
शाओमी की वैलेंटाइन्स डे सेल शुरू, वियरेबल्स पर बड़ा डिस्काउंट
क्या है खबर?
वैलेंटाइन्स वीक चल रहा है और ढेरों युवा अपने स्पेशल पार्टनर के लिए गिफ्ट्स खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। इस मौके पर शाओमी खास सेल लेकर आई है।
शाओमी की वैलेंटाइन्स डे सेल लाइव हो चुकी है और इस दौरान कई शाओमी प्रोडक्ट्स पर बड़ी छूट और ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
यह सेल शाओमी इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट www.mi.com पर शुरू हो चुकी है और हम बेस्ट ऑफर्स आपके लिए चुनकर लाए हैं।
वियरेबल्स
Mi वॉच रिवॉल्व पर बड़ी छूट
सेल के दौरान वियरेबल्स, ऑडियो डिवाइसेज, स्मार्ट टीवी और स्मार्ट IoT डिवाइसेज पर छूट मिल रही है।
हालांकि, सेल में कंपनी के स्मार्टफोन्स पर अलग से कोई छूट नहीं दी गई है।
शाओमी Mi वॉच रिवॉल्व को इस सेल में 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 10,999 रुपये है।
वहीं, बजट प्राइस पर फिटनेस बैंड खरीदना चाहें तो 200 रुपये की छूट के साथ कंपनी का रेडमी बैंड 1,399 रुपये में मिल रहा है।
टीवी
स्मार्ट टीवी खरीदने का अच्छा मौका
Mi TV ने भारत में तीन साल पूरे कर लिए हैं और इनपर ऑफर्स मिल रहे हैं।
43 इंच डिस्प्ले के साथ आने वाले Mi TV 4A प्रो और Mi TV 4X को आप क्रम से 23,999 रुपये और 27,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
वहीं, 50 इंच डिस्प्ले वाले Mi TV 4X की कीमत सेल में 33,999 रुपये रखी गई है।
32 इंच स्क्रीन साइज के साथ Mi TV हॉरिजन एडिशन को आप 15,499 रुपये में खरीद सकते हैं।
अप्लायंसेज
एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर ऑफर्स
शाओमी ने Mi स्मार्ट वॉटर प्यूरीफायर (RO+UV) पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दिया है और इसे सेल में 10,999 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इसी तरह Mi एयर प्यूरीफायर 3 को आप 1,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं।
सेल में Mi बियर्ड ट्रिमर 1C केवल 899 रुपये में मिल रहा है।
रेडमी पावर बैंक पर 200 रुपये का प्राइस कट दिया गया है और इसे 1,199 रुपये में खरीदा जा सकता है।
ऑडियो
डिस्काउंट पर खरीदें ऑडियो प्रोडक्ट्स
नया ऑडियो डिवाइस खरीदना चाहें तो Mi ट्रू वायरलेस इयरफोन्स 2 की कीमत सेल में 2,999 रुपये रखी गई है।
वहीं, Mi ट्रू वायरलेस इयरफोन्स 2C को आप 2,199 रुपये में खरीद पाएंगे।
Mi ड्यूल ड्राइवर इन-इयर इयरफोन्स को केवल 699 रुपये में खरीदा जा सकता है।
कंपनी Mi TV स्टिक और Mi बॉक्स 4K पर भी छूट दे रही है और इन्हें आप क्रम से 2,299 और 3,299 रुपये में खरीद पाएंगे।
जानकारी
स्ट्रीमिंग प्लान्स पर भी छूट
शाओमी वैलेंटाइन्स डे सेल के दौरान सोनी लिव के एनुअल पैक पर 25 प्रतिशत, इरॉस नाउ और होइचोई पर 50 प्रतिशत, हंगामा प्ले पर 50 प्रतिशत, एपिक ऑन प्लान्स पर 35 प्रतिशत और डोक्यूबे प्लान्स पर 33 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है।