वियरेबल मार्केट में बोट और नॉइस जैसी भारतीय कंपनियां टॉप पर, फिर दिखी बढ़त
क्या है खबर?
स्मार्टवॉच और स्मार्ट वियरेबल्स का मार्केट भारत में तेजी से बढ़ रहा है और ज्यादा से ज्यादा यूजर्स नया ट्रेंड फॉलो कर रहे हैं।
साल 2022 की पहली तिमाही में भारतीय वियरेबल्स मार्केट ने दो डिजिट में बढ़त दर्ज की है।
रिसर्च फर्म इंटरनेशनल डाटा कॉर्पोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान वियरेबल्स का शिपमेंट 1.39 करोड़ यूनिट्स का आंकड़ा पार कर गया।
वियरेबल मार्केट में भारतीय कंपनियों का दबदबा भी देखने को मिला।
रिपोर्ट
इस वजह से बढ़ा वियरेबल मार्केट
IDC ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि साल 2022 की पहली तिमाही में दर्ज की गई 20.1 प्रतिशत बढ़त के लिए वियरेबल सेगमेंट में हुए नए लॉन्च, अलग-अलग चैनल्स पर मिले डिस्काउंट्स और ब्रैंड्स की ओर से की गई मार्केटिंग जिम्मेदार हैं।
बता दें, वियरेबल्स में बेसिक स्मार्टवॉच, स्मार्टवॉच, स्मार्ट आईवियर और ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) डिवाइसेज आते हैं।
ऐसे डिवाइसेज की कीमत भी बीते कुछ महीनों में तेजी से कम हुई है।
कीमत
पहले के मुकाबले सस्ते हुए वियरेबल्स
रिपोर्ट में बताया है कि ओवरऑल वियरेबल्स कैटेगरी का एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) पिछले साल के मुकाबले करीब 17.1 प्रतिशत कम हो गया है।
खास तौर से स्मार्टवॉचेज की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिली है।
IDC ने बताया कि वॉचेज वियरेबल्स की सबसे तेजी से बढ़ने वाली कैटेगरी है और इनका शिपमेंट पहली तिमाही में 37 लाख यूनिट्स का रहा।
भारतीय मार्केट में वियरेबल्स पर कई डिस्काउंट और ऑफर्स भी देखने को मिले।
वॉच
स्मार्टवॉच और बेसिक वॉच में अंतर
स्मार्टवॉच कैटेगरी में होने वाली कुल बिक्री का 95 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा बेसिक वॉचेज के नाम रहा।
ग्राहकों ने स्मार्ट फिटनेस बैंड्स के मुकाबले स्मार्टवॉच खरीदना बेहतर समझा।
बेसिक वॉचेज उन स्मार्टवॉचेज को कहते हैं, जिनमें लिमिटेड फंक्शंस के साथ फिटनेस आधारित फीचर्स ज्यादा मिलते हैं।
वहीं, इनकी तुलना में ऐपल या सैमसंग की प्रीमियम स्मार्टवॉचेज डेडिकेटेड एडवांस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आती हैं और इनमें थर्ड-पार्टी ऐप्स इंस्टॉल करने का विकल्प भी मिलता है।
डाटा
बेसिक वॉच सेगमेंट में तीन डिजिट्स की बढ़त
IDC के डाटा से सामने आया है कि बेसिक स्मार्टवॉच कैटेगरी को पिछले साल के मुकाबले तीन डिजिट्स में (202 प्रतिशत) बढ़त मिली है।
इसके अलावा एडवांस्ड स्मार्टवॉच का शिपमेंट पिछले साल के मुकाबले 4.2 प्रतिशत कम हो गया है।
वॉचेज का एवरेज सेलिंग प्राइस (ASP) पिछले साल पहली तिमाही में 86 डॉलर था, जो अब करीब 48.3 प्रतिशत घटकर 50.3 डॉलर हो गया है।
हालांकि, स्मार्टबैंड्स और ऐसे दूसरे रिस्टवियर की मांग पहले के मुकाबले कम हुई है।
ब्रैंड्स
भारत में टॉप पर रही बोट कंपनी
वियरेबल्स मार्केट की बात करें तो बोट कंपनी टॉप पर रही और नॉइस ने दूसरी पोजीशन पर कब्जा किया।
चाइनीज कंपनी वनप्लस तीसरी पोजीशन पर रही, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इसके वियरेबल्स की बिक्री कम जरूर हुई है।
चौथी पोजीशन पर फायर-बोल्ट रही और इसने वॉचेज पर ज्यादा फोकस किया।
इसी तरह चाइनीज कंपनी रियलमी भी टॉप-5 की लिस्ट में शामिल रही और इसके TWS बड्स की जमकर बिक्री हुई।