व्हाट्सऐप ग्रुप एडमिन्स डिलीट कर सकेंगे सभी के मेसेजेस, नया कैमरा UI बनेगा ऐप का हिस्सा
मेटा की ओनरशिप वाला मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप कई नए फीचर्स बीटा यूजर्स के साथ टेस्ट कर रहा है। ग्रुप एडमिन्स को ज्यादा कंट्रोल देते हुए उन्हें सभी मेंबर्स की ओर से भेजे गए मेसेजेस डिलीट करने का विकल्प दिया जा सकता है। कंपनी नया इन-ऐप कैमरा इंटरफेस भी एंड्रॉयड डिवाइसेज के लिए टेस्ट कर रही है। इस बदलाव के बाद व्हाट्सऐप कैमरा से फोटो या वीडियो कैप्चर करते वक्त ज्यादा कंटेंट स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
ग्रुप एडमिन्स को मिलेगा मेसेजेस पर नियंत्रण
व्हाट्सऐप नए फीचर के साथ ग्रुप्स में मेसेजिंग का अनुभव बदलने की तैयारी कर रहा है। जल्द ग्रुप एडमिन्स अपने ग्रुप में सभी मेंबर्स की ओर से भेजे गए मेसेजेस सभी के लिए डिलीट कर पाएंगे। ऐप में 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर पहले से मिल रहा है लेकिन इसके साथ ग्रुप और इंडिविजुअल चैट्स में अब तक केवल मेसेज भेजने वाला ही उन्हें डिलीट कर सकता है। जल्द ग्रुप एडमिन्स अपने मेसेजेस के अलावा दूसरे मेसेजेस भी डिलीट कर पाएंगे।
सभी मेंबर्स को दी जाएगी जानकारी
एडमिन की ओर से कोई मेसेज डिलीट किए जाने पर बाकी मेंबर्स को इसकी जानकारी दी जाएगी। WABetaInfo ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें डिलीट किए गए मेसेज की जगह 'दिस वाज रिमूव्ड बाय एन एडमिन' लिखा दिख रहा है। वहीं, अगर कोई खुद का मेसेज सभी के लिए डिलीट करता है तो 'दिस मेसेज वाज डिलीटेड' लिखा नजर आता है। यह फीचर अभी इंटरनल टेस्टिंग स्टेज में है और एंड्रॉयड बीटा वर्जन का हिस्सा बन सकता है।
व्हाट्सऐप का कैमरा UI भी बदलेगा
ऐप ने व्हाट्सऐप कैमरा पर टैप करने के बाद दिखने वाला यूजर्स इंटरफेस बदलने का फैसला भी किया है। इसमें दिखने वाले फ्लैश शॉर्टकट की पोजीशन बदली गई है और फ्लैश के अलावा कैमरा स्विच करने वाले बटन के डिजाइन में भी बदलाव दिखे हैं। शटर बटन के ऊपर गैलरी की रिसेंट फोटोज दिखाने वाली रो भी हटाई है और शटर बटन भी गायब हो गया है। यूजर्स अब अपने सब्जेक्ट को स्क्रीन के ज्यादा हिस्से पर देख पाएंगे।
एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के साथ फीचर की टेस्टिंग
व्हाट्सऐप अपडेट्स ट्रैकर WABetaInfo ने बताया है कि कैमरा UI से जुड़े बदलाव व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.22.1.2 में देखने को मिले हैं। बीटा यूजर्स के साथ टेस्टिंग पूरी होने के बाद इसे स्टेबल वर्जन का हिस्सा बनाया जा सकता है। ग्रुप एडमिन्स मेसेज डिलीट फीचर की टेस्टिंग भी एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर की जा रही है। बाद में इन्हें सभी मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए रिलीज किया जा सकता है।
व्हाट्सऐप वेब पर नए प्राइवेसी फीचर्स मिलेंगे
मेसेजिंग ऐप मोबाइल वर्जन में मिलने वाले लगभग सभी फीचर्स बड़ी स्क्रीन पर भी यूजर्स को दे रही है। व्हाट्सऐप वेब में जल्द यूजर्स को अपना लास्ट सीन, प्रोफाइल फोटो और स्टेटस चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स से हाइड करने का विकल्प मिलेगा। हालांकि, यह फीचर पहले मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए रोलआउट होगा। अभी मिलने वाले 'एवरीबडी', 'नोबडी' और 'माय कॉन्टैक्ट्स ओनली' के अलावा चौथा विकल्प 'माय कॉन्टैक्ट्स एक्सेप्ट' भी दिया जाएगा।