टेलीग्राम ऐप को मिला बड़ा अपडेट, मिले रिऐक्शंस और मेसेज ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म टेलीग्राम ने साल 2021 खत्म होने के साथ ही अपने यूजर्स के लिए नया अपडेट रोलआउट किया गया है। इस अपडेट के साथ यूजर्स को रिऐक्शंस टू मेसेजेस, ट्रांसलेशन फॉर मेसेजेस, थीम्ड QR कोड्स और हिडेन टेक्स्ट जैसे फीचर्स मिले हैं। नए फीचर्स के साथ कंपनी अपने यूजर्स को दूसरी मेसेजिंग ऐप्स की तुलना में बेहतर अनुभव देना चाहती है। आइए जानते हैं कि लेटेस्ट अपडेट में मिले फीचर्स कैसे काम करेंगे।
मेसेजेस पर प्रतिक्रिया देने का विकल्प
टेलीग्राम यूजर्स किसी मेसेज पर प्रतिक्रिया देने के लिए अब इमोजीस की मदद ले सकेंगे। सभी प्राइवेट चैट्स के लिए नया फीचर अपने आप इनेबल किया गया है लेकिन ग्रुप चैट्स और चैनल्स के लिए एडमिन्स के पास रिऐक्शंस फीचर ऑन या ऑफ करने का विकल्प होगा। हर रिऐक्शन के लिए एक खास एनिमेशन दिया गया है। ऐसा विकल्प इंस्टाग्राम डायरेक्ट मेसेजिंग और फेसबुक मेसेंजर में पहले ही मिलता है।
ऐसे इस्तेमाल कर पाएंगे रिऐक्शंस फीचर
ध्यान रहे कि 'डिफॉल्ट' रिऐक्शन सभी प्राइवेट चैट्स के लिए सेट है। यूजर्स सेटिंग्स में जाकर इनमें बदलाव कर सकते हैं और चुन सकते हैं कि वे कौन से रिऐक्शंस इस्तेमाल करना चाहते हैं। चैट सेटिंग्स के बाद क्विक रिऐक्शंस सेक्शन में जाने के बाद अपनी पसंद के रिऐक्शंस इस्तेमाल के लिए चुने जा सकेंगे। ग्रुप या चैनल्स में एडमिन्स को चैनल के इन्फो पेज पर ये रिऐक्शंस एडिट करने से जुड़ा फीचर दिया जाएगा।
अपनी भाषा में कर सकेंगे मेसेज का अनुवाद
टेलीग्राम यूजर्स नए मेसेज ट्रांसेशन फीचर के साथ ऐप में ही मेसेज का एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद कर सकेंगे। इस फीचर को उन सभी भाषाओं का सपोर्ट मिलेगा, जो मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में मिलती हैं। सेटिंग्स के लैंग्वेज सेक्शन में जाकर इसे इनेबल किया जा सकेगा। यूजर्स अपनी पसंद की भाषा का चुनाव भी कर पाएंगे और उस भाषा में आए मेसेजेस पर ट्रांसलेट बटन नहीं दिखाया जाएगा।
मेसेज का एक हिस्सा छुपा सकेंगे यूजर्स
मेसेजिंग ऐप में स्पॉइलर्स नाम का एक फीचर शामिल किया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स टेक्स्ट मेसेज का कोई हिस्सा छुपा सकेंगे। ऐसा 'स्पॉइलर' फॉरमेटिंग के साथ किया जा सकेगा। नया हिडेन टेक्स्ट चैट लिस्ट और नोटिफिकेशंस दोनों पर मेसेज का खास हिस्सा छुपा देगा। एक बार मेसेज मिलने के बाद रिसीव करने वाला चाहे तो इस हिस्से को देख पाएगा। इस फीचर के साथ टेलीग्राम यूजर्स किसी फिल्म या कहानी से जुड़ा स्पॉइलर अचानक देखने से बच जाएंगे।
QR कोड्स को मिलेगी खास थीम
टेलीग्राम यूजर्स किसी भी पब्लिक यूजरनेम के लिए अब QR कोड्स तैयार कर सकेंगे। ऐसा विकल्प उन्हें ग्रुप्स, चैनल्स और बॉट्स के लिए भी मिलेगा। इस फीचर के साथ किसी का प्रोफाइल फटाफट सर्च करना आसान हो जाएगा और यूजर्स को QR कोड कस्टमाइज करने का विकल्प भी मिलेगा। यूजरनेम के साथ दिए गए QR कोड पर टैप करने के बाद उसके लिए कलर और पैटर्न चुनकर खास थीम लगाई जा सकेगी।
नए इमोजीस के लिए शामिल किए गए एनिमेशंस
टेलीग्राम ऐप ने कुछ नए इमोजीस के इंटरैक्टिव वर्जन्स को प्लेटफॉर्म का हिस्सा बनाया है। फायर, ग्रिन फेस और सैड फेस जैसे इमोजी अब शेयर करने पर एनिमेटेड दिखेंगे। इन्हें पर्सनल चैट्स में भेजने और इनपर टैप करने पर खास फुल-स्क्रीन इफेक्ट नजर आएगा। टेलीग्राम ने मैकOS वर्जन के लिए नए शॉर्टकट्स और कॉन्टेक्स्ट मेन्यू भी शामिल किए हैं। अपडेट के बाद यूजर्स को हर मेन्यू आइटम के लिए शॉर्टकट हिट्स और एनिमेटेड आइकन्स मिलेंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
सेंसर टावर की ओर से शेयर किए गए डाटा के मुताबिक, टेलीग्राम के लिए भारत सबसे बड़ा इंटरनेट मार्केट बना हुआ है।टेलीग्राम के लगभग 22 प्रतिशत लाइफटाइम इंस्टॉल्स भारतीय यूजर्स की ओर से किए गए हैं।