगा।
ये रहा ओप्पो इंडिया का ट्वीट
हैंडसेट में होगा 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा
ओप्पो की माइक्रोसाइट के मुताबिक, ओप्पो F21 प्रो सीरीज में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है। इसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का कैमरा फ्लैश लाइट के साथ होगा। बाकी सेंसर से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है। फिलहाल, अभी यह जानकारी भी स्पष्ट नहीं है कि यह कैमरा सेटअप ओप्पो F21 प्रो सीरीज के कौन से फोन में उपलब्ध होगा या किसी विशेष मॉडल तक ही सीमित होगा।
यह स्मार्टफोन दो कलर में होगा उपलब्ध
ओप्पो F21 प्रो 5G को दो कलर्स- रेनबो स्पेक्ट्रम और कॉस्मिक ब्लैक वेरिएंट में उपलब्ध होने के लिए टीज किया गया है। कॉस्मिक ब्लैक कलर ऑप्शन में मैट-इन-हैंड फील के साथ ग्लॉसी डिजाइन देने के लिए ओप्पो ग्लो तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जो फिंगरप्रिंट और दाग प्रतिरोधी होगी। हालांकि, रेनबो स्पेक्ट्रम कलर इंद्रधनुष जैसी दिखने के लिए 'थ्री-लेयर टेक्सचर और टू-लेयर कोटिंग प्रोसेस' का उपयोग किया गया है।
सीरीज के साथ कई फोन हो सकते हैं लॉन्च
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ओप्पो F21 प्रो प्लस सीरीज में डेब्यू करने वाला पहला मॉडल होगा। हालांकि, कंपनी टॉप-एंड मॉडल के साथ ओप्पो F21 प्रो को भी पेश कर सकती है। ओप्पो अगले महीने अपनी F21 प्रो सीरीज के लॉन्चिंग के दौरान ओप्पो F21 प्रो, ओप्पो F21 प्रो प्लस और ओप्पो F21 स्मार्टफोन्स भी शोकेस कर सकती है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है।