Page Loader
शुगर की जांच कर पाएंगी ऐपल वॉच सीरीज 7, दिखा पेटेंट

शुगर की जांच कर पाएंगी ऐपल वॉच सीरीज 7, दिखा पेटेंट

Feb 14, 2021
08:19 pm

क्या है खबर?

ऐपल का वियरेबल मार्केट बड़ा है और कंपनी की स्मार्टवॉच हेल्थ-फोकस्ड फीचर्स के साथ आती है। इस साल लॉन्च होने वाली ऐपल वॉच सीरीज 7 में एक नया स्वास्थ्य से जुड़ा फीचर शामिल हो सकता है और यूजर्स वॉच से शुगर की जांच कर पाएंगे। वॉच 7 के नए पेटेंट में पता चला है कि इसकी मदद से बिना यूजर का खून निकाले ब्लड ग्लूकोज लेवल की जांच की जा सकेगी और कंपनी बिल्कुल नई टेक्नोलॉजी इस्तेमाल कर सकती है।

पेटेंट

खास टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करेगी ऐपल वॉच

US पेटेंट एंड ट्रेडमार्क ऑफिस (USPTO) में फाइल किए गए पेटेंट ऐप्लिकेशन का टाइटल 'टेराहर्ट्ज स्पेक्ट्रोसोपी एंड इमेजिंग इन डायनमिक इनवायरमेंट्स विद परफॉर्मेंस इनहैंसमेंट्स यूजिंग एंबिएंट सेंसर्स' सामने आया है। इससे पता चला है कि आईफोन मेकर कंपनी नए वियरेबल में एब्जॉर्ब्शन स्पेक्ट्रोस्कोपी इस्तेमाल कर सकती है, जिससे बिना यूजर के खून का नमूना लिए बल्ड शुगर रीडिंग ली जा सके। ऐपल वॉच 7 में मिलने वाली नई टेक्नोलॉजी टेराहर्ट्ज इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन का इस्तेमाल भी कर सकती है।

दिक्कतें

वॉटर रेसिस्टेंस में आएगी कमी

अगर नई ऐपल वॉच हेल्थ जांचने के लिए स्किन के आरपार लाइट पास करने के बजाय रेडिएशन का विकल्प चुनती है तो इसके कुछ नुकसान होंगे। नए टेक के साथ ऐपल वॉच के वॉटर रेसिस्टेंस में कमी आ सकती है और संभव है कि यूजर्स को वॉटर रेसिस्टेंस ना मिले। फोनएरीना की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लड शुगर की रीडिंग सही होना जरूरी है वरना इसके कम ज्यादा होने पर यूजर ज्यादा इंसुलिन ले सकता है, जिससे उसे नुकसान पहुंचेगा।

बैटरी

तेजी से खत्म होगी बैटरी

स्वास्थ्य से जुड़ा फीचर देते वक्त ऐपल कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी। नई टेक्नोलॉजी का एक और नुकसान डिवाइस की बैटरी से जुड़ा है और रिपोर्ट में कहा गया है कि इसके साथ वॉच की बैटरी तेजी से खर्च होगी। अगर ऐपल कुछ बदलावों के साथ नई टेक्नोलॉजी अपने वियरेबल में शामिल करती है तो इसकी कीमत बढ़ना भी तय है। इसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल स्किन कैंसर और ऐसी दूसरी दिक्कतों का पता लगाने के लिए किया जा सकता है।

सैमसंग

गैलेक्सी वॉच में भी मिलेगा फीचर

ऐपल के पेंटेंट से नई जानकारी सामने आने का मतलब यह नहीं है कि फाइनल डिवाइस में कंपनी इस टेक्नोलॉजी और फीचर को शामिल करेगी। हालांकि, एक बात सामने आई है कि ऐपल ब्लड ग्लूकोज मॉनीटरिंग की दिशा में काम कर रही है। साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग भी अपनी अगली स्मार्टवॉच में ब्लड ग्लूकोज मॉनीटर दे सकती है और इसे 2021 में लॉन्च किया जाएगा। ऐसे में ऐपल नया फीचर देने के मामले में सैमसंग से पीछे नहीं रहना चाहेगी।