Page Loader
सोनी ने लॉन्च किया कपड़ों में पहनने वाला AC रिऑन पॉकेट 2, इतनी है कीमत

सोनी ने लॉन्च किया कपड़ों में पहनने वाला AC रिऑन पॉकेट 2, इतनी है कीमत

Apr 23, 2021
10:59 pm

क्या है खबर?

टेक कंपनी सोनी पिछले साल क्राउडफंडिंग की मदद से रिऑन पॉकेट वियरेबल एयर कंडिशनर लाई थी और अब इसका सक्सेसर लॉन्च किया गया है। जापान की कंपनी रियॉन पॉकेट 2 नाम से नया एयर कंडिशनर लेकर आई है, जिसे कपड़ों में पहना जा सकेगा। डिजाइन के मामले में यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च मॉडल जैसा ही है लेकिन इसके इंटरनल्स में बदलाव और अपग्रेड्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि नया AC ज्यादा पावरफुल कूलिंग कर सकता है।

अपग्रेड

डिवाइस में पहले से बेहतर स्वेटप्रूफिंग

सोनी ने बताया है कि कंपनी ने रिऑन पॉकेट 2 में स्वेट-प्रूफिंग पहले से बेहतर की है, यानी कि डिवाइस हल्का एक्सरसाइज करते वक्त आने वाले पसीने से खराब नहीं होगा। इसके अलावा कंपनी का दावा है कि नया AC दोगुनी गर्मी सोखता है और इस तरह बेहतर कूलिंग करता है। बता दें, यह डिवाइस पूरी तरह डस्ट या वॉटरप्रूफ नहीं है लेकिन हल्का पसीना आने से इसके इंटरनल्स को कोई नुकसान नहीं होगा।

कूलिंग

सिलिकॉन के बजाय स्टेनलेस स्टील कूलिंग सरफेस

पिछले साल लॉन्च ओरिजनल मॉडल में सिलिकॉन का इस्तेमाल किया गया था लेकिन इस बार कंपनी ने SUS316L स्टेनलेस स्टील का इस्तेमाल कूलिंग सरफेस के लिए किया है। कंपनी का कहना है कि स्टेनलेस स्टील के इस्तेमाल से डिवाइस को मजबूती तो मिलेगी ही, कूलर का तापमान भी ज्यादा आसानी से स्किन तक ट्रांसफर किया जा सकेगा। इस AC में चार टेंपरेचर लेवल्स दिए गए हैं, जिन्हें यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से बदल सकते हैं।

पार्टनरशिप

कई स्पोर्ट्स ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप

सोनी ने रिऑन पॉकेट 2 एयर कंडिशनर को कई स्पोर्ट्स ब्रैंड्स के साथ पार्टनरशिप में लॉन्च किया है, जिनमें ले कक स्पोर्टिफ, मुंसिंगवियर और डेसेंट जैसे नाम शामिल हैं। ये ब्रैंड्स ऐसी गोल्फ क्लोदिंग रेंज तैयार करेंगे, जिनमें वियरेबल डिवाइस के लिए अलग से पॉकेट दी जाएगी और स्लॉट मिलेगा। सामान्य कपड़ों के साथ इस AC को इस्तेमाल करने के लिए सोनी ने एक नेकस्ट्रैप एक्सेसरी भी डिजाइन किया है।

कीमत

ऐसे हैं स्पेसिफिकेशंस और कीमत

सोनी रिऑन पॉकेट 2 का साइज 54mm X 20mm X 116mm है और इसका वजन केवल 92 ग्राम है। पिछले साल लॉन्च ओरिजनल डिवाइस का वजन इसके मुकाबले थोड़ा कम (89 ग्राम) था। यह वियरेबल एयर कंडिशनर अभी केवल जापान में उपलब्ध है, जहां इसकी कीमत 14,850 येन (करीब 10,300 रुपये) रखी गई है। ग्लोबल मार्केट में इसके लॉन्च या उपलब्धता को लेकर कंपनी ने अब तक कुछ नहीं कहा है।