व्हाट्सऐप में मिलने वाला है वॉइस वेवफॉर्म्स फीचर, बदलेगा वॉइस मेसेजेस का लुक
व्हाट्सऐप के यूजर्स इंटरफेस में जल्द कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं और इससे जुड़ी रिपोर्ट्स बीते दिनों सामने आई हैं। इसके अलावा मेसेजिंग प्लेटफॉर्म पर वॉइस वेवफॉर्म फीचर की टेस्टिंग भी की जा रही थी, जिसके साथ वॉइस मेसेजेस का लुक बदल जाएगा। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि ऐप में लेटेस्ट बीटा अपडेट के साथ वॉइस वेवफॉर्म्स फीचर रोलआउट किया जा रहा है। साथ ही व्हाट्सऐप मेसेज रिऐक्शंस फीचर भी टेस्ट कर रहा है।
अभी दिखती है लाइन जैसी प्रोगेशन बार
व्हाट्सऐप में कोई वॉइस मेसेज अभी चैटिंग विंडो में एक लाइन जैसा दिखता है, जिसके बाईं ओर प्ले बटन और दाईं ओर भेजने वाले की प्रोफाइल फोटो नजर आती है। ऑडियो प्ले करने पर प्रोगेशन बार आगे बढ़ती है और मेसेज ड्यूरेशन के साथ खत्म हो जाती है। मेसेज प्ले करने पर प्रोफाइल फोटो की जगह प्लेबैक स्पीड दिखाई जाती है। वॉइस वेवफॉर्म्स फीचर के साथ प्रोग्रेशन बार के बजाय वेव-जैसा पैटर्न ऑडियो मेसेज में दिखेगा।
वॉइस वेवफॉर्म्स से जुड़े बदलाव का यह होगा फायदा
व्हाट्सऐप में अभी दिखने वाली प्रोग्रेशन बार ओल्ड-फैशन्ड है और पुराना लुक देती है। इसके अलावा प्रोग्रेशन बार देखकर अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि मेसेज में शोर है या आराम से कोई बात कही गई है। वेव-जैसे पैटर्न्स टेलीग्राम और इंस्टाग्राम जैसी ऐप्स में दिखते हैं और एक नजर में पता चल जाता है कि सामने वाला कब धीमे और कब तेजी से बोला है। विजुअल फील के हिसाब से भी यह एक जरूरी सुधार है।
बीटा यूजर्स को मिल रहा है अपडेट
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने बताया कि वॉइस वेवफॉर्म्स फीचर बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि एंड्रॉयड यूजर्स को व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.21.18.3 में यह बदलाव दिख रहा है। इस अपडेट में दिख रहा है कि अब ऐप में रियल-टाइम वेवफॉर्म्स ऑडियो मेसेजेस में दिखाई देंगे। इसके अलावा ऑडियो मेसेज भेजने से पहले उसे सुनने का विकल्प भी मिलेगा।
बीटा यूजर्स ऐसे इस्तेमाल करें नया फीचर
अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और व्हाट्सऐप बीटा टेस्टर हैं तो ऐप को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें। इसके बाद उस चैट विंडो में जाएं, जिसे आप ऑडियो मेसेज भेजना चाहते हैं और माइक बटन पर लॉन्ग टैप कर ऑडियो रिकॉर्ड करें। ऑडियो प्ले करने का विकल्प यहीं दिख जाएगा और इसके बगल सेंड पर टैप कर आप ऑडियो भेज पाएंगे। इसके बाद भेजा गया ऑडियो मेसेज ऐप में वेवफॉर्म्स की शक्ल में दिखाई देगा।
डिवेलपमेंट स्टेज में नया मेसेज रिऐक्शंस फीचर
रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑडियो मेसेजेस से जुड़े वॉइस वेवफॉर्म्स फीचर के अलावा व्हाट्सऐप मेसेज रिऐक्शंस नाम के फीचर पर भी काम कर रहा है। इस फीचर के साथ यूजर्स को मेसेजेस पर अलग-अलग रिऐक्शंस देने का विकल्प मिलेगा। इंस्टाग्राम और ट्विटर इनबॉक्स में भी यूजर्स को मेसेजेस पर लॉन्ग-टैप कर रिऐक्शंस चुनने का विकल्प मिलता है। बता दें, यह फीचर डिवेलपमेंट स्टेज में है और एंड्रॉयड बीटा वर्जन में दिखा है।