रियलमी ने लॉन्च किया अपना पहला टैबलेट रियलमी पैड, जानें कीमत और फीचर्स
चाइनीज टेक कंपनी रियलमी ने लंबे इंतजार के बाद भारतीय मार्केट में अपना पहला टैबलेट रियलमी पैड लॉन्च किया है। लंबे वक्त से इस डिवाइस से जुड़े लीक्स सामने आ रहे थे और इसे 15,000 रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया गया है। डिवाइस में 10.4 इंच के WUXGA+ डिस्प्ले और 7,100mAh की बैटरी के साथ मीडियाटेक हीलियो G80 प्रोसेसर दिया गया है। भारतीय मार्केट के बाद इस डिवाइस को दूसरे देशों में भी लॉन्च किया जाएगा।
भारत में इतनी रखी गई है कीमत
रियलमी पैड को भारत में तीन वेरियंट्स में खरीदा जा सकेगा। पहले 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले वाई-फाई ओनली वेरियंट को 13,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं, 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले LTE+वाई-फाई वेरियंट की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। हाई-एंड 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले LTE+वाई-फाई वेरियंट को भारत में 17,999 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकेगा। इन्हें रियल ग्रे और रियल गोल्ड कलर ऑप्शंस में उतारा गया है।
ऐसा है रियलमी पैड का डिस्प्ले
नए रियलमी पैड में 10.4 इंच का WUCGA+ डिस्प्ले दिया गया है। 2000x1200 पिक्सल्स रेजॉल्यूशन वाले इस डिस्प्ले के साथ पैड में 82.5 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है। सराउंड साउंड के लिए इसमें क्वॉड स्पीकर सेटअप डॉल्बी एटमॉस सपोर्ट के साथ दिया गया है। रियलमी पैड के रियर पैनल पर 8MP का सिंगल कैमरा दिया गया है और इसमें 8MP का ही फ्रंट कैमरा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए मिलता है।
टैबलेट में दी गई है रिवर्स चार्जिंग
रियलमी टैब में 4GB तक रैम और 64GB तक इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। टैबलेट में यूजर्स को 7,100mAh की बैटरी मिलती है, जिसे 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। नॉइस कैंसिलेशन के लिए ड्यूल-माइक्रोफोन के अलावा इस टैबलेट में रिवर्स चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी मिल जाती है। मेटल बॉडी वाला यह टैबलेट केवल 6.9mm मोटा है और इसमें पावरफुल ग्राफिक्स परफॉर्मेंस के लिए ARM Mali-G52 MP2 दिया गया है।
रियलमी टैब पर मिलेंगे कई लॉन्च ऑफर्स
रियलमी पैड का वाई-फाई ओनली मॉडल बाद में सेल के लिए उपलब्ध होगा, वहीं बाकी दोनों मॉडल्स 16 सितंबर से ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर खरीदे जा सकेंगे। कंपनी टैबलेट पर कई लॉन्च ऑफर्स भी देने वाली है। आप HDFC बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड्स की मदद से या EMI पर भुगतान करते हैं तो आपको 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड की मदद से यह डिवाइस खरीदने पर 1,000 रुपये की छूट दी जाएगी।
तेजी से बढ़ा है टैबलेट्स का मार्केट
कोविड-19 महामारी आने के बाद से यूजर्स काफी वक्त घरों पर बिता रहे हैं और से लैपटॉप और टैबलेट जैसे डिवाइसेज की जरूरत भी बढ़ी है। मार्केट रिपोर्ट्स इशारा करती हैं कि लैपटॉप और टैबलेट की बिक्री पिछले साल की दूसरी छमाही में जमकर हुई है और यह ट्रेंड आगे भी जारी रहेगा। रियलमी बजट सेगमेंट में नया टैबलेट लाकर सैमसंग और लेनोवो जैसी कंपनियों को टक्कर देने वाली है।