व्हाट्सऐप पर सेट कर सकते हैं मेसेजेस के जवाब, ऐसे इस्तेमाल करें क्विक रिप्लाई फीचर
मेटा की ओनरशिप वाला मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली ऐप्स में शामिल है। फोटोज, फाइल्स और वीडियो मेसेजे भेजने से लेकर ऑडियो और वीडियो कॉल्स करने तक व्हाट्सऐप की मदद से की जा सकती हैं। व्हाट्सऐप पर आने वाले मेसेजेस के लिए आप आसानी से रिप्लाई पहले ही सेट कर सकते हैं। इसके लिए व्हाट्सऐप बिजनेस में मिलने वाले क्विक रिप्लाई फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
ऐसे काम करता है क्विक रिप्लाई फीचर
व्हाट्सऐप बिजनेस प्लेटफॉर्म को सबसे पहले दिए गए फीचर्स में क्विक रिप्लाई भी शामिल है। इस फीचर के साथ बार-बार भेजे गए मेसेजेस को कीबोर्ड शॉर्टकट्स की मदद से दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है और फटाफट भेजा जा सकता है। इस फीचर के साथ क्लाइंट्स को भेजने वाले मेसेजेस के लिए शॉर्टकट्स बनाने का विकल्प यूजर्स को मिल जाता है। इनमें ग्राफिक्स और वीडियोज भी शामिल हो सकते हैं।
ऐसे सेट कर सकते हैं क्विक रिप्लाईज
क्विक रिप्लाईज फीचर केवल व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप में मिलता है। ऐप में मोर ऑप्शंस चुनने के बाद बिजनेस टूल्स पर टैप करें। यहां क्विक रिप्लाईज पर टैप करने के बाद 'ऐड' पर टैप करें। मेसेज ऑप्शन में जाने के बाद आप वे मेसेज सेट कर सकेंगे, जो क्विक रिप्लाई में क्लाइंट्स को भेजना चाहते हैं। शॉर्टकट पर टैप करने के बाद आप कीबोर्ड शॉर्टकट सेट कर पाएंगे और 'सेव' पर टैप करना होगा।
ऐसे भेज सकते हैं क्विक रिप्लाईज
व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप बिजनेस प्रोफाइल पर दी गई जानकारी के हिसाब से अपने आप क्विक रिप्लाई जेनरेट कर देता है। हालांकि, यूजर्स अपने हिसाब से कोई भी मेसेज सेट कर सकते हैं, जिनमें बिजनेस के एड्रेस से लेकर टाइम तक की जानकारी शामिल हो सकती है। चैट ओपेन करने के बाद मेसेज टेक्स्ट बॉक्स पर टैप करना होगा और क्विक रिप्लाई किए जा सकेंगे। ध्यान रहे, सामान्य व्हाट्सऐप यूजर्स को यह विकल्प नहीं मिलता।
एकसाथ दिखेंगे सभी ऐक्सेसिबिलिटी शॉर्टकट्स
व्हाट्सऐप एक नए एंट्री पॉइंट पर काम कर रहा है, जहां व्हाट्सऐप बिजनेस सेटिंग्स में मिलने वाले सभी एक्सेसिबिलिटी शॉर्टकट्स एकसाथ दिखाए जाएंगे। नए शॉर्टकट को चैट शेयर ऐक्शन मेन्यू में शामिल किया गया है। नया फीचर अभी केवल आईफोन यूजर्स को दिख रहा है लेकिन बाद में इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म का हिस्सा भी बनाया जा सकता है। इसके अलावा व्हाटसऐप ने बीते दिनों यूजर्स के लिए नया बिजनेस डायरेक्टरी फीचर भी लॉन्च किया है।
ऑनलाइन शॉपिंग को बढ़ावा दे रही है फेसबुक
कोविड-19 महामारी के बाद ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले ग्राहक भी तेजी से बढ़े हैं और कंपनी छोटे बिजनेसेज को सपोर्ट कर रही है। जून, 2021 में फेसबुक CEO मार्क जुकरबर्ग कहा था कि फेसबुक का शॉप्स फीचर कई देशों में व्हाट्सऐप पर भी मिलेगा। व्हाट्सऐप एक डेडिकेटेड बिजनेस ऐप भी ऑफर करती है और हाल ही में प्रोडक्ट कैटलॉग और शॉपिंग कार्ट्स जैसे कुछ शॉपिंग टूल्स भी लाई है। इंस्टाग्राम पर भी यूजर्स को कई शॉपिंग फीचर्स मिलते हैं।