TWS डिवाइसेज की बिक्री ने तोड़े पिछले सभी रिकॉर्ड्स, ऐपल टॉप पोजीशन पर रही- रिपोर्ट
ट्रूली वायरलेस स्टीरियो (TWS) शिपमेंट्स ने पिछले साल की आखिरी तिमाही में नए रिकॉर्ड्स बनाए हैं। कैनालिस की रिपोर्ट के मुताबिक, पहली बार तीन महीने के अंदर 10 करोड़ से ज्यादा TWS डिवाइसेज की बिक्री हुई। इस दौरान ऐपल सबसे ज्यादा ऑडियो प्रोडक्ट यूनिट्स बेचने वाली कंपनी रही और इसे एयरपॉड्स 3 के लॉन्च का फायदा मिला। 10.3 करोड़ शिपमेंट्स के साथ इस दौरान ऐपल के पास 21 प्रतिशत मार्केट शेयर रहा।
टॉप-3 पोजीशन पर रहीं ये कंपनियां
टॉप पोजीशन पर रही ऐपल के अलावा दूसरे स्मार्टफोन और ऑडियो ब्रैंड्स ने भी ग्रोथ में मदद की। आखिरी तिमाही में स्मार्ट पर्सनल ऑडियो प्रोडक्ट्स का कुल शिपमेंट 15.1 करोड़ यूनिट्स तक पहुंच गया। दूसरी पोजीशन पर रही सैमसंग ने 9.2 प्रतिशत की बढ़त क साथ 4.3 करोड़ ऑडियो प्रोडक्ट्स की बिक्री की। तीसरी पोजीशन पर चाइनीज कंपनी शाओमी ने जगह बनाई और 5.4 प्रतिशत की बढ़त क साथ 2.53 करोड़ ऑडियो डिवाइसेज बेचे।
इन मामलों में ऐपल को मिली टक्कर
कैनालिस में रिसर्च एनालिस्ट शेरी जिन ने कहा कि ऐपल को नॉइस कैंसिलेशन और अफॉर्डेबिलिटी जैसे मामलों में दूसरे ब्रैंड्स से टक्कर मिल रही है। उन्होंने कहा, "ऐपल ने यूजर्स की जरूरतों को प्राथमिकता दी और थर्ड-जेनरेशन एयरपॉड्स के साथ आराम और इस्तेमाल आसान बनाने का काम किया। इस तरह ओरिजनल एयरपॉड्स डिजाइन के मुकाबले ऐपल ने सुधार करने का फैसला किया।" ऐपल एयरपॉड्स 3 का देर से लॉन्च होना भी आखिरी तिमाही में ज्यादा बिक्री की वजह बना।
TWS डिवाइसेज को अपना रहे हैं ज्यादा यूजर्स
साल 2021 में TWS शिपमेंट्स करीब 63 प्रतिशत तक पहुंच गए और इनके मुकाबले वायरलेस इयरफोन्स और हेडफोन्स कम खरीदे गए। एनालिस्ट सिंथिया चेन ने कहा, "दुनिया के विकासशील मार्केट्स भी TWS प्रोडक्ट्स अपना रहे हैं, जिनमें नाइजीरिया जैसे अफ्रीकन देश भी शामिल हैं।" उन्होंने कहा, "कीमत, आराम, अच्छी बैटरी लाइफ और इस्तेमाल करने में आसानी के चलते ज्यादा यूजर्स वायरलेस डिवाइसेज खरीद रहे हैं।" हालांकि, अब भी एक बड़ा यूजरबे वायर्ड हेडफोन्स और ऑडियो डिवाइसेज को बेहतर मानता है।
भारतीय ब्रैंड बोट का भी बड़ा शेयर
पिछले साल की आखिरी तिमाही में दो करोड़ से ज्यादा ऑडियो शिपमेंट्स के साथ भारतीय ब्रैंड बोट के पास भी बड़ा शेयर रहा। इसके बाद स्कलकैंडी ने पांचवीं पोजीशन पर रहते हुए 1.76 करोड़ डिवाइसेज बेचे। चेन ने कहा, "वेंडर्स को तेजी से बढ़ रहे TWS मार्केट और इससे जुड़ी संभावनाओं पर काम करना चाहिए क्योंकि यह कैटेगरी नेक्स्ट जेनरेशन कंटेंट और टेक्नोलॉजी से जुड़ी है और इसमें मेटावर्स की शुरुआत से जुड़ी संभावनाएं भी हैं।"
पिछले साल टॉप-5 बेस्टसेलिंग फोन बने आईफोन्स
साल 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाले वाले टॉप-5 स्मार्टफोन्स में से सभी ऐपल के हैं। आईफोन 12 पिछले साल सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना। इसके बाद क्रम से आईफोन 12 प्रो मैक्स, आईफोन 13, आईफोन 12 प्रो और आईफोन 11 ने टॉप-5 में जगह बनाई। टॉप-3 आईफोन मॉडल्स ने ऐपल की कुल बिक्री का 41 प्रतिशत हिस्सा जुटाया। रिसर्च की मानें तो 5G अपग्रेड की जरूरत के चलते ज्यादा यूजर्स ने आईफोन 12 सीरीज के डिवाइसेज खरीदे।