
अब जल्दी-जल्दी सुनें व्हाट्सऐप वॉइस मेसेज, मिला नया फीचर
क्या है खबर?
फेसबुक की ओनरशिप वाले मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने यूजर्स को वॉइस मेसेजेस से जुड़ा नया फीचर दिया है।
बीते दिनों व्हाट्सऐप ने एंड्रॉयड बीटा ऐप वर्जन में वॉइस मेसेजेस के लिए प्लेबैक स्पीड्स टेस्ट करने की शुरुआत की थी और अब यह फीचर स्टेबल वर्जन में रोलआउट किया जा रहा है।
नया फीचर एंड्रॉयड के अलावा iOS और वेब प्लेटफॉर्म पर भी रोलआउट किया जा रहा है और इसकी मदद से लंबे वॉइस नोट्स को जल्दी सुना जा सकेगा।
रिपोर्ट
लेटेस्ट ऐप वर्जन में मिल रहा नया फीचर
WABetaInfo की रिपोर्ट में बताया गया है कि अलग-अलग स्पीड्स पर वॉइस मेसेजेस प्ले करने से जुड़ा फीचर सभी यूजर्स को मिल रहा है।
नया फीचर मिलने के बाद यूजर्स तीन अलग-अलग प्लेबैक स्पीड्स नॉर्मल, 1.5x स्पीड और 2x स्पीड में प्ले कर पाएंगे।
प्लेबैक स्पीड्स फीचर इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को अपने डिवाइस में इंस्टॉल मेसेजिंग प्लेटफॉर्म का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड करना होगा।
वेब वर्जन पर भी यूजर्स को नया विकल्प दिया जा रहा है।
इंटरफेस
प्रोफाइल फोटो की जगह दिखेगा प्लेबैक स्पीड बटन
न्यूजबाइट्स ने नया फीचर आजमाकर देखा और इसके लिए फाइनल किया गया यूजर्स इंटरफेस बेहद सिंपल है।
किसी वॉइस मेसेज में अभी जहां यूजर की प्रोफाइल फोटो दिखती है, ऑडियो प्ले करने पर वहां नया प्लेबैक स्पीड बटन दिखने लगेगा।
इस बटन पर 1x, 1.5x या 2x लिखा नजर आएगा और एक ऑडियो पर सेट की गई स्पीड दूसरे वॉइस नोट्स पर भी लागू होगी।
यानी कि स्पीड बढ़ाने के बाद उसे दोबारा नॉर्मल करना होगा।
तरीका
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे नया फीचर
प्लेबैक स्पीड्स फीचर यूजर्स तब इस्तेमाल कर पाएंगे, जब उनके डिवाइस पर कोई वॉइस मेसेज आएगा।
चैट विंडो में वॉइस मेसेज प्ले करने पर सामने 1x लिखा नजर आएगा, जिसपर एक बार टैप करने पर स्पीड 1.5x हो जाएगी और दूसरी बार टैप करने पर प्लेबैक स्पीड बढ़कर 2x हो जाएगी।
इसी जगह तीसरी बार टच करने पर ऑडियो सामान्य स्पीड में प्ले होने लगेगा।
लंबे वॉइस नोट्स सुनने के लिए यह फीचर काम का साबित होने वाला है।
फ्लैग
बीटा वर्जन में रोलआउट किया रिफ्यूजी फ्लैग
प्लेबैक स्पीड्स फीचर व्हाट्सऐप वेब और डेस्कटॉप वर्जन 2.2119.6 में भी मिल रहा है।
साथ ही व्हाट्सऐप एंड्रॉयड और iOS ऐप्स के बीटा वर्जन में रिफ्यूजी नेशन फ्लैग भी रोलआउट कर रही है।
इस फ्लैग का मकसद दुनिया भर के यूजर्स को शरणार्थियों (रिफ्यूजीस) के लिए समर्थन का नया तरीका देना है।
यह अपडेट फिलहाल व्हाट्सऐप बीटा फॉर iOS वर्जन 2.21.110.10 और व्हाट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.21.11.10 में मिल रहा है।
प्राइवेसी
प्राइवेसी के मुद्दे पर कोर्ट में व्हाट्सऐप
भारत सरकार फरवरी, 2021 में सोशल मीडिया कंपनियों के लिए नई गाइडलाइन्स लेकर आई थी, जिन्हें मानने से इनकार करते हुए व्हाट्सऐप सरकार के खिलाफ कोर्ट चला गया है।
दरअसल, व्हाट्सऐप प्लेटफार्म एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन ऑफर करता है और नई गाइडलाइन्स में जरूरत पड़ने पर किसी मेसेज के 'फर्स्ट ओरिजनेटर' को ट्रैक करने की मांग की गई है और व्हाट्सऐप मौजूदा एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन के चलते ऐसा नहीं कर सकता।
सरकार और व्हाट्सऐप दोनों दिल्ली हाईकोर्ट में जल्द आमने-सामने होंगे।